ETV Bharat / state

पाक की जीत पर जश्न मनाने वाले कश्मीरी छात्रों के मोबाइल भेजे गए फॉरेंसिक लैब - आगरा

दुबई में चल रहे टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान को मिली जीत पर जश्न मनाने को लेकर जेल गए कश्मीरी छात्रों के मोबाइल की जांच साइबर फॉरेंसिक लैब करेगी. इस मामले में पत्र लिखकर रिपोर्ट भी जल्द भेजने की मांग की गई है. साइबर फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट से यह पता चलेगा कि, किन किन लोगों को कश्मीरी छात्रों ने पाक की ​जीत पर जश्न बनाने के फोटो और स्टेटस शेयर किया था.

मोबाइल भेजे गए साइबर फॉरेंसिक लैब
मोबाइल भेजे गए साइबर फॉरेंसिक लैब
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 11:02 AM IST

आगरा: दुबई में चल रहे टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप में पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने को लेकर जेल गए कश्मीरी छात्रों के मोबाइल की जांच साइबर फॉरेंसिक लैब करेगी. पुलिस अब इस मामले में चार्जशीट से पहले सबूतों का पुलंदा बना रही है. इसमें उन इंजी​नियरिंग छात्रों के बयान भी शामिल किए गए जा रहे हैं, जिन्होंने भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को पाक की जीत पर जश्न के व्हाट्सएप स्टेटस के स्क्रीन शाट और अन्य जानकारियां दी थीं. जिससे पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल न उठें.

सीओ लोहामंडी सौरभ सिंह ने बताया कि, इस मामले में चार्जशीट के लिए पुलिस टीम ने तमाम सबूत जुटाए हैं. टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप में पाकिस्तान की जीत के बाद कश्मीरी छात्रों ने व्हाट्सएप स्टेटस के साथ ही अपलोड किए गए वीडियो, कमेंट और व्हाट्सएप स्टेटस के स्क्रीन शॉट की एक सीडी तैयार की है. यह सभी साइबर फॉरेंसिक लैब भी भेजे गए हैं. इसकी की रिपोर्ट आने का इंतजार है.

मोबाइल भेजे गए साइबर फॉरेंसिक लैब
मोबाइल भेजे गए साइबर फॉरेंसिक लैब

सौरभ सिंह ने कहा कि रिपोर्ट में यह पता चलेगा कि, देश विरोधी व्हाट्सएप स्टेटस और कमेंट को किन-किन मोबाइल नंबर का उपयोग और किन-किन मोबाइल नंबर पर शेयर किया गया था. छानबीन में फेसबुक पर भी देश विरोधी और पाकिस्तान के पक्ष में बहुत कुछ लिखा गया था. इसको लेकर ही व्हाट्सएप और फेसबुक से भी चैटिंग और शेयरिंग की डिटेल्स मांगी है. क्योंकि, इन रिपोर्ट को चार्जशीट में शामिल किया जाएगा.



जेएंडके स्टूडेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी नासिर का कहना है कि, आगरा में जेल गए कश्मीरी छात्रों का केस मथुरा के अधिवक्ता मुधनव दत्त चतुर्वेदी लड़ रहे हैं. उन्होंने इस केस को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर कर के इस केस को आगरा कोर्ट से मथुरा या अलीगढ़ केस में ट्रांसफर करने की मांग की है.

यह था मामला

बता दें कि गत 24 अक्टूबर 2021 को दुबई में हुए टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत पर जीत का बिचपुरी स्थिति आरबीएस कालेज में अध्ययनरत कश्मीरी छात्र अरशीद यूसुफ, इनयात अल्ताफ शेख और सोकत अहमद गनी ने 24 अक्टूबर की रात रात जश्न मनाया था. कश्मीरी छात्रों ने जश्न का व्हाट्सएप स्टेटस भी लगाया था. जो वायरल हो गया.

