ETV Bharat / state

पूर्व विधायक के नाम से फेसबुक पर बनाई फर्जी आईडी, परिचितों से मांगी मदद

पूर्व विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह के नाम से फर्जी फेसबुक आई़डी बनाकर परिचितों से मदद मांगने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

former mla dr dharampal singh
पूर्व विधायक डाॅ धर्मपाल सिंह.
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 11:48 PM IST

आगरा : साइबर क्रिमिनल ने एसएसपी, डिप्टी एसपी और विधायक के बाद अब पूर्व विधायक डाॅ. धर्मपाल सिंह के नाम से फेक फेसबुक आईडी बना डाली. फर्जी फेसबुक आईडी से साइबर क्रिमिनल ने उनके परिचितों से मदद के नाम पर रुपये मांगे हैं. जब एक परिचित ने पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह को फोन किया तो उन्हें साइबर क्रिमिनल की करतूत मालूम हुई. उन्होंने अपने परिचितों से अपील की है कि कोई भी मेरे से नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाले को मांगने पर रुपये न भेजें. वह ठग है. वहीं, इस बारे में पूर्व विधायक ने हरिपर्वत थाना में तहरीर भी दी है. जिस पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

दो बार विधायक रह चुके हैं धर्मपाल सिंह

डॉ. धर्मपाल सिंह आगरा में दो बार विधायक रहे हैं. उनके नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई गई है, जिस पर पूर्व विधायक का फोटो भी लगा है. पूर्व विधायक को मंगलवार को एक परिचित ने फर्जी फेसबुक आईडी की जानकारी दी थी. साइबर ठग ने परिचितों को मैसेंजर से मैसेज करके रुपयों की मांग की थी.

परिचितों को दिया था पेटीएम नंबर

डाॅ. धर्मपाल सिंह का कहना है कि साइबर क्रिमिनल ने उनके परिचितों को पेटीएम नंबर भी दे दिया था, जिसमें रुपये देने पर कुछ देर बाद रकम लौटाने की बात कही थी. पूर्व विधायक डाॅ. धर्मपाल सिंह की शिकायत पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. थाना हरीपर्वत के प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल का कहना है कि इस मामले में साइबर सेल को जांच सौंपी गई है.

सांसद और एसएसपी बने साइबर क्राइम का शिकार

साइबर क्रिमिनल लगातार आगरा की जनता ही नहीं, विधायक, सांसद और पुलिस अधिकारियों तक के नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाकर साइबर ठगी कर चुके हैं. एसएसपी बबलू कुमार के नाम और फोटो लगाकर फर्जी आईडी बनाई गई थी. सांसद राजकुमार चाहर के नाम से भी दो बार फर्जी आईडी बनाकर रुपयों की मांग की जा चुकी है. तत्कालीन सीओ मोहसिन खान की भी फर्जी आईडी बनाई गई थी. पुलिस ने जांच के बाद आईडी बंद करा दीं.

आगरा : साइबर क्रिमिनल ने एसएसपी, डिप्टी एसपी और विधायक के बाद अब पूर्व विधायक डाॅ. धर्मपाल सिंह के नाम से फेक फेसबुक आईडी बना डाली. फर्जी फेसबुक आईडी से साइबर क्रिमिनल ने उनके परिचितों से मदद के नाम पर रुपये मांगे हैं. जब एक परिचित ने पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह को फोन किया तो उन्हें साइबर क्रिमिनल की करतूत मालूम हुई. उन्होंने अपने परिचितों से अपील की है कि कोई भी मेरे से नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाले को मांगने पर रुपये न भेजें. वह ठग है. वहीं, इस बारे में पूर्व विधायक ने हरिपर्वत थाना में तहरीर भी दी है. जिस पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

दो बार विधायक रह चुके हैं धर्मपाल सिंह

डॉ. धर्मपाल सिंह आगरा में दो बार विधायक रहे हैं. उनके नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई गई है, जिस पर पूर्व विधायक का फोटो भी लगा है. पूर्व विधायक को मंगलवार को एक परिचित ने फर्जी फेसबुक आईडी की जानकारी दी थी. साइबर ठग ने परिचितों को मैसेंजर से मैसेज करके रुपयों की मांग की थी.

परिचितों को दिया था पेटीएम नंबर

डाॅ. धर्मपाल सिंह का कहना है कि साइबर क्रिमिनल ने उनके परिचितों को पेटीएम नंबर भी दे दिया था, जिसमें रुपये देने पर कुछ देर बाद रकम लौटाने की बात कही थी. पूर्व विधायक डाॅ. धर्मपाल सिंह की शिकायत पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. थाना हरीपर्वत के प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल का कहना है कि इस मामले में साइबर सेल को जांच सौंपी गई है.

सांसद और एसएसपी बने साइबर क्राइम का शिकार

साइबर क्रिमिनल लगातार आगरा की जनता ही नहीं, विधायक, सांसद और पुलिस अधिकारियों तक के नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाकर साइबर ठगी कर चुके हैं. एसएसपी बबलू कुमार के नाम और फोटो लगाकर फर्जी आईडी बनाई गई थी. सांसद राजकुमार चाहर के नाम से भी दो बार फर्जी आईडी बनाकर रुपयों की मांग की जा चुकी है. तत्कालीन सीओ मोहसिन खान की भी फर्जी आईडी बनाई गई थी. पुलिस ने जांच के बाद आईडी बंद करा दीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.