आगरा: पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने की मांग तेज हो गई है. इसके लिए जनमानस को जोड़ने के लिए आगरा ग्वालियर रोड स्थित इटोरा में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें वक्ताओं ने अलग प्रदेश से होने वाले फायदों पर प्रकाश डाला.
बैठक में उपस्थित रहे अजय कुमार ने बताया है कि पश्चिम यूपी को अलग राज्य बनाने के लिए संगठन पूर्ण रूप से सक्रिय हो चुका है. वह जन जागरण द्वारा समस्त पश्चिमी यूपी वासियों को संगठन से जोड़कर गांव-गांव जाकर जागृति लाने का कार्य किया जाएगा. इतने बड़े प्रदेश को संभालना किसी भी सरकार के बस की बात नहीं, वहीं चंद्रशेखर आजाद ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग प्रदेश बनने के सार्थक और आवश्यक बिंदुओं पर प्रकाश डाला.
उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश को उसका हक नहीं दिया जा रहा. अगर हम सब मिलकर लड़ेंगे तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश को उसका हक अवश्य मिलेगा. अभी आवेदन पत्र आवेदन का दौर है जरूरत पड़ी तो आक्रमक रुख भी अपनाएंगे. इस बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे और अलग प्रदेश की मांग को लेकर वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए.