आगरा: मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्टमागीन बाटुल्गा शनिवार दोपहर अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ आगरा पहुंचे. राष्ट्रपति खल्टमागीन बाटुल्गा गोल्फ कार्ट में सवार होकर पर्यटन राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी, प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ ताज का दीदार करने पहुंचे. राष्ट्रपति के ताज का दीदार करते समय रिमझिम बारिश शुरू हो गई. जिसके बीच मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्टमागीन बाटुल्गा और उनके साथ प्रतिनिधि मंडल ने ताज का दीदार किया.ताज को देखकर सभी एक पल के लिए खो गए. प्रतिनिधिमंडल नेताज महल परिसर में खूब फोटो सेशन भी कराया.
पढ़ें: मंगोलिया के राष्ट्रपति कल करेंगे ताज का दीदार, दो घंटे आम पर्यटकों को नहीं मिलेगा प्रवेश
मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्टमागीन बाटुल्गा ने ताज का किया दीदार
शिल्पग्राम में प्रदेश के पर्यटन राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने राष्ट्रपति बाटुल्गा का स्वागत किया. पर्यटन राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी पुलिस और प्रशासन अधिकारियों के साथ के राष्ट्रपति बाटुल्गा को ताज का दीदार कराने के लिए ताजमहल परिसर में रुके. जब मंगोलिया के राष्ट्रपति और प्रतिनिधिमंडल आगरा आया, उस समय रिमझिम फुहार पड़ रही थी. काफी समय तक सभी लोग ताज परिसर केरॉयल गेट पर खड़े रहे, फिर रिमझिम फुहारों में उन्होंने ताजमजल की खूबसूरती का दीदार किया.
राष्ट्रपति ने परिवार के साथ किया फोटो सेशन
वहीं राष्ट्रपति खल्टमागीन बाटुल्गा ताजमहल के अंदर करीब 45 मिनट तक रहे. इस दौरान बेटी और पत्नी के साथ फोटो फोटो सेशन भी कराया. ताज महल की नक्काशी और इतिहास की जानकारी ली. इसके बाद एक होटल में लंच करने के बाद खेरिया एयरपोर्ट से अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो गए.