ETV Bharat / state

मेनका गांधी का ऑडियो वायरल मामला: डाॅक्टर का बयान दर्ज, डीएम को भेजी जाएगी रिपोर्ट

author img

By

Published : Jun 26, 2021, 1:27 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद मेनका गांधी और आगरा के पशु चिकित्सक के बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मेनका गांधी डॉक्टर से काफी अभद्र भाषा में बात कर रही हैं. इस मामले में डॉक्टर का बयान दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी.

मेनका गांधी का ऑडियो वायरल मामला
मेनका गांधी का ऑडियो वायरल मामला

आगरा: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद मेनका गांधी द्वारा फोन कर वेटनरी चिकित्सक को धमकाने का ऑडिया खूब वायरल हो रहा है. इस मामले में शुक्रवार दोपहर आरोपी वेटनरी चिकित्सक डाॅ. एलएन गुप्ता ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी (सीवीओ) के सामने बयान दर्ज कराए. सीवीओ इस मामले में अपनी रिपोर्ट अब डीएम को भेजेंगे, जिसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.


जानिए पूरा मामला


एमजी रोड स्थित एक टाॅवर में क्लीनिक चलाने वाले वेटनरी चिकित्सक डाॅ. एलएन गुप्ता ने 1 जून-2021 को ग्वालियर से आए आनंद सरन के डाॅग का ऑपरेशन किया था. डाॅग का यूट्रस ऑपरेशन करके निकाला गया गया था. लेकिन डाॅग के टांगे टूट गए. इस पर डाॅ. एलएन गुप्ता ने पांच जून को फिर डाॅग के टांके लगाए. इसके बाद भी टांके टूटने पर डाॅग का उपचार वेटनरी चिकित्सक डाॅ. संजीव नेहरू ने किया. डाॅ. संजीव नेहरू ने भी डाॅग के टांके लगाए. लेकिन डाॅग की हालत नहीं सुधरी तो आनंद सरन ने उसे दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डाॅग का उपचार चल रहा है.

पीडित आनंद सरन ने 20 जून 2021 को इसकी शिकायत भाजपा सांसद और एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट मेनका गांधी से की. 21 जून को सांसद मेनका गांधी ने डाॅ एलएन गुप्ता के मोबाइल पर काॅल किया. बातचीत में सांसद मेनका गांधी ने डाॅ. एलएन गुप्ता से अभद्रता की. गालियां दीं. इसका ही वीडियो वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें: कुत्ते का टांका टूटा तो पशु चिकित्सक पर भड़कीं मेनका गांधी ने की गाली-गलौज, सुनें ऑडियो

ऑपरेशन सही किया था

आरोपी डाॅ. एलएन गुप्ता शुक्रवार दोपहर सीवीओ के सामने पेश हुए. डाॅ. एलएन गुप्ता ने अपने सभी दस्तावेज भी सीवीओ को उपलब्ध कराए हैं. सीवीओ डाॅ. वीएस तोमर और जांच कमेटी के सामने डाॅ. एलएन गुप्ता ने अपना पक्ष रखा. सूत्रों की मानें तो डाॅ. एलएन गुप्ता ने जांच कमेटी को बताया कि, डाॅग हाइर एक्टिव था. उसका ऑपरेशन सही हुआ था. मालिक ने लापरवाही बरती. इस वजह से डाॅग के टांके टूट गए थे. दोबारा भी उसके टांके टूट गए. ऑपरेशन सही किया था.


इसे भी पढ़ें: पशु चिकित्सक का दावा, मेनका गांधी ने की अभद्रता, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BoycottManekaGandhi

इनके भी हुए बयान दर्ज

ग्वालियर से आनंद सरन गुरुवार को परिवार के साथ आगरा आए थे. उन्होंने सीवीओ डाॅ. वीएस तोमर के सामने गुरुवार को अपने बयान दर्ज कराए. जरूरी दस्तावेज भी आनंद सरन ने सीवीओ को जांच के लिए दिए हैं. वहीं, इस मामले में गुरुवार को ही वेटनरी चिकित्सक डाॅ. संजीव नेहरू से भी पूछताछ की थी. डाॅ. संजीव नेहरू ने भी अपने बयान दर्ज कराए हैं.

