ETV Bharat / state

अखिलेश से आजम की मुलाकात पर बोले एसपी सिंह बघेल, 'सनम आते-आते बहुत देर कर दी' - आगरा ताजा खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल पूरे होने पर भाजपा की ओर से 'रिपोर्ट टू नेशन' कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने सपा मुखिया अखिलेश यादव और आजम की मुलाकात पर चुटिकियां लेते हुए शेरो-शायरी करते हुए भी दिखे.

etv bharat
'रिपोर्ट टू नेशन' कार्यक्रम
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 5:21 PM IST

आगराः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल पूरे होने पर भाजपा की ओर से 'रिपोर्ट टू नेशन' कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. जिसके तहत आगरा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और फतेहपुर सीकरी सांसद व भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान मंत्री एसपी सिंह बघेल ने अखिलेश यादव और आजम खान से मुलाकात को लेकर फिल्मी गीत और कहावत बोलकर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं की मुलाकात के बारे में उनका यही कहना है कि, 'सनम आते-आते बहुत देर कर दी..' या दूसरी बात कहें तो का वर्षा जब कृषि सुखाने..'. मानते हैं.

मंत्री एसपी सिंह बघेल कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में जनता को सीधे जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. मजदूर और गरीब बेरोजगारों को रोजगार मिल रहा है. इसके साथ ही महिलाओं को उनका सम्मान और बेघरों को आवास भी देने का काम पीएम मोदी ने किया है.

केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल

इस दौरान दोनों सांसद ने कहा कि, भारत अब सांप-सपेरा और मदारी का देश नहीं है. अब भारत के प्रधानमंत्री के स्वागत में अमेरिका जैसे बड़े देश रेड कारपेट बिछाते हैं. केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने सपा मुखिया पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, अब जब सपा टूटने जा रही है तो उसे बचाने के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव आजम खान से मिलने के लिए गए हैं. मेरी उन्हें नसीहत है कि, सपा मुखिया को अपने पिता मुलायम सिंह यादव से राजनीति की बारीकियां अभी और सीखनी चाहिए. क्योंकि, यही वो आगरा है. जहां पर कार्यकर्ताओं से जेल में मिलने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव आए थे.

etv bharat
केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल
केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश लगातार तरक्की कर रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में किसान सक्षम हो रहा है तो मजदूर को मजदूरी मिल रही है. भारत में तीन तलाक का मामला हो. कश्मीर की धारा 370 का मामला हो या भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर. सभी काम उनकी कार्य कुशलता से शांतिपूर्ण तरीके से हो रहे हैं. ताजनगरी की बात करें तो स्मार्ट सिटी का प्रोजेक्ट, आगरा मेट्रो या फिर हर घर नल योजना के तहत गंगाजल पहुंचाने का काम भी पीएम मोदी के कार्यकाल में हुआ है.

पढ़ेंः राष्ट्रपति और पीएम के आने से पहले परौंख पहुंचे सीएम योगी, स्वास्थ्य-दमकल समेत कई विभाग अलर्ट पर

सपा मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की वरिष्ठ सपा नेता आजम खान से मुलाकात को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने फिल्मी गीत और कहावत बोलकर चुटकी ली. उन्होंने कि, इस बारे में मेरा यही कहना है कि, 'सनम आते-आते बहुत देर कर दी..' या दूसरी बात कहें तो का वर्षा जब कृषि सुखाने..'. मानते हैं. आजम खान के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज हुई और कोर्ट में जो चार्जशीट हुई. उसे अखिलेश यादव नहीं रोक सकते थे. क्योंकि वह सही आधार पर कराई गई थी.

