आगराः जिले के एत्मादपुर कस्बे में फल के पैसे मांगने पर एक शख्स ने दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिया. उसकी नाक में चाकू लगने से दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि उसकी नाक में 32 टांके लगे हैं. दुकानदार शिवा राठौर के चाचा राजवीर सिंह राठौर ने थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला?
एत्मादपुर कस्बे के मोहल्ला सत्ता जनता प्राइमरी के पास रहने वाले राजवीर सिंह राठौर फल के थोक विक्रेता हैं. राजवीर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके पड़ोस के ही रहने वाले गुलफान फारुकी पर फल के 20 हजार रुपये बकाया थे. काफी समय बीत जाने के बाद फल के थोक विक्रेता राजवीर सिंह राठौर ने गुलफान फारूकी से बकाया रुपयों की मांग की.
आरोप है कि रुपये मांगने पर गुलफान फारुकी ने राजवीर के भतीजे शिवा राठौर के ऊपर चाकू से वार कर दिया. चाकू से लगने से शिवा राठौर लहूलुहान हो गया. बताया जा रहा है कि शिवा राठौर की नाक में चाकू लगने से वह जख्मी हो गया. वहीं, घटना की जानकारी पर स्थानीय दुकानदार और राहगीरों ने बीच-बचाव कराया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी गुलफान फारूकी को घटनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया. जबकि घायल शिवा को मेडिकल उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया, जहां पर उपचार के दौरान शिवा राठौर की नाक पर 32 टांके लगे हैं. जानकारी पर घटनास्थल पर आरोपी और पीड़ित परिवार के लोग पहुंच गए. कस्बा चौकी प्रभारी ललित कुमार भाटी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ेंः प्रेमी संग पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देख पति ने किया विरोध, हत्या