आगरा: जिले के खंदौली थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात तीन बदमाशों ने एक बाइक सवार को तमंचे की दम पर लूट लिया और उसे मारपीट कर घायल कर दिया. बदमाश बाइक में रखे आभूषण और नकदी लूट कर फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस को प्रकरण से संबंधित कोई तहरीर नहीं प्राप्त नहीं हुई है. प्रथम दृष्टया लूट की कहानी सुनियोजित प्रतीत हो रही है.
दरअसल, हाथरस के सादाबाद इस्लाम नगर निवासी संजीव शनिवार की रात अपनी ससुराल वालों से झगड़ कर घर वापस लौट रहा था. युवक का आरोप है कि जब वो थाना खंदौली क्षेत्र स्थित बगलघूसा गांव के पास पहुंचा, तभी तीन अज्ञात लोगों ने उसे रोक लिया. और तमंचा दिखाकर लूट की कोशिश की. विरोध करने पर बदमाशों ने तमंचे की बट संजीव के सिर में मार कर घायल कर दिया. आरोप है कि बदमाशों ने बाइक, चांदी की पाजेब, चांदी की करधनी, एक सोने की अंगूठी और मंगलसूत्र लूटकर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें-दलित युवक से प्रेम विवाह करने से खफा भाइयों ने कर दी बहन की हत्या, श्मशान में जलाया शव
पीड़ित संजीव ने बताया कि आगरा के थाना शाहगंज स्थित ससुराल में ससुरालियों से झगड़े के बाद वह अपनी पत्नी सुनीता से आभूषण और नगदी भी ले आया था जो कि बाइक पर रखे थे. बदमाश बाइक के साथ-साथ आभूषण और नगदी भी ले गए. वहीं, लूट की सूचना के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी गई, लेकिन देर रात होने के कारण कोई भी बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लग सका. वहीं, ससुराल से झगड़े की बात बताए जाने पर पुलिस लूट की घटना को संदिग्ध मान रही है. एसओ खंदौली अवधेश कुमार गौतम के मुताबिक, लूट की घटना संदिग्ध है. जल्द खुलासा किया जाएगा.