आगरा: जनपद के थाना हरी पर्वत स्थित फ्रीगंज के रामो देवी मार्केट में स्थित के तिरंगा अपार्टमेंट के अंदर 67 वर्षीय बुजुर्ग किशन गोपाल अग्रवाल की गला दबाकर की हत्या कर दी गई . घटना के बाद आईजी नवीन अरोड़ा, एसपी सिटी मौके पर पहुंचकर छानबीन की. पुलिस ने लूटपाट के बाद हत्या की आशंका जताई है.
बिना नंबर की गाड़ी में आए थे लोग
अपार्टमेंट के लोगों ने बताया कि सफेद गाड़ी में चार पुरुष एक महिला आए थे. रात साढ़े दस बजे करीब सफेद रंग की बिना नंबर की गाड़ी अपार्टमेंट के बेसमेंट में रुकी थी. जब पड़ोसियों ने किशन गोपाल से पूछा कि यह महिला और पुरुष कौन हैं तो उन्होंने रिश्तेदार कह कर बात टाल दी.
भाजपा नेता ने पुलिस पर आरोप लगाए
भाजपा ब्रज क्षेत्र के उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने पुलिस पर आरोप लगाए कि सोमवार से आगरा में नाइट कर्फ्यू होने के बावजूद भी रात तक कैसे बिना नंबर की गाड़ी में आरोपी घूमते रहे और बुजुर्ग की हत्या कर फरार हो गए.
बता दें कि 67 वर्षीय किशन गोपाल अग्रवाल की तीन शादियां हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि वह चौथी शादी भी करने जा रहे थे. आसपास के अपार्टमेंट के पड़ोसियों ने बताया कि बुजुर्ग किशन लाल अग्रवाल के फ्लैट में अक्सर बदल बदल कर महिलाएं आती थीं. रात को भी एक महिला चार पुरुष आए थे.
लूटपाट के बाद की गई थी हत्या
किशन गोपाल अग्रवाल ब्याज पर पैसे उठाने का काम करते थे, जिस वजह से घर पर भी पैसे रखे रहते थे. किशनलाल की गला दबाकर हत्या कर आरोपियों ने तिजोरी को भी लूटा और फरार हो गए.
आगरा में बुजुर्ग की हत्या कर फरार हुए आरोपी - आगरा में बुजुर्ग की हत्या
यूपी के आगरा जिले में एक बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि आरोपी बिना नंबर की कार से आए हुए थे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.
आगरा: जनपद के थाना हरी पर्वत स्थित फ्रीगंज के रामो देवी मार्केट में स्थित के तिरंगा अपार्टमेंट के अंदर 67 वर्षीय बुजुर्ग किशन गोपाल अग्रवाल की गला दबाकर की हत्या कर दी गई . घटना के बाद आईजी नवीन अरोड़ा, एसपी सिटी मौके पर पहुंचकर छानबीन की. पुलिस ने लूटपाट के बाद हत्या की आशंका जताई है.
बिना नंबर की गाड़ी में आए थे लोग
अपार्टमेंट के लोगों ने बताया कि सफेद गाड़ी में चार पुरुष एक महिला आए थे. रात साढ़े दस बजे करीब सफेद रंग की बिना नंबर की गाड़ी अपार्टमेंट के बेसमेंट में रुकी थी. जब पड़ोसियों ने किशन गोपाल से पूछा कि यह महिला और पुरुष कौन हैं तो उन्होंने रिश्तेदार कह कर बात टाल दी.
भाजपा नेता ने पुलिस पर आरोप लगाए
भाजपा ब्रज क्षेत्र के उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने पुलिस पर आरोप लगाए कि सोमवार से आगरा में नाइट कर्फ्यू होने के बावजूद भी रात तक कैसे बिना नंबर की गाड़ी में आरोपी घूमते रहे और बुजुर्ग की हत्या कर फरार हो गए.
बता दें कि 67 वर्षीय किशन गोपाल अग्रवाल की तीन शादियां हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि वह चौथी शादी भी करने जा रहे थे. आसपास के अपार्टमेंट के पड़ोसियों ने बताया कि बुजुर्ग किशन लाल अग्रवाल के फ्लैट में अक्सर बदल बदल कर महिलाएं आती थीं. रात को भी एक महिला चार पुरुष आए थे.
लूटपाट के बाद की गई थी हत्या
किशन गोपाल अग्रवाल ब्याज पर पैसे उठाने का काम करते थे, जिस वजह से घर पर भी पैसे रखे रहते थे. किशनलाल की गला दबाकर हत्या कर आरोपियों ने तिजोरी को भी लूटा और फरार हो गए.