ETV Bharat / state

आगरा: दिल्‍ली के एक होटल से मिला शाहगंज से लापता सर्राफा व्यापारी

author img

By

Published : Sep 6, 2020, 7:51 AM IST

आगरा जिले में दो सितंबर से लापता एक व्यापारी दिल्ली में मिला है. व्यापारी ने पुलिस को बताया कि कारोबार में लाखों रुपये फंसने से वह तनाव में आ गए थे. वहीं न्यू आगरा से लापता एक व्यापारी का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है.

दिल्ली से मिला लापता व्यापारी.
दिल्ली से मिला लापता व्यापारी.

आगरा: शनिवार शाम से लापता एक ऑनलाइन ट्रेडिंग व्यापारी को दिल्ली के एक होटल से बरामद किया गया. कारोबार में नुकसान होने के चलते तनाव में आकर व्यापारी ने घर छोड़ दिया था. वहीं न्यू आगरा से लापता एक सर्राफा व्यापारी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.

महत्वपूर्ण बातें-

  • लाखों रुपये डूबने से तनाव में था सर्राफा व्यापारी.
  • तीन दिन की खोजबीन के बाद दिल्ली से बरामद किया गया.

ऑनलाइन ट्रेडिंग का था कारोबार
मामला जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र का है. गजानन नगर निवासी 38 वर्षीय मोहम्मद शारिक चीनी का ऑनलाइन ट्रेडिंग कारोबार करते हैं. दो सितम्बर की सुबह साढ़े दस बजे मोहम्मद शारिक घर से बिजलीघर जाने के लिए बाइक से निकले. दोपहर 12:30 बजे शारिक की पत्नी अंजुम ने संपर्क किया तो शारिक का फोन स्विच ऑफ आ रहा था. इसके बाद से ही शारिक की तलाश शुरू की गई.

पत्नी और बच्चों से की बात
पुलिस और परिजन सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल की लोकेशन के जरिए शारिक की छानबीन में जुटे थे. शनिवार शाम शारिक ने पत्नी अंजुम से फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'वह दुखी हैं, इस समय दिल्ली में कनॉट पैलेस के एक होटल में हैं'. शाहगंज थाना इंस्पेक्टर सत्येंद्र राघव ने बताया कि लापता हुए व्यापारी शारिक को दिल्ली से बरामद कर लिया गया है.

बेसुराग है लापता सर्राफ
वहीं दयालबाग के अपर्णा रिवर व्यू अपार्टमेंट निवासी सर्राफा व्यापारी सौरभ गुप्ता (40 वर्ष) एक सितंबर को घर से किनारी बाजार गए थे. सौरभ गुप्ता अपने व्यापार में रकम फंसने के चलते तनाव में थे. इसके बाद सौरभ ने पत्नी राखी गुप्ता के मोबाइल पर मैसेज किया. उन्होंने लिखा कि 'मैं किसी काबिल नहीं हूं. अपना और बेटे तनय का ख्याल रखना. मेरे भाई और परिवार ने बहुत सपोर्ट किया. मैंने सब कुछ बर्बाद कर दिया, इसीलिए हमेशा के लिए जा रहा हूं.'

सौरभ का मैसेज पढ़ने के बाद परिवार में हड़कंप मच गया. पिछले 6 दिनों से सौरभ का फोन बंद आ रहा है. व्यापारी के भाई मयंक गुप्ता ने न्यू आगरा थाने में सौरभ की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस अभी भी सौरभ की तलाश कर रही है.

आगरा: शनिवार शाम से लापता एक ऑनलाइन ट्रेडिंग व्यापारी को दिल्ली के एक होटल से बरामद किया गया. कारोबार में नुकसान होने के चलते तनाव में आकर व्यापारी ने घर छोड़ दिया था. वहीं न्यू आगरा से लापता एक सर्राफा व्यापारी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.

महत्वपूर्ण बातें-

  • लाखों रुपये डूबने से तनाव में था सर्राफा व्यापारी.
  • तीन दिन की खोजबीन के बाद दिल्ली से बरामद किया गया.

ऑनलाइन ट्रेडिंग का था कारोबार
मामला जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र का है. गजानन नगर निवासी 38 वर्षीय मोहम्मद शारिक चीनी का ऑनलाइन ट्रेडिंग कारोबार करते हैं. दो सितम्बर की सुबह साढ़े दस बजे मोहम्मद शारिक घर से बिजलीघर जाने के लिए बाइक से निकले. दोपहर 12:30 बजे शारिक की पत्नी अंजुम ने संपर्क किया तो शारिक का फोन स्विच ऑफ आ रहा था. इसके बाद से ही शारिक की तलाश शुरू की गई.

पत्नी और बच्चों से की बात
पुलिस और परिजन सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल की लोकेशन के जरिए शारिक की छानबीन में जुटे थे. शनिवार शाम शारिक ने पत्नी अंजुम से फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'वह दुखी हैं, इस समय दिल्ली में कनॉट पैलेस के एक होटल में हैं'. शाहगंज थाना इंस्पेक्टर सत्येंद्र राघव ने बताया कि लापता हुए व्यापारी शारिक को दिल्ली से बरामद कर लिया गया है.

बेसुराग है लापता सर्राफ
वहीं दयालबाग के अपर्णा रिवर व्यू अपार्टमेंट निवासी सर्राफा व्यापारी सौरभ गुप्ता (40 वर्ष) एक सितंबर को घर से किनारी बाजार गए थे. सौरभ गुप्ता अपने व्यापार में रकम फंसने के चलते तनाव में थे. इसके बाद सौरभ ने पत्नी राखी गुप्ता के मोबाइल पर मैसेज किया. उन्होंने लिखा कि 'मैं किसी काबिल नहीं हूं. अपना और बेटे तनय का ख्याल रखना. मेरे भाई और परिवार ने बहुत सपोर्ट किया. मैंने सब कुछ बर्बाद कर दिया, इसीलिए हमेशा के लिए जा रहा हूं.'

सौरभ का मैसेज पढ़ने के बाद परिवार में हड़कंप मच गया. पिछले 6 दिनों से सौरभ का फोन बंद आ रहा है. व्यापारी के भाई मयंक गुप्ता ने न्यू आगरा थाने में सौरभ की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस अभी भी सौरभ की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.