ETV Bharat / state

MLC Election : मतगणना के हर राउंड में ऊपर-नीचे होती रही धड़कन, भाजपा प्रत्याशी की जीत लगभग तय - सपा प्रत्याशी डॉ. असीम यादव की हार तय

एमएलसी चुनाव के परिणाम पर तमाम नजरें टकटकी लगाकर टिकी हुई हैं. प्रदेश के आगरा जिले में तो हर राउंड के साथ सांसें ऊपर-नीचे होती रहीं. शुरू में सपा प्रत्याशी आगे चल रहे थे लेकिन अंत में भाजपा प्रत्याशी ने बड़ी बढ़त बना ली. अब उनकी जीत तय दिखाई दे रही है.

भाजपा खेमा
भाजपा खेमा
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 7:46 AM IST

आगराः आगरा खंड स्नातक विधान परिषद (एमएलसी) मतगणना के हर राउंड के परिणाम से सपाई खेमे की धड़कन ऊपर-नीचे होती रहीं. सपा प्रत्याशी डॉ. असीम यादव पांचवें राउंड में पिछड़े तो फिर उबर नहीं पाए. छठवें राउंड में भाजपा के प्रत्याशी मानवेंद्र प्रताप सिंह से 2677 वोट से पीछे हो गए. सातवें राउंड में यह अंतर 3818 हो गया और आठवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी मानवेन्द्र प्रताप सिंह की बढ़त 3611 रह गई है. अभी नौवें राउंड की मतगणना जारी है. इस दौरान हर राउंड में सपाइयों की धड़कनें बढ़ रही हैं, क्योंकि सपा की झोली में पहले यह सीट थी. वहीं, बढ़त का अंतर देखने के बाद भाजपा प्रत्याशी जीत तय दिख रही है.

बढ़ते रहे राउंड, बदलता रहा दृश्य
फिरोजाबाद रोड स्थित मंडी समिति में एमएलसी स्नातक आगरा खंड की मतगणना जारी है. भाजपा के मानवेंद्र प्रताप सिंह पांचवें राउंड में सपा के डॉ. असीम यादव से 2,983 वोटों से आगे निकल गए, जबकि चौथे राउंड में सपा के असीम यादव, मानवेंद्र सिंह से 712 मतों से आगे थे. पांचवें राउंड में मानवेंद्र प्रताप सिंह को 21,228 वोट मिले, जबकि असीम यादव को 18,245 वोट मिले. निर्दलीय प्रत्याशी हरिकिशन तिवारी को 15,065 वोट मिले. पांचवें राउंड तक 70,031 वोटों की गिनती हो चुकी थी. चौथे राउंड में सपा के डॉ. असीम यादव को 15,539 वोट मिले थे. जबकि भाजपा के मानवेंद्र प्रताप सिंह को 14,827 वोट मिले थे. हरिकिशोर तिवारी को 13,824 वोट मिले थे.

छठवें चरण में 2677 मतों की बढ़त
छठे राउंड की मतगणना में भाजपा के मानवेन्द्र की बढ़त बरकरार रही. भाजपा के मानवेंद्र प्रताप सिंह को 25907 मत मिले. सपा के डॉ. असीम यादव को 23230 वोट मिले. इंजीनियर हरि किशोर तिवारी को 16780 वोट मिले.

सातवें चरण में 3818 मतों की बढ़त
सातवें राउंड की मतगणना में भी भाजपा के डॉ. मानवेंद्र प्रताप की बढ़त बरकरार रही. मानवेंद्र प्रताप सिंह के सातवें चरण में कुल वोट 31062 हो गए. वहीं, सपा के असीम यादव के कुल वोट 27244 हो गए. इस तरह भाजपा के मानवेंद्र प्रताप सिंह को 3818 मतों की बढ़त हो गई.

आठवें राउंड में 3611 मतों की बढ़त
मानवेंद्र प्रताप सिंह के आठवें राउंड में कुल वोट 35557 हो गए. वहीं, सपा के डॉ. असीम यादव को कुल वोट 31946 हो गए. अब तक आठवें राउंड में 111973 वोट की गिनती हो चुकी थी.

