आगराः एसएन मेडिकल कॉलेज (SNMC) के जूनियर डॉक्टर शनिवार सुबह से ओपीडी में सेवाएं नहीं देंगे. जूनियर डॉक्टर्स ने कार्य का बहिष्कार और हड़ताल का ऐलान किया है. जूनियर्स डॉक्टर्स की मांग है कि देशभर में जूनियर डॉक्टर नीट पीजी काउंसिलिंग कराई जाए. एसएन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जूडा) के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार शाम प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता को ज्ञापन दिया. इसके साथ प्राचार्य कार्यालय के बाहर उन्होंने नारेबाजी करके विरोध भी दर्ज कराया.
गौरतलब है कि नीट पीजी की परीक्षा जनवरी-2021 में और काउंसिलिंग मई-2021 में होनी थी. जून में जूनियर डॉक्टर प्रथम वर्ष में प्रवेश मिलना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पहले कोरोना और फिर ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आरक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा तो नीट पीजी-2021 की काउंसिलिंग नहीं हुई. अब सुप्रीम कोर्ट में छह जनवरी-2022 को सुनवाई होनी है. जिसके बाद ही आगे का निर्णय नहीं होगा. काउंसिलिंग नहीं होने से देशभर के मेडिकल कालेजों के जूनियर डॉक्टरों ने विरोध शुरू किया है.
SNMC में जूडा के अध्यक्ष डॉ. अनुराग मोहन का कहना है कि शनिवार सुबह ओपीडी में जूनियर डॉक्टर्स सेवाएं नहीं देंगे. कार्य का बहिष्कार का असर वार्ड में भर्ती मरीज और इमरजेंसी में आने वाले मरीजों के इलाज पर नहीं होगा. हमारी मांग पर सुनवाई नहीं होने और काउंसिलिंग न कराए जाने की स्थिति में वार्ड और इमरजेंसी में भी कार्य बहिष्कार किया जाएगा.
ज्ञात हो कि आगरा के SNMC में जिले के साथ ही आसपास के जिलों से मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं. हर दिन ओपीडी में हजारों मरीज पहुंचते हैं. ऐसे में जूनियर डॉक्टर्स के कार्य बहिष्कार का असर ओपीडी पर होगा. इस बारे में SNMC के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि ओपीडी में मरीजों को देखने के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं. हर विभाग की ओपीडी में एक-एक अतिरिक्त डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई है. जिससे मरीजों को परेशानी न हो. इसके साथ ही जूनियर डॉक्टर्स का ज्ञापन सरकार को भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप