ETV Bharat / state

श्री कृष्ण कूप में पूजा की मांग को लेकर हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल - HIGH COURT NEWS

इलाहाबाद हाईकोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवादित परिसर स्थित श्रीकृष्ण कूप पर पूजा और परिक्रमा करने की मांग में प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया है.

ETV Bharat
इलाहाबाद हाईकोर्ट (pic credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 2, 2025, 9:40 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा के विवादित परिसर स्थित श्रीकृष्ण कूप पर पूजा और परिक्रमा करने की मांग में प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया है. शाही मस्जिद ईदगाह के सचिव तनवीर अहमद और यूपी सुन्नी सेंट्रल बोर्ड ऑफ वक्फ को पक्षकार बनाया गया है. प्रार्थना पत्र श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट मथुरा के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय ने दाखिल किया है.

प्रार्थना पत्र के अनुसार विवादित परिसर स्थित श्रीकृष्ण कूप पर माता शीतला सप्तमी, एवं अष्टमी पर सालों से माता, बहनों और भाइयों की ओर से बसोढ़ा पूजा की जाती है. इसके साथ ही एकादशी के दिन अखंड श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर की परिक्रमा की जाती हैं. शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी आदि के लोग परंपरागत पूजा व परिक्रमा को रोकने का प्रयास कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मस्जिद विवाद: केंद्र और राज्य सरकार को सीधे पक्षकार बनाने की मांग खारिज - HIGH COURT VERDICT

अध्यक्ष आशुतोष पांडेय ने कहा, कि सनातन धर्म के सभी व्रतों में केवल बसोढ़ा पूजा का व्रत है. जिसमें बासी खाना खाया जाता है. ऐसी मान्यता है, कि बसोढ़ा पूजा से मनुष्य को रोगों और कष्टों से मुक्ति मिल जाती है. विवादित जगह पर स्थित श्री कृष्ण कूप पर आज भी सनातनी लोग शादी विवाह और त्योहारों के अवसर पर पूजा करते आ रहे हैं. अब सभी को रोका जा रहा है. प्रार्थना पत्र के माध्यम से कृष्ण कूप पर पूजा करने व एकादशी के दिन जन्मभूमि परिसर की परिक्रमा करने की अनुमति मांगी गई है.

यह भी पढ़ें - अयोध्या विवादित ढांचा विध्वंस बरसी; मथुरा में हाईअलर्ट, श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद के पास ड्रोन से हो रही निगरानी - BABRI DEMOLITION ANNIVERSARY

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा के विवादित परिसर स्थित श्रीकृष्ण कूप पर पूजा और परिक्रमा करने की मांग में प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया है. शाही मस्जिद ईदगाह के सचिव तनवीर अहमद और यूपी सुन्नी सेंट्रल बोर्ड ऑफ वक्फ को पक्षकार बनाया गया है. प्रार्थना पत्र श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट मथुरा के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय ने दाखिल किया है.

प्रार्थना पत्र के अनुसार विवादित परिसर स्थित श्रीकृष्ण कूप पर माता शीतला सप्तमी, एवं अष्टमी पर सालों से माता, बहनों और भाइयों की ओर से बसोढ़ा पूजा की जाती है. इसके साथ ही एकादशी के दिन अखंड श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर की परिक्रमा की जाती हैं. शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी आदि के लोग परंपरागत पूजा व परिक्रमा को रोकने का प्रयास कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मस्जिद विवाद: केंद्र और राज्य सरकार को सीधे पक्षकार बनाने की मांग खारिज - HIGH COURT VERDICT

अध्यक्ष आशुतोष पांडेय ने कहा, कि सनातन धर्म के सभी व्रतों में केवल बसोढ़ा पूजा का व्रत है. जिसमें बासी खाना खाया जाता है. ऐसी मान्यता है, कि बसोढ़ा पूजा से मनुष्य को रोगों और कष्टों से मुक्ति मिल जाती है. विवादित जगह पर स्थित श्री कृष्ण कूप पर आज भी सनातनी लोग शादी विवाह और त्योहारों के अवसर पर पूजा करते आ रहे हैं. अब सभी को रोका जा रहा है. प्रार्थना पत्र के माध्यम से कृष्ण कूप पर पूजा करने व एकादशी के दिन जन्मभूमि परिसर की परिक्रमा करने की अनुमति मांगी गई है.

यह भी पढ़ें - अयोध्या विवादित ढांचा विध्वंस बरसी; मथुरा में हाईअलर्ट, श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद के पास ड्रोन से हो रही निगरानी - BABRI DEMOLITION ANNIVERSARY

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.