ETV Bharat / state

दर्दनाक: पति ने पत्नी के साथ की मारपीट, फिर शरीर पर दिए जलने के निशान - agra latest news

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक महिला के साथ घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है. महिला के पति ने उसके साथ मारपीट की फिर उसके शरीर को जलाने की कोशिश की. हालत गंभीर होने पर आरोपी पति फरार हो गया. वहीं महिला को पड़ोसियों ने अस्पताल में भर्ती कराया है.

महिला के साथ मारपीट
महिला के साथ मारपीट
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 1:44 PM IST

आगरा: जिले के कमला नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता के साथ उसके पति ने मारपीट की. इसके बाद भी उसका मन नहीं भरा तो उसने पत्नी के शरीर के कई हिस्सों को जलाया भी. विवाहिता की स्थिति बिगड़ने के बाद उसे सोमवार को पड़ोसियों ने साईं ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. पुलिस ने इस मामले में पति को हिरासत में ले लिया है. महिला को इस समय वेंटिलेटर पर रखा गया है.

दरअसल, कमला नगर की रहने वाली खुशबू त्यागी के साथ उसका पति रोज मारपीट करता था. कभी-कभी उसे किसी न किसी तरह से जलाने की कोशिश भी किया करता था. सोमवार को पति ने फिर से महिला के साथ पिटाई की और उसके शरीर के कई हिस्सों को जलाया. इसके बाद महिला की हालत बिगड़ गई.

पत्नी की स्थिति खराब होने के बाद पति मौके से फरार हो गया. पड़ोसियों ने पीड़ित महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी हरीपर्वत सौरभ दीक्षित के साथ पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई.

क्षेत्राधिकारी सौरभ दीक्षित ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है. इसके बाद पुलिस हॉस्पिटल पहुंची. प्रथम दृष्टया मामला सामने आया है कि महिला को लगातार कई दिनों से भूखा रखा गया है और उसके साथ मारपीट की गई है. महिला खुशबू त्यागी का मायका राजस्थान में है, उसकी बहन की शादी जेठ से हुई है. शरीर पर चोट के निशान बने हुए हैं, जिससे प्रताड़ना की आशंका दिख रही है. पुलिस ने पति को पूछताछ के लिए पकड़ लिया है. उससे मारपीट का कारण पूछा जा रहा है, लेकिन वह पुलिस की पूछताछ में साथ नहीं दे रहा है.

वहीं कमला नगर के थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि महिला के परिजनों से तहरीर ले ली गई है. तहरीर के आधार पर पति और उसके घर वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न एवं घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं महिला की हालत बिगड़ने पर उसे एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

आगरा: जिले के कमला नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता के साथ उसके पति ने मारपीट की. इसके बाद भी उसका मन नहीं भरा तो उसने पत्नी के शरीर के कई हिस्सों को जलाया भी. विवाहिता की स्थिति बिगड़ने के बाद उसे सोमवार को पड़ोसियों ने साईं ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. पुलिस ने इस मामले में पति को हिरासत में ले लिया है. महिला को इस समय वेंटिलेटर पर रखा गया है.

दरअसल, कमला नगर की रहने वाली खुशबू त्यागी के साथ उसका पति रोज मारपीट करता था. कभी-कभी उसे किसी न किसी तरह से जलाने की कोशिश भी किया करता था. सोमवार को पति ने फिर से महिला के साथ पिटाई की और उसके शरीर के कई हिस्सों को जलाया. इसके बाद महिला की हालत बिगड़ गई.

पत्नी की स्थिति खराब होने के बाद पति मौके से फरार हो गया. पड़ोसियों ने पीड़ित महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी हरीपर्वत सौरभ दीक्षित के साथ पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई.

क्षेत्राधिकारी सौरभ दीक्षित ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है. इसके बाद पुलिस हॉस्पिटल पहुंची. प्रथम दृष्टया मामला सामने आया है कि महिला को लगातार कई दिनों से भूखा रखा गया है और उसके साथ मारपीट की गई है. महिला खुशबू त्यागी का मायका राजस्थान में है, उसकी बहन की शादी जेठ से हुई है. शरीर पर चोट के निशान बने हुए हैं, जिससे प्रताड़ना की आशंका दिख रही है. पुलिस ने पति को पूछताछ के लिए पकड़ लिया है. उससे मारपीट का कारण पूछा जा रहा है, लेकिन वह पुलिस की पूछताछ में साथ नहीं दे रहा है.

वहीं कमला नगर के थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि महिला के परिजनों से तहरीर ले ली गई है. तहरीर के आधार पर पति और उसके घर वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न एवं घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं महिला की हालत बिगड़ने पर उसे एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.