सपा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी
पिछले एमएलसी स्नातक चुनाव में सपा के डॉ. असीम यादव विजयी रहे थे. उन्हें 40,748 वोट मिले थे. जबकि, दूसरे नंबर पर डॉ. ज्ञान प्रकाश गुप्ता रहे थे. उन्हें 31,329 वोट मिले थे. इस बार भी डॉ. असीम यादव भाजपा प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. इस चुनाव में सपा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.

आगराः आगरा खंड स्नातक विधान परिषद (एमएलसी) मतगणना के हर राउंड के परिणाम से सपाई खेमे की धड़कन ऊपर-नीचे होती रहीं. सपा प्रत्याशी डॉ. असीम यादव पांचवें राउंड में पिछड़े तो फिर उबर नहीं पाए. छठवें राउंड में भाजपा के प्रत्याशी मानवेंद्र प्रताप सिंह से 2677 वोट से पीछे हो गए. सातवें राउंड में यह अंतर 3818 हो गया और आठवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी मानवेन्द्र प्रताप सिंह की बढ़त 3611 रह गई है. अभी नौवें राउंड की मतगणना जारी है. इस दौरान हर राउंड में सपाइयों की धड़कनें बढ़ रही हैं, क्योंकि सपा की झोली में पहले यह सीट थी. वहीं, बढ़त का अंतर देखने के बाद भाजपा प्रत्याशी जीत तय दिख रही है.

बढ़ते रहे राउंड, बदलता रहा दृश्य
फिरोजाबाद रोड स्थित मंडी समिति में एमएलसी स्नातक आगरा खंड की मतगणना जारी है. भाजपा के मानवेंद्र प्रताप सिंह पांचवें राउंड में सपा के डॉ. असीम यादव से 2,983 वोटों से आगे निकल गए, जबकि चौथे राउंड में सपा के असीम यादव, मानवेंद्र सिंह से 712 मतों से आगे थे. पांचवें राउंड में मानवेंद्र प्रताप सिंह को 21,228 वोट मिले, जबकि असीम यादव को 18,245 वोट मिले. निर्दलीय प्रत्याशी हरिकिशन तिवारी को 15,065 वोट मिले. पांचवें राउंड तक 70,031 वोटों की गिनती हो चुकी थी. चौथे राउंड में सपा के डॉ. असीम यादव को 15,539 वोट मिले थे. जबकि भाजपा के मानवेंद्र प्रताप सिंह को 14,827 वोट मिले थे. हरिकिशोर तिवारी को 13,824 वोट मिले थे.

छठवें चरण में 2677 मतों की बढ़त
छठे राउंड की मतगणना में भाजपा के मानवेन्द्र की बढ़त बरकरार रही. भाजपा के मानवेंद्र प्रताप सिंह को 25907 मत मिले. सपा के डॉ. असीम यादव को 23230 वोट मिले. इंजीनियर हरि किशोर तिवारी को 16780 वोट मिले.

सातवें चरण में 3818 मतों की बढ़त
सातवें राउंड की मतगणना में भी भाजपा के डॉ. मानवेंद्र प्रताप की बढ़त बरकरार रही. मानवेंद्र प्रताप सिंह के सातवें चरण में कुल वोट 31062 हो गए. वहीं, सपा के असीम यादव के कुल वोट 27244 हो गए. इस तरह भाजपा के मानवेंद्र प्रताप सिंह को 3818 मतों की बढ़त हो गई.

आठवें राउंड में 3611 मतों की बढ़त
मानवेंद्र प्रताप सिंह के आठवें राउंड में कुल वोट 35557 हो गए. वहीं, सपा के डॉ. असीम यादव को कुल वोट 31946 हो गए. अब तक आठवें राउंड में 111973 वोट की गिनती हो चुकी थी.

सपा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी
पिछले एमएलसी स्नातक चुनाव में सपा के डॉ. असीम यादव विजयी रहे थे. उन्हें 40,748 वोट मिले थे. जबकि, दूसरे नंबर पर डॉ. ज्ञान प्रकाश गुप्ता रहे थे. उन्हें 31,329 वोट मिले थे. इस बार भी डॉ. असीम यादव भाजपा प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. इस चुनाव में सपा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.