ETV Bharat / state

आगराः फंदे पर लटकी मिली विवाहिता, ससुरालियों पर हत्या का आरोप - थाना एत्माउद्दौला

आगरा जिले के थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र में सोमवार को एक विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतका के मायके वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं.

etv bharat
महिलाएं
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 8:44 PM IST

आगराः थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र के नुनिहाई में विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मामले में पति सिलेंडर खत्म होने पर नोकझोंक के बाद आत्महत्या की कहानी बता रहा है. वहीं मायके पक्ष के लोग मारपीट के साथ हत्या का आरोप लगा रहे हैं. घटना की जानकारी के बाद मौके पर आई पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामला थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र के नुनिहाई का है. यहां के रहने वाले सुमित ने सोमवार को पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी सेल्फी ने पंखे पर फंदा लगाकर फांसी लगा ली है. सूचना के बाद मौके पर आई पुलिस ने जांच कर शव को पंचनामे के लिए भेज दिया. पति सुमित का कहना है कि घर पर सिलेंडर खत्म होने के बाद उसकी पत्नी से कहासुनी हो गयी थी. इसके बाद 11:30 बजे जब वो घर वापस आया तो वहां पत्नी लटकी हुई मिली.

बेटी की मौत की सूचना पर मैनपुरी से आये मायका पक्ष के लोगों और ससुरालियों में मारपीट हो गयी. मामले में मायका पक्ष का कहना है कि बेटी मायके आ गयी थी. उसका मासूम बेटा बीमारी से ग्रसित है. पति सुमित बेटे को मारने की धमकी देकर जबरन बेटी को लिवाकर ले गया था और उसने यहां आकर बेटी को मार दिया.

मामले में मौके पर आई थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. सीओ छत्ता विकास जायसवाल का कहना है कि महिला द्वारा आत्महत्या की सूचना मिली थी. शव को पंचनामे के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के अनुसार, आगे की कार्रवाई की जाएगी.

आगराः थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र के नुनिहाई में विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मामले में पति सिलेंडर खत्म होने पर नोकझोंक के बाद आत्महत्या की कहानी बता रहा है. वहीं मायके पक्ष के लोग मारपीट के साथ हत्या का आरोप लगा रहे हैं. घटना की जानकारी के बाद मौके पर आई पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामला थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र के नुनिहाई का है. यहां के रहने वाले सुमित ने सोमवार को पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी सेल्फी ने पंखे पर फंदा लगाकर फांसी लगा ली है. सूचना के बाद मौके पर आई पुलिस ने जांच कर शव को पंचनामे के लिए भेज दिया. पति सुमित का कहना है कि घर पर सिलेंडर खत्म होने के बाद उसकी पत्नी से कहासुनी हो गयी थी. इसके बाद 11:30 बजे जब वो घर वापस आया तो वहां पत्नी लटकी हुई मिली.

बेटी की मौत की सूचना पर मैनपुरी से आये मायका पक्ष के लोगों और ससुरालियों में मारपीट हो गयी. मामले में मायका पक्ष का कहना है कि बेटी मायके आ गयी थी. उसका मासूम बेटा बीमारी से ग्रसित है. पति सुमित बेटे को मारने की धमकी देकर जबरन बेटी को लिवाकर ले गया था और उसने यहां आकर बेटी को मार दिया.

मामले में मौके पर आई थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. सीओ छत्ता विकास जायसवाल का कहना है कि महिला द्वारा आत्महत्या की सूचना मिली थी. शव को पंचनामे के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के अनुसार, आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.