आगरा: कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर हुए लॉकडाउन से जनता की मदद करने के लिए समाजसेवियों की संख्या न के बराबर है. ऐसे मुश्किल समय में दिल्ली से पैदल आ रहे दो दो दिन से भूखे प्यासे मजदूर लोगों के लिए अब पुलिस भगवान का दूत बनकर सामने आई है. लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी और सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए पुलिस भूखे प्यासे लोगों के लिए अपनी जेब से और अन्य समाजसेवी स्रोतों से भोजन, पानी और खाने के सूखे सामान के साथ गरीबों का पेट भरने का काम भी पुलिस ही करती नजर आ रही है.
पुलिस गरीबों को मुहैया करा रही खाना
सोशल मीडिया में लॉकडाउन के दौरान पुलिस की सख्ती के तमाम किस्से इस समय ट्रेंड कर रहे हैं. इसके साथ ही पुलिस का सकारात्मक रूप भी ताजनगरी में देखने को मिल रहा है. गरीब बस्तियों से लेकर सड़क किनारे फुटपाथ पर रहने वाले भिखारी और दिल्ली से वापस लौट रहे मजदूरों को पुलिस खाना खिला रही है. पुलिस गरीबों को खाने पीने की चीजें मुहैया करा रही है.
एसओ मजदूरों की कर रहे सेवा
पर्यटन पुलिस के एसओ दिनेश रोजाना व्यवस्था कर पानी और बिस्किट गाड़ी में भरकर घूम रहे हैं. जगह जगह सड़क किनारे रहने वाले भिखारियों और पैदल आ रहे मजदूरों की सेवा कर रहे हैं. थाना न्यू आगरा के बल्केश्वर चौकी पर तैनात दरोगा रविन्द्र बाबू ने खाने पीने के सामान का स्टाल लगा दिया है. लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करवाते हुए भोजन करवा रहे हैं. बिजलीघर चौराहे पर पुलिस लोगों को आटा, दाल और सब्जियां दे रही है. आगरा कैंट पर सीओ सदर विकास जायसवाल स्वयं गरीबों को खाना बांटते दिखाई दिए हैं.