आगरा: कासगंज जेल में तैनात जेल वार्डन अरुण कुमार ने मंगलवार की रात आगरा जेल परिसर के सरकारी आवास में आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची आगरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आगरा जेल अधीक्षक पीडी सलोनिया ने गुरुवार को बताया कि मृतक अरुण कुमार का 15 दिन पूर्व कासगंज जेल में स्थानांतरण हुआ था. वह छुट्टी पर अपने सरकारी आवास पर आया हुआ था. बुधवार की सुबह उनकी पत्नी ने अरुण को फोन किया. कई बार फोन करने पर भी जब अरुण ने फोन नहीं उठाया तो पत्नी सरकारी आवास पहुंच गई. जहां गेट खटखटाने के बाद भी अरुण ने गेट नहीं खोला. इसके बाद पत्नी ने तत्काल जेल कर्मचारियों को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सरकारी आवास का दरवाजा तोड़ा तो देखा जेल वार्डन अरुण कुमार मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
महिला से अभद्रता पर जेल वार्डन पर हुई थी कार्रवाईः आगरा जिला जेल अधीक्षक ने बताया कि आत्महत्या करने वाले अरुण कुमार पर आगरा में तैनाती के दौरान शराब पीकर एक महिला से अभद्रता की थी. इस मामले में थाना जगदीशपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अरुण कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. शाराब पीने के कारण उसे निलंबित भी किया जा चुका है. साथ ही अरुण कुमार का अपनी पत्नी से भी विवाद चल रहा था. जिसकी वजह से बीते कई महीनों से वह पत्नी और बच्चों से अलग रह रहा था. मृतक अरुण कुमार के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें-Muzaffarnagar Murder Case: हत्या के 13 साल पुराने मामले में कोर्ट ने 4 दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा