ETV Bharat / state

आगरा: विधायक की किट से हर जरूरतमंद के घर जल रहा चूल्हा

उत्तर प्रदेश के आगरा में विधायक रामप्रताप सिंह चौहान अनूठी पहल की है. इस पहल के तहत उन्होंने एक किट तैयार की है, जिसमें जरूरत का सामान है. इस किट को जरुरतमंदों को घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है.

kit is made for needy people
जरूरत सामानों का बनाया गया किट
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 12:53 PM IST

आगरा: कोरोना के कहर से देश में लॉकडाउन जारी किया गया है. ऐसे में रोज कमाने और खाने वाले लोगों के सामने खाने की मुश्किलें सामने आ खड़ी हुई हैं. दिहाड़ी मजदूर और गरीब तबके के लोगों के घर चूल्हा जले, इसको लेकर एत्मादपुर के विधायक ने एक पहल की है.

विधायक राम प्रताप सिंह हर जरूरतमंद के लिए एक 'विशेष किट ' तैयार करा रहे हैं. इस किट में आटा, दाल, चावल, तेल, आलू, चाय पत्ती, चीनी, साबुन और अन्य जरूरी सामान है. विधायक की पहल क्षेत्र में सराही जा रही है.

आगरा की एत्मादपुर विधानसभा के विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने राशन की एक किट बनाई है. इसमें घर की जरूरत का हर सामान रखा गया है और इस किट को गरीब तबकों के लोगों और जरूरतमन्दों को नि:शुल्क दिया जा रहा है. साथ ही विधानसभा क्षेत्र से जहां से भी कोई ऐसी सूचना आ रही है कि किसी के घर पर राशन नहीं है, वहां पर कार्यकर्ता राशन का सामान ले जाकर पहुंचा रहे हैं.

एत्मादपुर विधायक रामप्रताप सिंह चौहान का कहना है कि छह दिन से वह खाना बांट रहे हैं. अब जरूरतमंदों के लिए किट तैयार किया जा रहा है. किट तैयार करने में कई लोग कार्य कर रहे हैं. सभी लोग किट तैयार करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि सभी से लॉकडाउन का पालन करने की बात कही है और घरों से बाहर न निकलने की अपील की है. वहीं अगर किसी को समस्या है तो वह सीधे उन्हें फोन कर सकते हैं. उनकी समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा. जिले में अभी तक एक हजार परिवारों को मदद दी जा चुकी है.

आगरा: कोरोना के कहर से देश में लॉकडाउन जारी किया गया है. ऐसे में रोज कमाने और खाने वाले लोगों के सामने खाने की मुश्किलें सामने आ खड़ी हुई हैं. दिहाड़ी मजदूर और गरीब तबके के लोगों के घर चूल्हा जले, इसको लेकर एत्मादपुर के विधायक ने एक पहल की है.

विधायक राम प्रताप सिंह हर जरूरतमंद के लिए एक 'विशेष किट ' तैयार करा रहे हैं. इस किट में आटा, दाल, चावल, तेल, आलू, चाय पत्ती, चीनी, साबुन और अन्य जरूरी सामान है. विधायक की पहल क्षेत्र में सराही जा रही है.

आगरा की एत्मादपुर विधानसभा के विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने राशन की एक किट बनाई है. इसमें घर की जरूरत का हर सामान रखा गया है और इस किट को गरीब तबकों के लोगों और जरूरतमन्दों को नि:शुल्क दिया जा रहा है. साथ ही विधानसभा क्षेत्र से जहां से भी कोई ऐसी सूचना आ रही है कि किसी के घर पर राशन नहीं है, वहां पर कार्यकर्ता राशन का सामान ले जाकर पहुंचा रहे हैं.

एत्मादपुर विधायक रामप्रताप सिंह चौहान का कहना है कि छह दिन से वह खाना बांट रहे हैं. अब जरूरतमंदों के लिए किट तैयार किया जा रहा है. किट तैयार करने में कई लोग कार्य कर रहे हैं. सभी लोग किट तैयार करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि सभी से लॉकडाउन का पालन करने की बात कही है और घरों से बाहर न निकलने की अपील की है. वहीं अगर किसी को समस्या है तो वह सीधे उन्हें फोन कर सकते हैं. उनकी समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा. जिले में अभी तक एक हजार परिवारों को मदद दी जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.