देहात के विकास को लेकर पीएम संजीदा

फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर का कहना है कि, पीएम मोदी शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के विकास पर भी पूरा ध्यान देते हैं. किसान सम्मान निधि योजना हो या फिर उज्जवला योजना सभी ग्रामीण क्षेत्र में हर जरूरतमंद तक पहुंची हैं. आज एक क्लिक पर किसानों के खाते में करोड़ों रुपये की सम्मान निधि पहुंच जाती है. जो मील का पत्थर साबित हो रहा है. आगरा के देहात में भी गंगाजल पहुंचाने की कवायद शुरू हो गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगराः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल पूरे होने पर भाजपा की ओर से 'रिपोर्ट टू नेशन' कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. जिसके तहत आगरा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और फतेहपुर सीकरी सांसद व भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान मंत्री एसपी सिंह बघेल ने अखिलेश यादव और आजम खान से मुलाकात को लेकर फिल्मी गीत और कहावत बोलकर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं की मुलाकात के बारे में उनका यही कहना है कि, 'सनम आते-आते बहुत देर कर दी..' या दूसरी बात कहें तो का वर्षा जब कृषि सुखाने..'. मानते हैं.

मंत्री एसपी सिंह बघेल कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में जनता को सीधे जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. मजदूर और गरीब बेरोजगारों को रोजगार मिल रहा है. इसके साथ ही महिलाओं को उनका सम्मान और बेघरों को आवास भी देने का काम पीएम मोदी ने किया है.

केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल

इस दौरान दोनों सांसद ने कहा कि, भारत अब सांप-सपेरा और मदारी का देश नहीं है. अब भारत के प्रधानमंत्री के स्वागत में अमेरिका जैसे बड़े देश रेड कारपेट बिछाते हैं. केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने सपा मुखिया पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, अब जब सपा टूटने जा रही है तो उसे बचाने के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव आजम खान से मिलने के लिए गए हैं. मेरी उन्हें नसीहत है कि, सपा मुखिया को अपने पिता मुलायम सिंह यादव से राजनीति की बारीकियां अभी और सीखनी चाहिए. क्योंकि, यही वो आगरा है. जहां पर कार्यकर्ताओं से जेल में मिलने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव आए थे.

etv bharat
केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल
केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश लगातार तरक्की कर रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में किसान सक्षम हो रहा है तो मजदूर को मजदूरी मिल रही है. भारत में तीन तलाक का मामला हो. कश्मीर की धारा 370 का मामला हो या भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर. सभी काम उनकी कार्य कुशलता से शांतिपूर्ण तरीके से हो रहे हैं. ताजनगरी की बात करें तो स्मार्ट सिटी का प्रोजेक्ट, आगरा मेट्रो या फिर हर घर नल योजना के तहत गंगाजल पहुंचाने का काम भी पीएम मोदी के कार्यकाल में हुआ है.

पढ़ेंः राष्ट्रपति और पीएम के आने से पहले परौंख पहुंचे सीएम योगी, स्वास्थ्य-दमकल समेत कई विभाग अलर्ट पर

सपा मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की वरिष्ठ सपा नेता आजम खान से मुलाकात को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने फिल्मी गीत और कहावत बोलकर चुटकी ली. उन्होंने कि, इस बारे में मेरा यही कहना है कि, 'सनम आते-आते बहुत देर कर दी..' या दूसरी बात कहें तो का वर्षा जब कृषि सुखाने..'. मानते हैं. आजम खान के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज हुई और कोर्ट में जो चार्जशीट हुई. उसे अखिलेश यादव नहीं रोक सकते थे. क्योंकि वह सही आधार पर कराई गई थी.

देहात के विकास को लेकर पीएम संजीदा

फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर का कहना है कि, पीएम मोदी शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के विकास पर भी पूरा ध्यान देते हैं. किसान सम्मान निधि योजना हो या फिर उज्जवला योजना सभी ग्रामीण क्षेत्र में हर जरूरतमंद तक पहुंची हैं. आज एक क्लिक पर किसानों के खाते में करोड़ों रुपये की सम्मान निधि पहुंच जाती है. जो मील का पत्थर साबित हो रहा है. आगरा के देहात में भी गंगाजल पहुंचाने की कवायद शुरू हो गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.