आगरा: जिले में एक यात्रियों से भरा टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. टेंपो कई सवारियों को लेकर जा रहा था, तभी ये घटना हो गई. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अपस्ताल में भर्ती कराया.
थाना बाह क्षेत्र में रविवार की घटना है. जहां जिला भिंड का एक युवक रामविलास उदी मोड़ से टेंपो में बैठकर बाह कस्बा आ रहा था. तभी रास्ते में कुछ दूर चलने पर जैतपुर-बाह मार्ग पर टेंपो चाकल की लापरवाही से अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें बैठा युवक रामविलास टेंपो के नीचे दबने से गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस ने किया साधु की हत्या का खुलासा
हादसे में टेंपो में बैठे और यात्रियों को भी चोट लग गई. घटनास्थल पर लोगों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण इकठ्ठे हो गए. उसके बाद जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को सीएचसी केंद्र बाह में भर्ती करवाया. यहां उसकी गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने आगरा हायर सेंटर रेफर कर दिया. साथ ही पीड़ित ने बाह थाने में टेंपो चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप