ETV Bharat / state

रामपुर में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले- हमारी कोशिश है कि भारत हिंदू राष्ट्र बने - RAMPUR NEWS

रामपुर पहुंचे बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिन्दुत्व को जगाने की बात की.

ETV Bharat
रामपुर में धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम (pic credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 2, 2025, 9:32 PM IST

रामपुर: मोदी ग्रुप के अध्यक्ष राजर्षि डॉक्टर बी के मोदी के आमंत्रण पर मोदी फैक्ट्री के ग्लोबल हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें शामिल होने के लिए बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गुरुवार को रामपुर पहुंचे. उनको सुनने और देखने के लिए हजारों की तादाद में भक्तों का जन्म समूह था. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का करीब 11:30 बजे रामपुर पहुंचने का कार्यक्रम था. लेकिन, किसी कारणवश उनका कार्यक्रम देर से शुरू हुआ. बागेश्वर धाम रामपुर में लगभग 3:30 बजे पहुंचे. उसके बाद वे भक्तों से रूबरू हुए.

रामपुर में एक निजी कार्यक्रम में प्रवचन करने पहुंचे धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने, हिन्दुत्व को जगाने की बात की. उन्होंने अपने पूरे प्रवचन के दौरान हिंदुत्व जनजागरण और हिन्दुओं की तरक्की को लेकर प्रवचन दिए. उन्होंने कहा, देश मे केवल एआई नहीं एचआई भी होना चाहिए. एचआई का मतलब उन्होंने हिन्दुत्व इंटेलिजेंस बताया.

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, भारत हिंदू राष्ट्र के लिए हमारी कोशिश जारी है. भारत हिंदू राष्ट्र बने. हिंदू राष्ट्र का मतलब किसी मजहब के खिलाफ नहीं है. हिंदू राष्ट्र का मतलब सबको लेकर चलना है. जैसे दुबई में सभी कल्चर की संस्कृति रहती हैं, वैसे ही भारत में सबको रहने का अधिकार है. यह भारत किसी का नहीं सबका है. सबके दादा परदादाओं ने आजादी के लिए युद्ध लड़े हैं. अपने प्राणों की आहुतियां दी हैं. हिंदुत्व का मतलब जीवन जीने की सही विचार धारा है. हिंदुत्व का मतलब अहिंसावादी जीवन है. हिन्दुत्व का मतलब सबको लेकर चलने का है. हिंदुत्व का मतलब भारत को विश्व गुरु बनाने की पहल है.

धीरेंद्र शास्त्री बोले -हिंदुत्व का मतलब भारत को विश्व गुरु बनाने की पहल है (video credit- ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें - ओवैसी का दावा- संभल में वक्फ की जमीन पर बन रही पुलिस चौकी, डीएम बोले-सरकारी भूमि - SAMBHAL NEWS


संभल पर दिए बयान पर उन्होंने कहा, हमने कुछ गलत नहीं कहा है. वहां के कलेक्टर महोदय वहां के एसपी महोदय वहां के कार्यकर्ता, पुलिस अधिकारी, पदाधिकारी धन्यवाद के पात्र हैं. सदियों से बंद पड़े हनुमान मंदिर शिव मंदिर को खोद निकाला. सनातन काल स्वर्ण युग है. चंगेज खान जैसे लोगों ने भारतीय सनातन संस्कृति की धरोहर को तोड़कर मस्जिदों को बनाया था. अब वहां पुनः मंदिर स्थापित हो रहे हैं. इसलिए, मुसलमानों से हम यही कहेंगे कि आप बिल्कुल टेंशन न लें. आपके मजहब के खिलाफ सनातन संस्कृति के लोग नहीं हो सकते. जहां मंदिर थे, बस वहां वहां मंदिर बनेंगे. बस इतना ही होना है.

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, अब हमारे बयान के बाद औवैसी के पेट में दर्द हो रहा है, तो उनकी मूर्खता है. उन्हें उदार दिल दिखाते हुए कहना चाहिए कि गुरुजी जितने सनातन धर्म के मंदिर हैं. हमारी तरफ से स्वागत है. हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करना देश की आचार्य श्रद्धा को न मानना है. देश के संविधान का मजाक उड़ाना है. हम तो कहते हैं, हमारे मंदिर की जांच करवा लें. हमें कोई दिक्कत नहीं है. भैया हिंदुओं को तो दिक्कत नहीं होगी. कितने भी मंदिरों की जांच हो जाए? उन्हें क्यों दिक्कत है. इसका मतलब खोट है. उन्हें पता है कि उनके अंदर शिव जी बैठे हुए हैं.

संभल में 2000 साल पुराने संग्रहालय में सनातन के सबूत मिले हैं. इसको लेकर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, यह देश वो देश है, जिसके करोड़ों अरबों सालों के सबूत भी मिलेंगे. वहां पर भी सनातन मिलेगा. सनातन आदि से है. जब पृथ्वी पर मानव सभ्यता कार्यभाव हुआ तब से सनातन है. पूरी दुनिया में यह पाया जाएगा. दूसरे शहरों में भी इस तरह से खुदाई होने के सवाल पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने अंदाज में कहा होनी चाहिए, तुम्हारे घर में हो जाये.

