ETV Bharat / state

कश्मीरी छात्रों को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, कोर्ट के बाहर भीड़ के पीटने का वीडियो वायरल

वीडियो में कुछ वकील भी नज़र आ रहे हैं. बता दें कि भारत-पाक मैच की दौरान पाकिस्तान की जीत पर बिचपुरी के आरबीएस टेक्निकल कॉलेज में पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी और जश्न मनाने का आरोप लगा था. ऐसा भी दावा किया गया कि कश्मीरी छात्रों ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर पाकिस्तान जिंदाबाद के पोस्ट भी सोशल मीडिया पर साझा किया था.

कश्मीरी छात्रों को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, कोर्ट के बाहर भीड़ के पीटने का वीडियो वायरल
कश्मीरी छात्रों को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, कोर्ट के बाहर भीड़ के पीटने का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 5:42 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 5:53 PM IST

आगरा : भारत-पाक मैच में पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने वाले तीन कश्मीरी छात्रों को न्यू आगरा थाना क्षेत्र के दीवानी परिसर में पेशी के दौरान लोगों ने जमकर पीट दिया. इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में कोर्ट परिसर में उग्र भीड़ तीनों कश्मीरी छात्रों से मारपीट करते नज़र आ रही है.

बता दें कि जनपद आगरा के बिचपुरी में आरबीएस टेक्निकल कॉलेज में तीन कश्मीरी छात्रों पर देश विरोधी नारे लगाने का आरोप लगा था. इन कश्मीरी छात्रों पर कोर्ट परिसर में खड़े कुछ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. उधर, कोर्ट ने इन लोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दे दिया है.

कश्मीरी छात्रों को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, कोर्ट के बाहर भीड़ के पीटने का वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें : पाक की जीत पर कश्मीरी छात्रों ने मनाया जश्न, तीन निलंबित

इस संबंध में एक वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि इस वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता. इस वीडियो में भीड़ छात्रों को मारने का प्रयास करते नज़र आ रही है. वीडियो में कुछ वकील भी नज़र आ रहे हैं.

बता दें कि भारत-पाक मैच की दौरान पाकिस्तान की जीत पर बिचपुरी के आरबीएस टेक्निकल कॉलेज में पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी और जश्न मनाने का आरोप लगा था. ऐसा भी दावा किया गया कि इसके साथ कश्मीरी छात्रों ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर पाकिस्तान जिंदाबाद के पोस्ट भी सोशल मीडिया पर साझा किया था.

उधर, मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. इसमें पुलिस सुरक्षा के बीच गुस्साई भीड़ आरोपी कश्मीरी छात्रों को पीटते नज़र आ रही है.

बता दें कि पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने के मामले में आरोपी कश्मीरी छात्र गुरुवार को कोर्ट में पेश किए गए. पेशी के बाद छात्रों और पुलिस टीम को अधिवक्ता और हिंदूवादी संगठन के लोगों ने घेर लिया. यहां हुई खींचतान के बीच पुलिसकर्मी सभी कश्मीरी छात्रों को गाड़ी में बिठाकर मौके से निकल गए. उधर, कोर्ट ने इन लोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दे दिया है.

इस दौरान अधिवक्ता और हिंदूवादी संगठनों ने भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.

खबर में वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा : भारत-पाक मैच में पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने वाले तीन कश्मीरी छात्रों को न्यू आगरा थाना क्षेत्र के दीवानी परिसर में पेशी के दौरान लोगों ने जमकर पीट दिया. इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में कोर्ट परिसर में उग्र भीड़ तीनों कश्मीरी छात्रों से मारपीट करते नज़र आ रही है.

बता दें कि जनपद आगरा के बिचपुरी में आरबीएस टेक्निकल कॉलेज में तीन कश्मीरी छात्रों पर देश विरोधी नारे लगाने का आरोप लगा था. इन कश्मीरी छात्रों पर कोर्ट परिसर में खड़े कुछ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. उधर, कोर्ट ने इन लोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दे दिया है.

कश्मीरी छात्रों को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, कोर्ट के बाहर भीड़ के पीटने का वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें : पाक की जीत पर कश्मीरी छात्रों ने मनाया जश्न, तीन निलंबित

इस संबंध में एक वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि इस वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता. इस वीडियो में भीड़ छात्रों को मारने का प्रयास करते नज़र आ रही है. वीडियो में कुछ वकील भी नज़र आ रहे हैं.

बता दें कि भारत-पाक मैच की दौरान पाकिस्तान की जीत पर बिचपुरी के आरबीएस टेक्निकल कॉलेज में पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी और जश्न मनाने का आरोप लगा था. ऐसा भी दावा किया गया कि इसके साथ कश्मीरी छात्रों ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर पाकिस्तान जिंदाबाद के पोस्ट भी सोशल मीडिया पर साझा किया था.

उधर, मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. इसमें पुलिस सुरक्षा के बीच गुस्साई भीड़ आरोपी कश्मीरी छात्रों को पीटते नज़र आ रही है.

बता दें कि पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने के मामले में आरोपी कश्मीरी छात्र गुरुवार को कोर्ट में पेश किए गए. पेशी के बाद छात्रों और पुलिस टीम को अधिवक्ता और हिंदूवादी संगठन के लोगों ने घेर लिया. यहां हुई खींचतान के बीच पुलिसकर्मी सभी कश्मीरी छात्रों को गाड़ी में बिठाकर मौके से निकल गए. उधर, कोर्ट ने इन लोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दे दिया है.

इस दौरान अधिवक्ता और हिंदूवादी संगठनों ने भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.

खबर में वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Oct 28, 2021, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.