ETV Bharat / state

ताज के दीदार को पहुंचे मंगोलिया के राष्‍ट्रपति, पर्यटन राज्‍यमंत्री ने किया स्‍वागत - mongolian president khaltmaagiin battulga

मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्टमागीन बाटुल्गा ने परिवार संग ताजमहल का दीदार किया. राष्ट्रपति के साथ 100 लोगों का प्रतिनिधिमंडल भी था. राष्ट्रपति ने परिवार संग फोटो भी खिंचाया. राष्ट्रपति के साथ यूपी के पर्यटन राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी भी साथ रहे.

मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्टमागीन बाटुल्गा ने ताज का किया दीदार
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 8:21 PM IST

आगरा: मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्टमागीन बाटुल्गा शनिवार दोपहर अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ आगरा पहुंचे. राष्ट्रपति खल्टमागीन बाटुल्गा गोल्फ कार्ट में सवार होकर पर्यटन राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी, प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ ताज का दीदार करने पहुंचे. राष्ट्रपति के ताज का दीदार करते समय रिमझिम बारिश शुरू हो गई. जिसके बीच मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्टमागीन बाटुल्गा और उनके साथ प्रतिनिधि मंडल ने ताज का दीदार किया.ताज को देखकर सभी एक पल के लिए खो गए. प्रतिनिधिमंडल नेताज महल परिसर में खूब फोटो सेशन भी कराया.

मंगोलिया के राष्ट्रपति ने परिवार संग देखा ताज.

पढ़ें: मंगोलिया के राष्ट्रपति कल करेंगे ताज का दीदार, दो घंटे आम पर्यटकों को नहीं मिलेगा प्रवेश


मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्टमागीन बाटुल्गा ने ताज का किया दीदार
शिल्पग्राम में प्रदेश के पर्यटन राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने राष्ट्रपति बाटुल्गा का स्वागत किया. पर्यटन राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी पुलिस और प्रशासन अधिकारियों के साथ के राष्ट्रपति बाटुल्गा को ताज का दीदार कराने के लिए ताजमहल परिसर में रुके. जब मंगोलिया के राष्ट्रपति और प्रतिनिधिमंडल आगरा आया, उस समय रिमझिम फुहार पड़ रही थी. काफी समय तक सभी लोग ताज परिसर केरॉयल गेट पर खड़े रहे, फिर रिमझिम फुहारों में उन्होंने ताजमजल की खूबसूरती का दीदार किया.

राष्ट्रपति ने परिवार के साथ किया फोटो सेशन
वहीं राष्ट्रपति खल्टमागीन बाटुल्गा ताजमहल के अंदर करीब 45 मिनट तक रहे. इस दौरान बेटी और पत्नी के साथ फोटो फोटो सेशन भी कराया. ताज महल की नक्काशी और इतिहास की जानकारी ली. इसके बाद एक होटल में लंच करने के बाद खेरिया एयरपोर्ट से अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो गए.

आगरा: मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्टमागीन बाटुल्गा शनिवार दोपहर अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ आगरा पहुंचे. राष्ट्रपति खल्टमागीन बाटुल्गा गोल्फ कार्ट में सवार होकर पर्यटन राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी, प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ ताज का दीदार करने पहुंचे. राष्ट्रपति के ताज का दीदार करते समय रिमझिम बारिश शुरू हो गई. जिसके बीच मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्टमागीन बाटुल्गा और उनके साथ प्रतिनिधि मंडल ने ताज का दीदार किया.ताज को देखकर सभी एक पल के लिए खो गए. प्रतिनिधिमंडल नेताज महल परिसर में खूब फोटो सेशन भी कराया.

मंगोलिया के राष्ट्रपति ने परिवार संग देखा ताज.

पढ़ें: मंगोलिया के राष्ट्रपति कल करेंगे ताज का दीदार, दो घंटे आम पर्यटकों को नहीं मिलेगा प्रवेश


मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्टमागीन बाटुल्गा ने ताज का किया दीदार
शिल्पग्राम में प्रदेश के पर्यटन राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने राष्ट्रपति बाटुल्गा का स्वागत किया. पर्यटन राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी पुलिस और प्रशासन अधिकारियों के साथ के राष्ट्रपति बाटुल्गा को ताज का दीदार कराने के लिए ताजमहल परिसर में रुके. जब मंगोलिया के राष्ट्रपति और प्रतिनिधिमंडल आगरा आया, उस समय रिमझिम फुहार पड़ रही थी. काफी समय तक सभी लोग ताज परिसर केरॉयल गेट पर खड़े रहे, फिर रिमझिम फुहारों में उन्होंने ताजमजल की खूबसूरती का दीदार किया.

राष्ट्रपति ने परिवार के साथ किया फोटो सेशन
वहीं राष्ट्रपति खल्टमागीन बाटुल्गा ताजमहल के अंदर करीब 45 मिनट तक रहे. इस दौरान बेटी और पत्नी के साथ फोटो फोटो सेशन भी कराया. ताज महल की नक्काशी और इतिहास की जानकारी ली. इसके बाद एक होटल में लंच करने के बाद खेरिया एयरपोर्ट से अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो गए.

Intro:आगरा.
मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्टमागीन बाटुल्गा शनिवार दोपहर आगरा पहुंचे. दिल्ली से यमुना एकसप्रेसवे से राष्ट्रपति और उनके साथ आया प्रतिनिधि मंडल ताजनगरी में शिल्पग्राम पहुंचा. यहां से गोल्फ कार्ट में सवार होकर पर्यटन राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी, प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ ताज का दीदार करने पहुंचे. इस समय मौसम खुशनुमा हो गया. रिमझिम फुहारों के बीच मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्टमागीन बाटुल्गा और उनके साथ प्रतिनिधि मंडल ने ताज का दीदार किया. ताज को देखकर सभी एक पल के लिए खो गए. सभी ने ताज महल परिसर में खूब फोटो सेशन कराया. ताज महल की इतिहास और पच्चीकारी की सराहना की.Body:शिल्पग्राम में प्रदेश के पर्यटन राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी राष्ट्रपति बाटुल्गा का स्वागत किया. पर्यटन राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी पुलिस और प्रशासन अधिकारियों के साथ के राष्ट्रपति बाटुल्गा को ताज का दीदार कराने के लिए ताजमहल परिसर में रुके. जब मंगोलिया के राष्ट्रपति और प्रतिनिधिमंडल आगरा आया, उस समय रिमझिम फुहार पड़ रही थी. मगर जिस वक्त मंगोलिया के राष्ट्रपति ताजमहल के अंदर थे, तभी झमाझम बारिश शुरू हो गयी. काफी समय तक सभी ताज परिसर में रॉयल गेट पर खड़े रहे, फिर रिमझिम फुहारों में उन्होंने ताजमजल की खूबसूरती का दीदार किया. ताजमहल के अंदर करीब 45 मिनट तक रहे. इस दौरान बेटी और पत्नी के साथ फोटो फोटो सेशन भी कराया. ताज महल की नक्काशी और इतिहास की जानकारी ली. इसके बाद एक होटल में लंच करने के बाद खेरिया एयरपोर्ट से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए. Conclusion:राष्ट्रपति बाटुल्गा के साथ 100 का एक डेलिगेशन साथ आया था. सभी बारिश में धूले और दमकते ताज का दीदार करके मंत्रमुग्ध हो गए. सभी के मुंह से यही निकला, वाह! ताज. वंडरफुल ताज और ब्यूटीफुल ताज.

.......
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.