आगराः जिले के थाना एत्माद्दौला के गोकुल नगर में एक बदमाश ने रुपयों के विवाद में युवक को गोली मार दी. गोली लगने से घायल युवक खुद ही चलकर थाने पहुंचा और मामले की जानकारी दी. पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलाहल पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है.
घायल अर्जुन चौहान ने बताया की अर्जुन उर्फ अरविंद गौतम से उसका पुराना रुपयों का लेनदेन था. आरोपी काफी वक्त से रुपए को लेकर टाल-मटोल कर रहा था. जिसको लेकर पूर्व में दोनों के बीच कहासुनी भी हुई थी. गुरुवार को आरोपी अर्जुन उर्फ अरविन्द गौतम नें शाम 5 बजे करीब फोने करके उसे गोकुल नगर के पास स्थित राधा नगर में बुलाया.
अर्जुन चौहान का आरोप है कि जब उसने अर्जुन उर्फ अरविन्द गौतम से रुपए वापस मांगे. उसने अवैध असलहे से उस पर गोली चला दी जो उसके जांघ में लगी. इसके बाद आरोपी अर्जुन गौतम स्कूटर से मौके से फरार हो गया. अर्जुन चौहान ने बताया कि पैर में गोली लगने के बाद घायलवस्था में वह ट्रांसयमुना चौकी पर पंहुचा, जहां से उसे थाना एत्माद्दौला भेज दिया गया. खून से लथपथ देखकर थाना एत्माद्दौला पुलिस ने उसे एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया.
थाना एत्माद्दौला प्रभारी राजकुमार ने कहा कि आरोपी अर्जुन गौतम अपराधिक किस्म का व्यक्ति है. पीड़ित ने बताया कि उसने पूर्व में भी कई अपराधिक गतिविधियां की हैं. पुलिस ने घायल अर्जुन चौहान को प्राथमिक इलाज के लिए एसएन में भर्ती कराया हैं. वहीं, घायल की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस फरार अभियुक्त अर्जुन उर्फ अरविन्द गौतम की तलाश में जुटी हैं. उसके घर सहित कई ठिकानों पर पुलिस लगातार दबिश दे रही है.
ये भी पढ़ेंः Woman Molested In Agra: दबंग ने घर में घुसकर महिला के साथ की छेड़छाड़, विरोध करने पर काटा गाल