यह भी पढ़ें - बनारस पहुंचे बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री; एक झलक पाने के लिए लगी लोगों की भीड़ - Bageshwar Dham Sarkar - BAGESHWAR DHAM SARKAR

रामपुर: मोदी ग्रुप के अध्यक्ष राजर्षि डॉक्टर बी के मोदी के आमंत्रण पर मोदी फैक्ट्री के ग्लोबल हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें शामिल होने के लिए बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गुरुवार को रामपुर पहुंचे. उनको सुनने और देखने के लिए हजारों की तादाद में भक्तों का जन्म समूह था. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का करीब 11:30 बजे रामपुर पहुंचने का कार्यक्रम था. लेकिन, किसी कारणवश उनका कार्यक्रम देर से शुरू हुआ. बागेश्वर धाम रामपुर में लगभग 3:30 बजे पहुंचे. उसके बाद वे भक्तों से रूबरू हुए.

रामपुर में एक निजी कार्यक्रम में प्रवचन करने पहुंचे धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने, हिन्दुत्व को जगाने की बात की. उन्होंने अपने पूरे प्रवचन के दौरान हिंदुत्व जनजागरण और हिन्दुओं की तरक्की को लेकर प्रवचन दिए. उन्होंने कहा, देश मे केवल एआई नहीं एचआई भी होना चाहिए. एचआई का मतलब उन्होंने हिन्दुत्व इंटेलिजेंस बताया.

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, भारत हिंदू राष्ट्र के लिए हमारी कोशिश जारी है. भारत हिंदू राष्ट्र बने. हिंदू राष्ट्र का मतलब किसी मजहब के खिलाफ नहीं है. हिंदू राष्ट्र का मतलब सबको लेकर चलना है. जैसे दुबई में सभी कल्चर की संस्कृति रहती हैं, वैसे ही भारत में सबको रहने का अधिकार है. यह भारत किसी का नहीं सबका है. सबके दादा परदादाओं ने आजादी के लिए युद्ध लड़े हैं. अपने प्राणों की आहुतियां दी हैं. हिंदुत्व का मतलब जीवन जीने की सही विचार धारा है. हिंदुत्व का मतलब अहिंसावादी जीवन है. हिन्दुत्व का मतलब सबको लेकर चलने का है. हिंदुत्व का मतलब भारत को विश्व गुरु बनाने की पहल है.

धीरेंद्र शास्त्री बोले -हिंदुत्व का मतलब भारत को विश्व गुरु बनाने की पहल है (video credit- ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें - ओवैसी का दावा- संभल में वक्फ की जमीन पर बन रही पुलिस चौकी, डीएम बोले-सरकारी भूमि - SAMBHAL NEWS


संभल पर दिए बयान पर उन्होंने कहा, हमने कुछ गलत नहीं कहा है. वहां के कलेक्टर महोदय वहां के एसपी महोदय वहां के कार्यकर्ता, पुलिस अधिकारी, पदाधिकारी धन्यवाद के पात्र हैं. सदियों से बंद पड़े हनुमान मंदिर शिव मंदिर को खोद निकाला. सनातन काल स्वर्ण युग है. चंगेज खान जैसे लोगों ने भारतीय सनातन संस्कृति की धरोहर को तोड़कर मस्जिदों को बनाया था. अब वहां पुनः मंदिर स्थापित हो रहे हैं. इसलिए, मुसलमानों से हम यही कहेंगे कि आप बिल्कुल टेंशन न लें. आपके मजहब के खिलाफ सनातन संस्कृति के लोग नहीं हो सकते. जहां मंदिर थे, बस वहां वहां मंदिर बनेंगे. बस इतना ही होना है.

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, अब हमारे बयान के बाद औवैसी के पेट में दर्द हो रहा है, तो उनकी मूर्खता है. उन्हें उदार दिल दिखाते हुए कहना चाहिए कि गुरुजी जितने सनातन धर्म के मंदिर हैं. हमारी तरफ से स्वागत है. हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करना देश की आचार्य श्रद्धा को न मानना है. देश के संविधान का मजाक उड़ाना है. हम तो कहते हैं, हमारे मंदिर की जांच करवा लें. हमें कोई दिक्कत नहीं है. भैया हिंदुओं को तो दिक्कत नहीं होगी. कितने भी मंदिरों की जांच हो जाए? उन्हें क्यों दिक्कत है. इसका मतलब खोट है. उन्हें पता है कि उनके अंदर शिव जी बैठे हुए हैं.

संभल में 2000 साल पुराने संग्रहालय में सनातन के सबूत मिले हैं. इसको लेकर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, यह देश वो देश है, जिसके करोड़ों अरबों सालों के सबूत भी मिलेंगे. वहां पर भी सनातन मिलेगा. सनातन आदि से है. जब पृथ्वी पर मानव सभ्यता कार्यभाव हुआ तब से सनातन है. पूरी दुनिया में यह पाया जाएगा. दूसरे शहरों में भी इस तरह से खुदाई होने के सवाल पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने अंदाज में कहा होनी चाहिए, तुम्हारे घर में हो जाये.

यह भी पढ़ें - बनारस पहुंचे बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री; एक झलक पाने के लिए लगी लोगों की भीड़ - Bageshwar Dham Sarkar - BAGESHWAR DHAM SARKAR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.