ETV Bharat / state

ताजमहल का दीदार कर बोले जम्मू के मेयर, 'वाह ताज' - ताजमहल की पच्चीकारी

उत्तर प्रदेश के आगरा में ऑल इंडिया मेयर काउंसिल के अधिवेशन के लिए आये मेयरों ने ताजमहल का दीदार किया. सभी मेयर ताजमहल की पच्चीकारी देख कर प्रभावित हुए.

सभी मेयर ताजमहल देखने पहुंचे
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 6:29 PM IST

आगराः ताजनगरी में शनिवार को ऑल इंडिया मेयर काउंसिल का अधिवेशन हुआ. अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मौजूद थे. नगर आयुक्त अरुण प्रकाश सभी मेयरों को ताजमहल का दीदार कराने पहुंचे. ताजमहल देख सभी मेयर उसकी खूबसूरती में खो गए और तारीफों में कसीदे पढ़ने लगे.

जम्मू के मेयर चन्द्र मोहन गुप्ता ने किया ताजमहल का दीदार.
सबको भाया ताजमहल
  • ताजनगरी आगरा में शनिवार को ऑल इंडिया मेयर काउंसिल का अधिवेशन हुआ.
  • आज अधिवेशन का दूसरा दिन था.
  • अधिवेशन में आये सभी मेयर ताजमहल देखने पहुंचे.
  • सभी मेयर ताजमहल की पच्चीकारी से प्रभावित हुए.
  • आगरा की सड़कों और सफाई व्यवस्था की मेयरों ने जमकर तारीफ की.

पीएम मोदी की योजनाओं से पर्यटन बढ़ रहा है. लद्दाख में बीस साल पहले तीन सौ लोग आए थे और अब तीन लाख आये हैं. आगे दस लाख भी आएंगे. कश्मीर अब पहले जैसा नहीं है. यहां घुसपैठ करने वाले को वहीं सरहद पर दफन कर दिया जाता है और अब जब हम वहां जाते हैं तो रात 2 बजे भी आराम से घूमते हैं.
-चन्द्र मोहन गुप्ता, मेयर जम्मू

आगराः ताजनगरी में शनिवार को ऑल इंडिया मेयर काउंसिल का अधिवेशन हुआ. अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मौजूद थे. नगर आयुक्त अरुण प्रकाश सभी मेयरों को ताजमहल का दीदार कराने पहुंचे. ताजमहल देख सभी मेयर उसकी खूबसूरती में खो गए और तारीफों में कसीदे पढ़ने लगे.

जम्मू के मेयर चन्द्र मोहन गुप्ता ने किया ताजमहल का दीदार.
सबको भाया ताजमहल
  • ताजनगरी आगरा में शनिवार को ऑल इंडिया मेयर काउंसिल का अधिवेशन हुआ.
  • आज अधिवेशन का दूसरा दिन था.
  • अधिवेशन में आये सभी मेयर ताजमहल देखने पहुंचे.
  • सभी मेयर ताजमहल की पच्चीकारी से प्रभावित हुए.
  • आगरा की सड़कों और सफाई व्यवस्था की मेयरों ने जमकर तारीफ की.

पीएम मोदी की योजनाओं से पर्यटन बढ़ रहा है. लद्दाख में बीस साल पहले तीन सौ लोग आए थे और अब तीन लाख आये हैं. आगे दस लाख भी आएंगे. कश्मीर अब पहले जैसा नहीं है. यहां घुसपैठ करने वाले को वहीं सरहद पर दफन कर दिया जाता है और अब जब हम वहां जाते हैं तो रात 2 बजे भी आराम से घूमते हैं.
-चन्द्र मोहन गुप्ता, मेयर जम्मू

Intro:

आगरा।आल इंडिया मेयर काउंसिल के अधिवेशन के लिए आगरा आये पूरे देश के मेयरों ने आज ताजमहल का दीदार किया।ताजमहल देख कर सभी मेयर उसकी खूबसूरती में खो गए और ताजमहल की तारीफों में कसीदे पढ़ते नजर आए।इस दौरान जम्मू के मेयर ने कहा कि जैसा आगरा है अब वैसा ही हमारा कश्मीर है अब वहां अगर कोई घुसपैठ करता है तो वहीं सर्गद पर दफन हो जाता है और देर रात में भी लोग वहां आराम से घूमते हैं।

Body:ताजनगरी आगरा में कल आल इंडिया मेयर काउंसिल का अधिवेशन हुआ।मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अधिवेशन के मुख्य अतिथि रहे।दिन भर चले अधिवेशन के बाद आज दूसरे दिन सभी मेयर ताजमहल का दीदार करने पहुंचे।नगर आयुक्त अरुण प्रकाश मेयरों को लेकर ताजमहल पहुंचे और उन्हें ताजमहल का निरीक्षण करवाया।इस दौरान सभी मेयर ताजमहल की पच्चीकारी और इतिहास के साथ वहां की व्यवस्थाओं से प्रभावित हुए।स्मार्ट सिटी बन रहे आगरा की सड़कों और सफाई व्यवस्था की मेयरों ने जमकर तारीफ की।इस दौरान जम्मू के मेयर चन्द्र मोहन गुप्ता ने कहा कि पीएम मोदी की योजनाओं से पर्यटन बढ़ रहा है।लद्दाख में बीस साल पहले तीन सौ लोग आए थे और अब तीन लाख आये हैं आगे दस लाख भी आएंगे।कश्मीर अब पहले जैसा नही है यहां घुसपैठ करने वाले को वहीं सरहद पर दफन कर दिया जाता है और अब जब हम वहां जाते हैं तो रात 2 बजे भी आराम से घूमते हैं।
ताज दर्शन के बाद दोपहर भोज के बाद अधिवेशन की समाप्ति होनी है।

बाईट अरुण प्रकाश नगर आयुक्त

बाईट चन्द्र मोहन गुप्ता मेयर जम्मूConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.