ETV Bharat / state

छात्रा ने दोस्ती से किया इनकार, सिरफिरे ने अश्लील फोटो वायरल करने की दी धमकी

आगरा में एक छात्रा ने दोस्ती से इनकार किया तो युवक ने सोशल मीडिया को अपना हथियार बनाकर छात्रा के पिता को ब्लैकमेल करने लगा. आरोपी युवक ने धमकी दी कि पांच लाख रुपए नहीं दिए तो वह छात्रा की अश्लील फोटो वायरल कर देगा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल
सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 4:30 PM IST

आगरा : ताजनगरी में एकतरफा प्यार में एक युवक साइबर क्रिमिनल बन गया. युवक ने छात्रा के दोस्ती से इनकार करने पर सोशल मीडिया को हथियार बनाया. आरोपी ने एक फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर छात्रा के पिता को ब्लैकमेल करने लगा. युवक ने धमकी दी कि पांच लाख रुपए नहीं दिए तो छात्रा की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. बदनामी के डर से छात्रा के पिता पहले चुप रहे, लेकिन सिरफिरे की धमकी से परेशान होकर उन्होंने पुलिस से मदद मांगी. सदर पुलिस ने मामले की छानबीन करके आरोपी को दबोच लिया है.

सदर थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार कौशल ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि उसे सोशल मीडिया पर धमकी मिल रही है. धमकी देने वाला पांच लाख रुपए मांग रहा है. रुपए नहीं देने पर बेटी की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और छानबीन में जुट गई.

इसे भी पढ़ें- एकतरफा प्यार का अंत! पहले युवती पर तलवार से किया वार, फिर मौत को लगाया गले

पहले रास्ते में रोका, फिर सोशल मीडिया पर धमकी दी

पुलिस ने छानबीन के बाद ग्वालियर रोड स्थित मुबारकपुर इरादतनगर निवासी तनुज अग्रवाल को पकड़ा है. तनुज ने पूछताछ में खुलासा किया कि फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर उसने युवती के पिता को धमकी दी थी. आरोपी सदर में जिस कोचिंग में पढता था. उसी में पीड़ित पिता की बेटी भी पढती थी. युवक का कहना है कि वह उसे प्यार करता है, लेकिन युवती उसकी बात नहीं समझती है. उसने दोस्ती के प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया. इसलिए उसने लड़की को रास्ते में रोकर बात की थी. सदर थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार कौशल ने बताया कि आरोपी तनुज अग्रवाल के मोबाइल की छानबीन की जा रही है. आरोपी के मोबाइल से छात्रा के फोटो खोजे जा रहे हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करके बदनाम करने की धमकी दी जा रही थी.

आगरा : ताजनगरी में एकतरफा प्यार में एक युवक साइबर क्रिमिनल बन गया. युवक ने छात्रा के दोस्ती से इनकार करने पर सोशल मीडिया को हथियार बनाया. आरोपी ने एक फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर छात्रा के पिता को ब्लैकमेल करने लगा. युवक ने धमकी दी कि पांच लाख रुपए नहीं दिए तो छात्रा की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. बदनामी के डर से छात्रा के पिता पहले चुप रहे, लेकिन सिरफिरे की धमकी से परेशान होकर उन्होंने पुलिस से मदद मांगी. सदर पुलिस ने मामले की छानबीन करके आरोपी को दबोच लिया है.

सदर थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार कौशल ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि उसे सोशल मीडिया पर धमकी मिल रही है. धमकी देने वाला पांच लाख रुपए मांग रहा है. रुपए नहीं देने पर बेटी की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और छानबीन में जुट गई.

इसे भी पढ़ें- एकतरफा प्यार का अंत! पहले युवती पर तलवार से किया वार, फिर मौत को लगाया गले

पहले रास्ते में रोका, फिर सोशल मीडिया पर धमकी दी

पुलिस ने छानबीन के बाद ग्वालियर रोड स्थित मुबारकपुर इरादतनगर निवासी तनुज अग्रवाल को पकड़ा है. तनुज ने पूछताछ में खुलासा किया कि फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर उसने युवती के पिता को धमकी दी थी. आरोपी सदर में जिस कोचिंग में पढता था. उसी में पीड़ित पिता की बेटी भी पढती थी. युवक का कहना है कि वह उसे प्यार करता है, लेकिन युवती उसकी बात नहीं समझती है. उसने दोस्ती के प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया. इसलिए उसने लड़की को रास्ते में रोकर बात की थी. सदर थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार कौशल ने बताया कि आरोपी तनुज अग्रवाल के मोबाइल की छानबीन की जा रही है. आरोपी के मोबाइल से छात्रा के फोटो खोजे जा रहे हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करके बदनाम करने की धमकी दी जा रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.