ETV Bharat / state

अख़बार के विज्ञापन देखकर तय की शादी, चूना लगाकर दुल्हन हुई चंपत - आगरा में शादी के नाम पर ठगी

अख़बार में शादी का विज्ञापन देखकर दुल्हन पसंद कर रहे हैं तो सतर्क हो जाएं. हो सकता है कि मैरिज ब्यूरो या मैरेज फर्म ने जिस लड़की को विवाह योग्य बताकर आपसे मोटी फीस वसूली है, वह फर्जी निकल जाए. आगरा के एक सेल्समैन के साथ ऐसा ही हुआ है (Marriage bureau cheated salesman).

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 4:58 PM IST

आगरा : एक सेल्समैन अखबार में शादी का विज्ञापन देख ठगी का शिकार हो गया. उसका मैरेज ब्यूरो फर्म नें मेरठ में जिस लड़की से परिचय कराया था, वह मोटा खर्चा कराने के बाद लापता हो गई. लड़की के परिजन भी चंपत हो गए. शादी तय कराने के बदले पैसे वसूलने वाला फर्म ने भी उसे पहचानने से इनकार कर दिया (Marriage bureau cheated salesman ). अब सेल्समैन न्याय के लिये पुलिस के चक्कर काट रहा हैं.
आगरा के 44 साल के सेल्समैन अजय कुमार मिश्रा ने अख़बार में विज्ञापन देख मेरठ की मैरिज ब्यूरो से संपर्क किया. वहां सेल्समैन अजय कुमार मिश्रा को राजनगर, लोहामंडी की एक लड़की से परिचय कराया गया. दोनों के नंबर एक्सचेंज हो गए. परिवारों की रजामंदी से दोनों ने एक-दूसरे को पसंद कर लिया. अजय का कहना है कि इसके बाद उसने लड़की को कई गिफ्ट दिए और शॉपिंग कराई. मैरिज ब्यूरो को भी उसने इस रिश्ते को लाने के लिए मोटी फीस दी. बीती नवरात्रि में लड़कीवालों को शादी की तारीख तय करनी थीं, लेकिन कोई नहीं आया. फोन से संपर्क करने पर लड़की ने भाई के एक्सिडेंट की बात कही. उसके बाद शादी के शुभ मुहूर्त गुजरते रहे. लड़की के परिजन रोज नया-नया बहाना बनाते रहे. जब अजय ने मैरिज ब्यूरो से संपर्क किया लेकिन वहां के कर्मचारी भी आनाकानी करने लगे.

अजय का कहना हैं कि ठगी करने वाले मैरिज फर्म और लड़की वालों की शिकायत करने जब वह लोहामंडी थाने गया, पुलिस ने अनसुना किया. फिर उसने पुलिस कमिश्नर को डाक के माध्यम से अपनी शिकायत भेजी. लोहामंडी प्रभारी त्रिलोकी सिंह का कहना हैं कि घटना मेरठ जिले की हैं, इस कारण मुक़दमा भी मेरठ जिले में दर्ज होगा. पीड़ित ने डाक के माध्यम से अधिकारियों को सूचित किया हैं. आदेश मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें : जिस शादीशुदा महिला से था चक्कर, उसके बेटे ने युवक को गोली मार दी !

आगरा : एक सेल्समैन अखबार में शादी का विज्ञापन देख ठगी का शिकार हो गया. उसका मैरेज ब्यूरो फर्म नें मेरठ में जिस लड़की से परिचय कराया था, वह मोटा खर्चा कराने के बाद लापता हो गई. लड़की के परिजन भी चंपत हो गए. शादी तय कराने के बदले पैसे वसूलने वाला फर्म ने भी उसे पहचानने से इनकार कर दिया (Marriage bureau cheated salesman ). अब सेल्समैन न्याय के लिये पुलिस के चक्कर काट रहा हैं.
आगरा के 44 साल के सेल्समैन अजय कुमार मिश्रा ने अख़बार में विज्ञापन देख मेरठ की मैरिज ब्यूरो से संपर्क किया. वहां सेल्समैन अजय कुमार मिश्रा को राजनगर, लोहामंडी की एक लड़की से परिचय कराया गया. दोनों के नंबर एक्सचेंज हो गए. परिवारों की रजामंदी से दोनों ने एक-दूसरे को पसंद कर लिया. अजय का कहना है कि इसके बाद उसने लड़की को कई गिफ्ट दिए और शॉपिंग कराई. मैरिज ब्यूरो को भी उसने इस रिश्ते को लाने के लिए मोटी फीस दी. बीती नवरात्रि में लड़कीवालों को शादी की तारीख तय करनी थीं, लेकिन कोई नहीं आया. फोन से संपर्क करने पर लड़की ने भाई के एक्सिडेंट की बात कही. उसके बाद शादी के शुभ मुहूर्त गुजरते रहे. लड़की के परिजन रोज नया-नया बहाना बनाते रहे. जब अजय ने मैरिज ब्यूरो से संपर्क किया लेकिन वहां के कर्मचारी भी आनाकानी करने लगे.

अजय का कहना हैं कि ठगी करने वाले मैरिज फर्म और लड़की वालों की शिकायत करने जब वह लोहामंडी थाने गया, पुलिस ने अनसुना किया. फिर उसने पुलिस कमिश्नर को डाक के माध्यम से अपनी शिकायत भेजी. लोहामंडी प्रभारी त्रिलोकी सिंह का कहना हैं कि घटना मेरठ जिले की हैं, इस कारण मुक़दमा भी मेरठ जिले में दर्ज होगा. पीड़ित ने डाक के माध्यम से अधिकारियों को सूचित किया हैं. आदेश मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें : जिस शादीशुदा महिला से था चक्कर, उसके बेटे ने युवक को गोली मार दी !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.