ETV Bharat / state

चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए यूपी पुलिस को पूरी तरह से किया जाएगा सहयोग: मध्य प्रदेश पुलिस

author img

By

Published : Jan 26, 2022, 10:00 PM IST

जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत पेंटून पुल मार्ग पर मध्य प्रदेश बॉर्डर सीमा पर विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वाहन को लेकर विशेष नजर रखी गई. चेकिंग के बाद ही लोगों के वाहनों को आगे जाने दिया गया.

etv bharat
वाहन चेकिंग अभियान चलाया

आगरा : जिले के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत पेंटून पुल मार्ग पर मध्य प्रदेश बॉर्डर सीमा पर विधानसभा चुनाव 2022 (assembly election 2022) को लेकर पुलिस ने संघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वाहन को लेकर विशेष नजर रखी गई. चेकिंग के बाद ही लोगों के वाहनों को आगे जाने दिया गया.

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को प्रशासन के उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार क्षेत्र में चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. इसी क्रम में बाह विधानसभा क्षेत्र (Bah assembly constituency) से सटी मध्य प्रदेश सीमाओं पर पुलिस विशेष नजर रख रही है. जिसे लेकर पिनाहट थानाध्यक्ष कुलदीप कुमार सिंह ने पुलिस कर्मियों के साथ पेंटूनपुल मार्ग पर मध्य प्रदेश बॉर्डर पर सघन जांच अभियान चलाया. जिसमें संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों पर विशेष नजर रखी गई.

इसे भी पढ़ेंः दिवाली को लेकर अलर्ट मोड पर प्रतापगढ़ पुलिस, वाहन चेकिंग अभियान चलाकर की कार्रवाई

बॉर्डर से गुजरने वाले वाहनों को पुलिस कर्मियों ने जांच की. उसके बाद ही वाहनों को आगे जाने दिया गया. थाना प्रभारी पिनाहट कुलदीप सिंह ने मध्य प्रदेश की सीमा में बॉर्डर उसे घाट चौकी पर थाना प्रभारी महुआ बीएस यादव के साथ चुनाव को लेकर बैठक की. आपराधिक किस्म के अपराधियों के इतिहास एवं उन पर विशेष नजर रखने के लिए सहयोग मांगा है. वहीं, मध्यप्रदेश के थाना महुआ की पुलिस ने उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने को लेकर सहयोग करने का पूर्ण आश्वासन दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा : जिले के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत पेंटून पुल मार्ग पर मध्य प्रदेश बॉर्डर सीमा पर विधानसभा चुनाव 2022 (assembly election 2022) को लेकर पुलिस ने संघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वाहन को लेकर विशेष नजर रखी गई. चेकिंग के बाद ही लोगों के वाहनों को आगे जाने दिया गया.

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को प्रशासन के उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार क्षेत्र में चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. इसी क्रम में बाह विधानसभा क्षेत्र (Bah assembly constituency) से सटी मध्य प्रदेश सीमाओं पर पुलिस विशेष नजर रख रही है. जिसे लेकर पिनाहट थानाध्यक्ष कुलदीप कुमार सिंह ने पुलिस कर्मियों के साथ पेंटूनपुल मार्ग पर मध्य प्रदेश बॉर्डर पर सघन जांच अभियान चलाया. जिसमें संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों पर विशेष नजर रखी गई.

इसे भी पढ़ेंः दिवाली को लेकर अलर्ट मोड पर प्रतापगढ़ पुलिस, वाहन चेकिंग अभियान चलाकर की कार्रवाई

बॉर्डर से गुजरने वाले वाहनों को पुलिस कर्मियों ने जांच की. उसके बाद ही वाहनों को आगे जाने दिया गया. थाना प्रभारी पिनाहट कुलदीप सिंह ने मध्य प्रदेश की सीमा में बॉर्डर उसे घाट चौकी पर थाना प्रभारी महुआ बीएस यादव के साथ चुनाव को लेकर बैठक की. आपराधिक किस्म के अपराधियों के इतिहास एवं उन पर विशेष नजर रखने के लिए सहयोग मांगा है. वहीं, मध्यप्रदेश के थाना महुआ की पुलिस ने उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने को लेकर सहयोग करने का पूर्ण आश्वासन दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.