आगरा: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद मेनका गांधी द्वारा फोन कर वेटनरी चिकित्सक को धमकाने का ऑडिया खूब वायरल हो रहा है. इस मामले में शुक्रवार दोपहर आरोपी वेटनरी चिकित्सक डाॅ. एलएन गुप्ता ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी (सीवीओ) के सामने बयान दर्ज कराए. सीवीओ इस मामले में अपनी रिपोर्ट अब डीएम को भेजेंगे, जिसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.


जानिए पूरा मामला


एमजी रोड स्थित एक टाॅवर में क्लीनिक चलाने वाले वेटनरी चिकित्सक डाॅ. एलएन गुप्ता ने 1 जून-2021 को ग्वालियर से आए आनंद सरन के डाॅग का ऑपरेशन किया था. डाॅग का यूट्रस ऑपरेशन करके निकाला गया गया था. लेकिन डाॅग के टांगे टूट गए. इस पर डाॅ. एलएन गुप्ता ने पांच जून को फिर डाॅग के टांके लगाए. इसके बाद भी टांके टूटने पर डाॅग का उपचार वेटनरी चिकित्सक डाॅ. संजीव नेहरू ने किया. डाॅ. संजीव नेहरू ने भी डाॅग के टांके लगाए. लेकिन डाॅग की हालत नहीं सुधरी तो आनंद सरन ने उसे दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डाॅग का उपचार चल रहा है.

पीडित आनंद सरन ने 20 जून 2021 को इसकी शिकायत भाजपा सांसद और एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट मेनका गांधी से की. 21 जून को सांसद मेनका गांधी ने डाॅ एलएन गुप्ता के मोबाइल पर काॅल किया. बातचीत में सांसद मेनका गांधी ने डाॅ. एलएन गुप्ता से अभद्रता की. गालियां दीं. इसका ही वीडियो वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें: कुत्ते का टांका टूटा तो पशु चिकित्सक पर भड़कीं मेनका गांधी ने की गाली-गलौज, सुनें ऑडियो

ऑपरेशन सही किया था

आरोपी डाॅ. एलएन गुप्ता शुक्रवार दोपहर सीवीओ के सामने पेश हुए. डाॅ. एलएन गुप्ता ने अपने सभी दस्तावेज भी सीवीओ को उपलब्ध कराए हैं. सीवीओ डाॅ. वीएस तोमर और जांच कमेटी के सामने डाॅ. एलएन गुप्ता ने अपना पक्ष रखा. सूत्रों की मानें तो डाॅ. एलएन गुप्ता ने जांच कमेटी को बताया कि, डाॅग हाइर एक्टिव था. उसका ऑपरेशन सही हुआ था. मालिक ने लापरवाही बरती. इस वजह से डाॅग के टांके टूट गए थे. दोबारा भी उसके टांके टूट गए. ऑपरेशन सही किया था.


इसे भी पढ़ें: पशु चिकित्सक का दावा, मेनका गांधी ने की अभद्रता, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BoycottManekaGandhi

इनके भी हुए बयान दर्ज

ग्वालियर से आनंद सरन गुरुवार को परिवार के साथ आगरा आए थे. उन्होंने सीवीओ डाॅ. वीएस तोमर के सामने गुरुवार को अपने बयान दर्ज कराए. जरूरी दस्तावेज भी आनंद सरन ने सीवीओ को जांच के लिए दिए हैं. वहीं, इस मामले में गुरुवार को ही वेटनरी चिकित्सक डाॅ. संजीव नेहरू से भी पूछताछ की थी. डाॅ. संजीव नेहरू ने भी अपने बयान दर्ज कराए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.