आगरा: जिले में दिनदहाड़े एक पत्रकार पर नशेबाजों ने हमला कर दिया. पत्रकार अपने कार्यलय से घर लौट रहा था. आइसक्रीम लेने के लिए ठेले पर रुके पत्रकार ने पड़ोस में गांजे की सिगरेट पी रहे युवकों से दूर जाने के लिए बोला तो उन्होंने हमला बोल दिया. पत्रकार ने थाना शाहगंज में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
पत्रकार संदीप शर्मा अपना काम खत्म कर घर लौट रहे थे. तभी वह शंकरगढ़ की पुलिया के पास बच्चों के लिए आइसक्रीम लेने के लिए रुक गए. यहां पास में दो युवक गांजे वाली सिगरेट पी रहे थे, जिसके धुंए से संदीप शर्मा का सिर चकराने लगा.
इसे भी पढ़ेंः माफियाओं पर चलेगा बुलडोजर और गरीबों को मिलेगा घर: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
संदीप ने युवकों से दूर जाकर धूम्रपान करने के लिए आग्रह किया. इस पर दोनों युवक आग-बबूला हो गए और हाथापाई करने लगे. इतने में एक युवक ने अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया. तकरीबन 6 हमलावरों ने पत्रकार के साथ जमकर मारपीट करने के बाद धारदार हथियार से उनके चेहरे और सिर में कई वार किए, जिससे संदीप को गहरी चोटें आई है. पत्रकार ने थाना शाहगंज में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस इलाके की सीसीटीवी खंगाल रही है. वहीं, हमले में लहूलुहान हुए पत्रकार संदीप शर्मा का इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद आगरा के पत्रकारों में आक्रोश है. उन्होंने पुलिस को 24 घण्टें के अंदर हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की चेतावनी दी है. गिरफ्तारी न होने पर प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने की बात कही गयी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप