ETV Bharat / state

House Collapsed Agra: आप ने घटना स्थल पर दिया धरना, मृतक बच्ची के परिजनों को 25 लाख देने की मांग - Kapil Bajpai

आगरा में मकान गिरने से हुई मासूम बच्ची की मौत के बाद आम आदमी पार्टी के नेता कपिल बाजपेई ने शनिवार को एक घंटे का सांकेतिक धरना दिया. उन्होंने गरीब परिवार को 25 लाख रुपए सहायता राशि देने की मांग की.

आगरा में
आगरा में
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 5:15 PM IST

आदमी पार्टी के नेता कपिल बाजपेई ने बताया.

आगराः जनपद में गुरुवार को सिटी स्टेशन राेड स्थित धर्मशाला में गुरुवार काे खुदाई के कारण 6 मकान जमींदाेज हाे गया था. मकान गिरने से हुई मासूम बच्ची रुशाली की मौत के बाद आम आदमी पार्टी के नेता कपिल बाजपेई के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने शनिवार को घटनास्थल पर एक घंटे का सांकेतिक धरना दिया और 25 लाख मुआजे की मांग की.


उल्लेखनीय है कि आगरा सिटी रोड के पास एक पुरानी धर्मशाला को तोड़कर बेसमेंट की खुदाई बिना मानकों का ध्यान रखकर की जा रही थी. जहां अधिक खुदाई के कारण आसपास के 6 मकान गिर गए थे. इस हादसे में मासूम बच्ची रुशाली की मलबे में दबकर हुई मौत हो गई थी. बच्ची के परिजनों के समर्थन में आम आदमी पार्टी ने शनिवार को घटना स्थल के बाहर सड़क पर एक घंटे का सांकेतिक धरना दिया. आप नेता कपिल बाजपई का कहना हैं कि "भाजपा ने गरीब की बेटी की मौत पर 2 लाख रुपये देकर सारा मामला निपटा दिया है. हम मांग करते हैं कि गरीब परिवार को 25 लाख रुपये सहायता राशि के रूप में दी जाये. आरोपी बिल्डर और उनके साथियों के विरुद्ध गैरइरादतन हत्या को धारा को परिवर्तित कर हत्या में तब्दील किया जाये. इस मुकदमे में एडीए के लापरवाह अधिकारी को भी शामिल करना चाहिए. जब तक यह मांग भाजपा सरकार पूरी नहीं करती है. तब तक आम आदमी पार्टी लगातार विरोध करती रहेगी.'


आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि 'आज हमने घटनास्थल एक घंटे का सांकेतिक धरना देकर जता दिया है कि हम गरीब परिवार के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. कल से आम आदमी पार्टी अनिश्चितकालीन धरना देगी. हम भाजपा सरकार का विरोध करते हैं. बिल्डर को बचाने में भी भाजपा के नेताओ का हाथ हैं. जिसका आम आदमी पार्टी जल्द पर्दाफाश करेगी.'


यह भी पढ़ें- Agra news: मकान गिरने से दहशत में 24 परिवार, दो आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- Black Flags Shown to Akhilesh Yadav : मां पीतांबरा महायज्ञ में शामिल होने पहुंचे सपा मुखिया को दिखाए गए काले झंडे, लगे मुर्दाबाद के नारे

आदमी पार्टी के नेता कपिल बाजपेई ने बताया.

आगराः जनपद में गुरुवार को सिटी स्टेशन राेड स्थित धर्मशाला में गुरुवार काे खुदाई के कारण 6 मकान जमींदाेज हाे गया था. मकान गिरने से हुई मासूम बच्ची रुशाली की मौत के बाद आम आदमी पार्टी के नेता कपिल बाजपेई के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने शनिवार को घटनास्थल पर एक घंटे का सांकेतिक धरना दिया और 25 लाख मुआजे की मांग की.


उल्लेखनीय है कि आगरा सिटी रोड के पास एक पुरानी धर्मशाला को तोड़कर बेसमेंट की खुदाई बिना मानकों का ध्यान रखकर की जा रही थी. जहां अधिक खुदाई के कारण आसपास के 6 मकान गिर गए थे. इस हादसे में मासूम बच्ची रुशाली की मलबे में दबकर हुई मौत हो गई थी. बच्ची के परिजनों के समर्थन में आम आदमी पार्टी ने शनिवार को घटना स्थल के बाहर सड़क पर एक घंटे का सांकेतिक धरना दिया. आप नेता कपिल बाजपई का कहना हैं कि "भाजपा ने गरीब की बेटी की मौत पर 2 लाख रुपये देकर सारा मामला निपटा दिया है. हम मांग करते हैं कि गरीब परिवार को 25 लाख रुपये सहायता राशि के रूप में दी जाये. आरोपी बिल्डर और उनके साथियों के विरुद्ध गैरइरादतन हत्या को धारा को परिवर्तित कर हत्या में तब्दील किया जाये. इस मुकदमे में एडीए के लापरवाह अधिकारी को भी शामिल करना चाहिए. जब तक यह मांग भाजपा सरकार पूरी नहीं करती है. तब तक आम आदमी पार्टी लगातार विरोध करती रहेगी.'


आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि 'आज हमने घटनास्थल एक घंटे का सांकेतिक धरना देकर जता दिया है कि हम गरीब परिवार के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. कल से आम आदमी पार्टी अनिश्चितकालीन धरना देगी. हम भाजपा सरकार का विरोध करते हैं. बिल्डर को बचाने में भी भाजपा के नेताओ का हाथ हैं. जिसका आम आदमी पार्टी जल्द पर्दाफाश करेगी.'


यह भी पढ़ें- Agra news: मकान गिरने से दहशत में 24 परिवार, दो आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- Black Flags Shown to Akhilesh Yadav : मां पीतांबरा महायज्ञ में शामिल होने पहुंचे सपा मुखिया को दिखाए गए काले झंडे, लगे मुर्दाबाद के नारे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.