आगराः जिले में 4 मई को नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ था. इस दौरान स्वामी बाग नगर पंचायत के अध्यक्ष पद का मत पत्र (बैलेट पेपर) चुनाव से एक दिन पहले ही देर रात एक वाट्सएप ग्रुप पर आ गया. इसको लेकर मामला अब गरमा गया है. लोगों ने राज्य निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी से इसकी शिकायत की है. साथ ही चुनाव निरस्त कराकर दोबारा से मतदान कराने की मांग की है. स्वामी बाग नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के आरओ सुशील कुमार सिंह का कहना है कि जो शिकायत मिली है, उसे जिला निर्वाचन अधिकारी को भेज दिया गया है.
निकाय चुनाव के पहले चरण में आगरा नगर निगम, पांच नगर पालिका और पांच नगर पंचायत को लेकर मतदान हुआ था. इसमें स्वामी बाग नगर पंचायत भी शामिल थी. स्वामी बाग नगर पंचायत में 1714 मतदाता हैं. इस नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. मतदान से एक दिन पहले देर रात अध्यक्ष पद वाला मत पत्र प्रेम भवन कॉलोनी के वाट्सएप ग्रुप पर वायरल हुआ था. इसकी जानकारी दूसरे दिन लोगों को हुई तो उन्होंने अधिकारियों से इसकी शिकायत की.
प्रेमभवन कॉलोनी निवासी विशाल सैनी ने बताया कि स्वामी बाग नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सतीश चौहान के छोटे भाई की पत्नी की ड्यूटी उन्हीं के मतदान केंद्र पर लगाई गई थी. विशाल सैनी का आरोप है कि 4 मई को मतदान शुरू होने से करीब साढ़े छह घंटे पहले रात 12 बजकर 21 मिनट पर प्रत्याशी की पत्नी ने मत पत्र की पुस्तिका की छाया प्रति प्रेमभवन कॉलोनी के वाट्सएप ग्रुप पर डाल दी, जो गलत है.
शिकायतकर्ता विशाल सैनी का कहना है कि चुनाव से पहले मतपत्र की छाया प्रति बाहर कैसे पहुंची. यह जांच का विषय है. यह अपराध की श्रेणी में आता है. इस बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी और राज्य निर्वाचन आयोग से आईटी एक्ट और अन्य धाराओं में अपराध पंजीकृत कर चुनाव निरसस्त कर नए सिरे से मतदान कराया जाना चाहिए.
वहीं, स्वामी बाग नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के दूसरे प्रत्याशी भी जांच और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. स्वामीबाग नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सतीश चौहान का कहना है कि विशाल सैनी की शिकायत निराधार है. चुनाव में उनके रिश्तेदार की ड्यूटी कैसे लगी. यह तो निर्वाचन विभाग जानें. लेकिन, जब जानकारी हुई तो उन्हें हटा दिया गया था. विशाल सैनी की झूठी शिकायत की निष्पक्ष जांच हो.
ये भी पढ़ेंः आजम खान को क्यों आई भगवान राम और महात्मा गांधी की याद, क्या कहा जानिए