लखनऊ: मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश दिवस की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक हुई. इसको लेकर पूरे प्रदेश में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई. अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर दिनांक 24 से 26 जनवरी तक विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे. कार्यक्रम की थीम ‘विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश’ प्रस्तावित है. इसका आयोजन सभी जिलों में किया जाएगा. कार्यक्रम स्थल के चयन की शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा.
मनोज कुमार सिंह ने कहा, कार्यक्रम में महाकुम्भ प्रयागराज 2025, अवध की रामजन्मभूमि, ब्रज की कृष्णजन्मभूमि, बुन्देलखण्ड शौर्य की धरती, रुहेलखण्ड, पश्चिमांचल, पूर्वांचल की संस्कृतियों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां कराई जाएगी. प्रदेश के प्रमुख घरानों यथा बनरास, रामपुर, सहसवान, बदायूं, लखनऊ घरानों के कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियों को भी शामिल किया जाए.
यूपी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) को लॉन्च किया जाएगा. यह देश का पहला ऐसा प्रोग्राम है, जिसमें युवाओं को उद्यम लगाने के लिए ब्याजमुक्त ऋण दिये जाने की व्यवस्था है. उन्होंने सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को योजना के तहत अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों के चयन की कार्यवाही तेजी से पूरा कराने तथा सुगमता से बैंकों से ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये.
इसे भी पढ़ें - नए साल पर योगी सरकार का यूपी के इस जिले को 1533 करोड़ का 'गिफ्ट', सड़कें-नदियों के किनारे संवरेंगे, किसानों का भी फायदा - UP GOVERNMENT
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह कहा, सभी सम्बन्धित विभागों द्वारा प्राथमिकता के साथ कार्यक्रम के आयोजन में प्रतिभाग किया जाये. कार्यक्रम में अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के लाभार्थियों को योजना सामग्री का वितरण किया जाये. यूपी दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं, कला जगत से जुड़ी हस्तियों, प्रगतिशील किसानों आदि को सम्मानित भी किया जाये.
साथ ही अन्य विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी उत्तर प्रदेश रत्न सम्मान से सम्मानित कराया जाये. कला एवं संस्कृति, कृषि उद्यमिता, कौशल विकास, विज्ञान व प्रौद्योगिकी, साहित्य, शिक्षा, खेल, समाज सेवा, पर्यावरण महिला सशक्तीकरण, ग्राम विकास आदि में अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्टता के आयाम स्थापित करते हुए राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल करने वाले लोगों को ‘उप्र गौरव सम्मान’ से सम्मानित कराया जाये.
बैठक में उत्तर प्रदेश दिवस के अन्तर्गत तिथिवार कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया गया. 23 जनवरी को नेता सुभाष चंद्र बोस जंयती, 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस, 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस/मतदातास जागरूकता दिवस तथा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के तहत कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. युवा कल्याण विभाग द्वारा 12 जनवरी से खेलकूद प्रतियोगता का आयोजन किया जायेगा. 12 से 21 जनवरी तक जिला स्तरीय, 22 जनवरी को मण्डल स्तरीय तथा 23 जनवरी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। 24 जनवरी को को विजेताओं को यूपी दिवस पर सम्मानित किया जायेगा.
इस बैठक में प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम, प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन के.रवीन्द्र नायक, प्रमुख सचिव लोक निर्माण अजय चौहान, सचिव कृषि अनुराग यादव, सचिव खेलकूद सुहाष एलवाई, विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स नेहा जैन सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें - सीएम योगी का निर्देश- 6 से 10 जनवरी तक स्कूल-कॉलेजों में होंगे सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रोग्राम - ROAD SAFETY AWARENESS