आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज में तमाम राजनैतिक कोशिशों के बाद पास हुए सुपर स्पेशियलिटी सेंटर के प्रोजेक्ट को पूरा होने में अब चूहे बाधा बन रहे हैं. आगरा के विधायक ने रविवार को निरीक्षण के बाद ठेकेदार और एसएन प्रशासन से बात करके इस परेशानी का हल निकालने की बात कही है.
क्या है पूरा मामला-
- आगरा के दक्षिण विधान सभा के विधायक योगेंद्र उपाध्याय के प्रयासों के बाद सुपर स्पेशियलिटी सेंटर प्रोजेक्ट एसएन मेडिकल कालेज को दिया था.
- केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर 200 करोड़ की लागत का सुपर स्पेशियलिटी सेंटर प्रोजेक्ट एसएन मेडिकल कालेज को दिया था.
- निर्माण शुरू होने के बाद अगस्त 2020 तक बिल्डिंगों का काम पूर्ण हो जाना तय किया गया है.
- रविवार विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने काम का मुआयना करने गए तो कई खामियां पाई.
- काम देख रही पीएमसी एचएलएफ इंफ्राटेक के प्रोजेक्ट हेड ने विधायक से काम में शिथिलता का कारण बताया है.
- बिल्डिंग में लगने वाले सारे इक्यूपमेंट और मशीन विदेशों से इम्पोर्ट करके रखने के लिए जगह की व्यवस्था की जाए.
- इस संबंध में एसएन के डॉ. पी के माहेश्वरी का कहना था कि अभी अगर सामान यहां रखा गया तो चूहे उसे खराब कर देंगे.
- हमें नए की कीमत अदा करने के बाद भी मरम्मत किये हुए इक्यूपमेंट इस्तेमाल करने को मिलेंगे.
- विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने इसको संज्ञान में लेते हुए दोनों पक्षों से बैठकर बात करके कोई हल निकालने की बात कही है.