यह भी पढ़ें- बनारसी दीदी: बाबा तो धोखा दे देहलन, अब भईया जी से ही भरोसा बा...आखिर ऐसा क्यों बोले बनारस वाले

इस पर भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित की तहरीर पर जगदीशपुरा पुलिस ने कश्मीरी छात्र अरशीद यूसुफ, इनयात अल्ताफ शेख और सोकत अहमद गनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. जगदीशपुरा पुलिस ने तीनों आरोपी कश्मीरी छात्रों को 28 अक्टूबर को जेल भेज दिया. सीएम योगी के आदेश पर पुलिस ने देशद्रोह की धारा भी छात्रों पर लगाई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: दुबई में चल रहे टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप में पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने को लेकर जेल गए कश्मीरी छात्रों के मोबाइल की जांच साइबर फॉरेंसिक लैब करेगी. पुलिस अब इस मामले में चार्जशीट से पहले सबूतों का पुलंदा बना रही है. इसमें उन इंजी​नियरिंग छात्रों के बयान भी शामिल किए गए जा रहे हैं, जिन्होंने भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को पाक की जीत पर जश्न के व्हाट्सएप स्टेटस के स्क्रीन शाट और अन्य जानकारियां दी थीं. जिससे पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल न उठें.

सीओ लोहामंडी सौरभ सिंह ने बताया कि, इस मामले में चार्जशीट के लिए पुलिस टीम ने तमाम सबूत जुटाए हैं. टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप में पाकिस्तान की जीत के बाद कश्मीरी छात्रों ने व्हाट्सएप स्टेटस के साथ ही अपलोड किए गए वीडियो, कमेंट और व्हाट्सएप स्टेटस के स्क्रीन शॉट की एक सीडी तैयार की है. यह सभी साइबर फॉरेंसिक लैब भी भेजे गए हैं. इसकी की रिपोर्ट आने का इंतजार है.

मोबाइल भेजे गए साइबर फॉरेंसिक लैब
मोबाइल भेजे गए साइबर फॉरेंसिक लैब

सौरभ सिंह ने कहा कि रिपोर्ट में यह पता चलेगा कि, देश विरोधी व्हाट्सएप स्टेटस और कमेंट को किन-किन मोबाइल नंबर का उपयोग और किन-किन मोबाइल नंबर पर शेयर किया गया था. छानबीन में फेसबुक पर भी देश विरोधी और पाकिस्तान के पक्ष में बहुत कुछ लिखा गया था. इसको लेकर ही व्हाट्सएप और फेसबुक से भी चैटिंग और शेयरिंग की डिटेल्स मांगी है. क्योंकि, इन रिपोर्ट को चार्जशीट में शामिल किया जाएगा.



जेएंडके स्टूडेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी नासिर का कहना है कि, आगरा में जेल गए कश्मीरी छात्रों का केस मथुरा के अधिवक्ता मुधनव दत्त चतुर्वेदी लड़ रहे हैं. उन्होंने इस केस को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर कर के इस केस को आगरा कोर्ट से मथुरा या अलीगढ़ केस में ट्रांसफर करने की मांग की है.

यह था मामला

बता दें कि गत 24 अक्टूबर 2021 को दुबई में हुए टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत पर जीत का बिचपुरी स्थिति आरबीएस कालेज में अध्ययनरत कश्मीरी छात्र अरशीद यूसुफ, इनयात अल्ताफ शेख और सोकत अहमद गनी ने 24 अक्टूबर की रात रात जश्न मनाया था. कश्मीरी छात्रों ने जश्न का व्हाट्सएप स्टेटस भी लगाया था. जो वायरल हो गया.

यह भी पढ़ें- बनारसी दीदी: बाबा तो धोखा दे देहलन, अब भईया जी से ही भरोसा बा...आखिर ऐसा क्यों बोले बनारस वाले

इस पर भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित की तहरीर पर जगदीशपुरा पुलिस ने कश्मीरी छात्र अरशीद यूसुफ, इनयात अल्ताफ शेख और सोकत अहमद गनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. जगदीशपुरा पुलिस ने तीनों आरोपी कश्मीरी छात्रों को 28 अक्टूबर को जेल भेज दिया. सीएम योगी के आदेश पर पुलिस ने देशद्रोह की धारा भी छात्रों पर लगाई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.