आगरा: ताज नगरी में चुनाव प्रचार के दौरान सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने आचार संहिता का उल्लंघन किया. आगरा की 9 विधानसभाओं की बात करें तो आचार संहिता उल्लंघन के 25 मुकदमे दर्ज हुए हैं, जिसमें बाह विधानसभा में आचार संहिता उल्लंघन के सबसे ज्यादा 13 मुकदमे दर्ज हैं. इसमें सर्वाधिक मुकदमे बाह विधानसभा से समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा के खिलाफ सात मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, जिले में आगरा उत्तर विधानसभा ऐसी रही. जिसमें किसी भी दल के प्रत्याशी ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया.
यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आगरा की नौ विधानसभा सीट पर 10 फरवरी को मतदान हुआ था. जिले की सभी नौ विधानसभाओं के 107 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद है. प्रत्याशियों की किस्मत का ताला आगामी 10 मार्च को खुलेगा. एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि जिले की आठ विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 25 मुकदमे दर्ज हुए हैं. अब इन मुकदमों में स्थानीय पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई करेगी. जिले की आगरा उत्तर विधानसभा में एक भी आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा नहीं लिखा गया है.
इसे भी पढ़ें - UP Assembly Election 2022: जानें कितने पढ़े-लिखे हैं दूसरे चरण के प्रत्याशी
बाह विधानसभा
बाह विधानसभा में सबसे ज्यादा आचार्य चार संहिता उल्लंघन के मुकदमे सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा और उनके समर्थकों के खिलाफ सात दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही सपा जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक जितेंद्र वर्मा के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं. यह मुकदमे बाह, जैतपुर, पिनाहट और चित्रहाट थाने में दर्ज हुए हैं. बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा और उसके समर्थकों पर बाह और जैतपुर थाना में दर्ज हुआ था. भाजपा प्रत्याशी रानी पक्षालिका सिंह और उनके समर्थकों पर बाह थाने में एक मुकदमा दर्ज है. इसके साथ ही पूर्व ब्लॉक सुग्रीव सिंह चौहान व समर्थकों पर भी पिनाहट थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया है.
फतेहाबाद विधानसभा
फतेहाबाद विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक छोटे लाल वर्मा उनके समर्थकों पर फतेहाबाद थाने में मुकदमा आचार संहिता उल्लंघन का दर्ज है. बसपा प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह व उनके समर्थकों के खिलाफ इरादत नगर और शमशाबाद थाने में आचार संहिता उल्लंघन का एक-एक मुकदमा दर्ज है. सपा प्रत्याशी रूपाली दीक्षित और उसके समर्थकों के खिलाफ भी शमशाबाद थाने में एक मुकदमा दर्ज है.
खेरागढ़ विधानसभा
खेरागढ़ विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार और उनके समर्थकों पर एक मुकदमा दर्ज है.
एत्मादपुर विधानसभा
भाजपा कार्यकर्ता यतेंद्र चौधरी के खिलाफ बिना अनुमति के सभा करने का एक मुकदमा दर्ज है.
फतेहपुर सीकरी विधानसभा
टिकट न मिलने पर भाजपा के पूर्व पदाधिकारी जितेंद्र फौजदार उनके समर्थकों ने बिना अनुमति के सभा की थी. इसका भी मुकदमा दर्ज है.
आगरा ग्रामीण विधानसभा
सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी महेश कुमार जाटव और समर्थकों के खिलाफ मालपुरा व कागारोल थाना में एक-एक मुकदमा दर्ज है.
आगरा दक्षिण विधानसभा
बसपा सुप्रीमो मायावती की 2 फरवरी को कोठी मीना बाजार मैदान पर हुई सभा में निर्धारित संख्या से ज्यादा भीड़ जुटने पर बसपा जिलाध्यक्ष धीरज बघेल और समर्थकों के खिलाफ शाहगंज थाने में एक मुकदमा हुआ है.
आगरा छावनी विधानसभा
राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा दल की ओर से ईदगाह मैदान पर बिना अनुमति के सभा की गई थी. जिसका मुकदमा रखा हुआ थाने में दर्ज है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप