आगराः ताजनगरी में शनिवार को ऑल इंडिया मेयर काउंसिल का अधिवेशन हुआ. अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मौजूद थे. नगर आयुक्त अरुण प्रकाश सभी मेयरों को ताजमहल का दीदार कराने पहुंचे. ताजमहल देख सभी मेयर उसकी खूबसूरती में खो गए और तारीफों में कसीदे पढ़ने लगे.
- ताजनगरी आगरा में शनिवार को ऑल इंडिया मेयर काउंसिल का अधिवेशन हुआ.
- आज अधिवेशन का दूसरा दिन था.
- अधिवेशन में आये सभी मेयर ताजमहल देखने पहुंचे.
- सभी मेयर ताजमहल की पच्चीकारी से प्रभावित हुए.
- आगरा की सड़कों और सफाई व्यवस्था की मेयरों ने जमकर तारीफ की.
पीएम मोदी की योजनाओं से पर्यटन बढ़ रहा है. लद्दाख में बीस साल पहले तीन सौ लोग आए थे और अब तीन लाख आये हैं. आगे दस लाख भी आएंगे. कश्मीर अब पहले जैसा नहीं है. यहां घुसपैठ करने वाले को वहीं सरहद पर दफन कर दिया जाता है और अब जब हम वहां जाते हैं तो रात 2 बजे भी आराम से घूमते हैं.
-चन्द्र मोहन गुप्ता, मेयर जम्मू