आगराः देश में गर्मी बेहाल कर रही है. नौतपा से पहले दूसरे दिन भी देश में सबसे ज्यादा गर्म मथुरा-वृंदावन रहा. सोमवार को मथुरा-वृंदावन का अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, देश में सोमवार को झांसी 46.5 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ दूसरे स्थान पर और 45.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ राजस्थान का जिला चुरु तीसरे स्थान पर रहा. 45.6 डिग्री सेल्सियस के साथ चौथे नंबर पर आगरा रहा. यूपी के हमीरपुर और प्रयागराज में भी भीषण गर्मी पड़ रही है. यहां पर अधिकतम तापमान 44 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
बता दें कि देश में सुबह नौ बजे से हीट वेव चलने लगती हैं. दस बजे के बाद तो घर से बाहर निकला मुश्किल हो जाता है क्योंकि, हीट वेव और सूरज के सितम से त्वचा झुलसने लगती है. रविवार के साथ ही सोमवार को अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई है. आगरा की बात करें तो अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जबकि, न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री अधिक होकर 29.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. आर्द्रता का अधिकतम प्रतिशत 42 रह गया है यानी वातावरण में नमी बहुत कम रही. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि देश की जनता को मंगलवार को भी गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी बुधवार से राहत मिलेगी. क्योंकि, बुधवार से आसमान में बादल छाए रहेंगे जिससे गुरुवार से गर्मी में राहत मिलने की उम्मीद है. इस दौरान तेज आंधी के साथ बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने देश में 29 मई तक अंधड़ और बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ बनकर तैयार है. इसका असर मंगलवार शाम से दिखना शूरू हो जाएगा. इस पश्चिमी विक्षोभ का सबसे अधिक असर यूपी पर होगा. इससे राज्य में बादलों की आवाजाही होगी. यूपी में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी. 25 मई-8 जून तक रहेगा नौतपाबता दें कि हर साल नौतपा में गर्मी अपने चरम पर होती है. क्योंकि, नौतपा में सूर्य की सीधी किरणें धरती पर पड़ती हैं. नौतपा का वर्णन श्रीमद्भगवद्गीता में भी किया गया है. जिसके मुताबिक, नौतपा नक्षत्र में सूर्यदेव 15 दिन के लिए प्रवेश करेंगे. इसके शुरुआत के 9 दिन बहुत ही तेज गर्मी रहेगी. इस साल नौतपा 25 मई से शुरू हो रहा है जो 8 जून तक रहेगा. दोपहर 12 से तीन बजे तक धूप में न निकलेंआगरा सीएमओ डॉ.अरुण श्रीवास्तव ने भीषण गर्मी को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इससे जनता से अपील की है कि, दोपहर 12 से तीन बजे तक घर से बाहर न निकलें. इस दौरान घर और दफ्तर में रहकर कार्य करें. यदि धूप में बाहर निकले तो हीट स्ट्रोक का शिकार हो सकते हैं.सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि, हीट वेव (लू) के चलते जिला और ब्लाक स्तर पर इलाज की व्यवस्था की हैं. अस्पतालों में ओआरएस और आईवी फ्लूड का इंतजाम है. जिले में अलर्ट जारी है. जिलेभर के सभी सीएचसी और पीएचसी पर जरूरी दवाएं भेजी जा चुकी हैं. मई और जून तक सभी हेल्थ सेंटर अलर्ट मोड पर हैं. हर रोज सभी अस्पतालों से रिपोर्ट मंगाई जा रही है. जिले में रैपिड रेस्पांस टीम बनाई जा चुकी है. ऐसे करें गर्मी से बचाव
1.प्यास न लगने पर भी बार-बार पानी पिएं.
2.हल्के रंग के सूती कपड़े और फुल स्लीव्स के कपड़े पहनें.
3.धूप से बचाव को गमछा, टोपी, छाता, धूप का चश्मा लगाएं.
4.भीषण गर्मी में शराब, चाय, काफी पीने से परहेज करें.
5.सफर में अपने साथ ठंडे पानी पर्याप्त मात्रा में लेकर चलें.
6.धूप में खड़े वाहनों में अपने बच्चे व पालतू जानवरों को छोड़कर न जाएं.
7.भीषण गर्मी में चेहरे, सिर, गर्दन पर गीला कपड़ा रखें.
8.घर की बनी लस्सी, शिकंजी, छाछ, नींबू पानी खूब पिएं.
9.लू से बचाव के लिए दिन में आम का पना भी पिएं.
10.खाना बनाते समय रसोई के दरवाजे, खिड़कियां खुला रखें.
ये भी पढ़ेंः आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे का आरोप, बेटी की सोशल मीडिया की करोड़ों की कमाई जाती थी समर सिंह और संजय सिंह के खाते में