ETV Bharat / state

दबंगों ने मिष्ठान की दुकान में की जमकर तोड़फोड़, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद - आगरा की खबरें

आगरा में क्रिकेट मैच में हुए विवाद को लेकर दबंगों ने मिष्ठान की दुकान में तोड़फोड़ की. पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

etv bharat
मिष्ठान की दुकान
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 11:01 AM IST

दुकान में तोड़फोड़ करता युवक

आगराः बसई अरेला थाना क्षेत्र के गांव अरनोटा चौराहे पर स्थित मिष्ठान की दुकान में घुसकर दबंगों ने लाठी-डंडों से जमकर तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान दुकान में हजारों का भारी नुकसान हुआ है. तोड़फोड़ करने वाले लोग सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की है.

बसई अरेला थाना क्षेत्र के गांव अरनोटा निवासी रवि परिहार पुत्र रघुनंदन सिंह की चौराहे पर परिहार मिष्ठान भंडार के नाम से मिष्ठान की बड़ी दुकान है. पीड़ित दुकानदार रवि का आरोप है कि रविवार को क्रिकेट मैच खेलने के दौरान छोटे भाई से गांव के ही युवकों से कहासुनी हो गई थी. इसके बाद वह घर चला आया. वह बाजार में सामान खरीदने गया था, तभी शाम को गांव के ही दबंग रणधीर पुत्र बाचाराम, अंशुल, रोहन, आर्यन पुत्रगण रणधीर, मोहित, शिवा पुत्रगण करुआ दुकान पर लाठी-डंडे लेकर पहुंचे.

रवि का कहना है कि मिठाई की दुकान में घुसकर छोटे भाई छोना से गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर दुकान में लाठी-डंडों से जमकर तोड़फोड़ कर दी. पूरी दुकान के काउंटर तोड़ दिए. मिठाइयों एवं सामान को तहस-नहसकर हजारों का नुकसान कर दिया. दबंगों ने दुकान में काफी देर तक तांडव मचाया, जिसे देखकर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. इसके बाद सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए. दुकान में दबंगों के द्वारा तोड़फोड़ करने की घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई.

सूचना पर दुकानदार रवि मौके पर पहुंचे और दुकान को तहस-नहस टूटा हुआ पड़ा देख तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. पीड़ित ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाने में प्रार्थना पत्र देकर पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित दुकानदार के प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

थाना प्रभारी बसई अरेला विवेक कुमार पाल का कहना है कि 'मिष्ठान की दुकान में तोड़फोड़ करने का मामला संज्ञान में आया. पीड़ित दुकानदार रवि की तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है'.

दुकान में तोड़फोड़ करता युवक

आगराः बसई अरेला थाना क्षेत्र के गांव अरनोटा चौराहे पर स्थित मिष्ठान की दुकान में घुसकर दबंगों ने लाठी-डंडों से जमकर तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान दुकान में हजारों का भारी नुकसान हुआ है. तोड़फोड़ करने वाले लोग सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की है.

बसई अरेला थाना क्षेत्र के गांव अरनोटा निवासी रवि परिहार पुत्र रघुनंदन सिंह की चौराहे पर परिहार मिष्ठान भंडार के नाम से मिष्ठान की बड़ी दुकान है. पीड़ित दुकानदार रवि का आरोप है कि रविवार को क्रिकेट मैच खेलने के दौरान छोटे भाई से गांव के ही युवकों से कहासुनी हो गई थी. इसके बाद वह घर चला आया. वह बाजार में सामान खरीदने गया था, तभी शाम को गांव के ही दबंग रणधीर पुत्र बाचाराम, अंशुल, रोहन, आर्यन पुत्रगण रणधीर, मोहित, शिवा पुत्रगण करुआ दुकान पर लाठी-डंडे लेकर पहुंचे.

रवि का कहना है कि मिठाई की दुकान में घुसकर छोटे भाई छोना से गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर दुकान में लाठी-डंडों से जमकर तोड़फोड़ कर दी. पूरी दुकान के काउंटर तोड़ दिए. मिठाइयों एवं सामान को तहस-नहसकर हजारों का नुकसान कर दिया. दबंगों ने दुकान में काफी देर तक तांडव मचाया, जिसे देखकर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. इसके बाद सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए. दुकान में दबंगों के द्वारा तोड़फोड़ करने की घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई.

सूचना पर दुकानदार रवि मौके पर पहुंचे और दुकान को तहस-नहस टूटा हुआ पड़ा देख तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. पीड़ित ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाने में प्रार्थना पत्र देकर पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित दुकानदार के प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

थाना प्रभारी बसई अरेला विवेक कुमार पाल का कहना है कि 'मिष्ठान की दुकान में तोड़फोड़ करने का मामला संज्ञान में आया. पीड़ित दुकानदार रवि की तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.