ETV Bharat / state

आगरा: इंटेलिजेंस ब्यूरो का अलर्ट, सेंट्रल जेल और ताज की सुरक्षा बढ़ी - आगरा सेन्ट्रल जेल की सुरक्षा बढ़ी

उत्तर प्रदेश के आगरा सेंट्रल जेल की सुरक्षा को देखते हुये यहां से पांच अपराधियों को दूसरे जिले की जेल में शिफ्ट किया गया. वहीं कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने से अलगाववादी संगठन से ताजनगरी को खतरा बढ़ गया है, इसलिए आईबी ने जिला प्रशासन को अलर्ट कर दिया है.

सेन्ट्रल जेल की सुरक्षा बढ़ी
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 11:09 PM IST

आगरा: जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने और अलगाववादी संगठन से जुड़े कैदियों को आगरा सेंट्रल जेल में शिफ्ट करने से ताजनगरी में खतरा बढ़ गया है. आगरा सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यहां से पांच कुख्यात अपराधियों को दूसरे जिले की जेल में शिफ्ट किया गया है. आईबी ने संदिग्ध गतिविधि की जानकारी नेशनल एजेंसियों को देने के निर्देश दिये हैं.

जानकारी देते संवाददाता.

आगरा सेंट्रल जेल की सुरक्षा बढ़ाई गई

आगरा सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है. जेल की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर पीएसी के जवान बैरियर लगाकर हर आने-जाने वाले की चेकिंग करने के साथ ही उनके नाम और पता लिखते हैं. सुरक्षा की दृष्टि से एलआईयू सुरक्षा एजेंसी और एटीएस की टीम भी अलर्ट हो गई है.

जेल प्रशासन ने जेल की सुरक्षा को देखते हुये जेल में 4जी जैमर लगाने के लिए भी प्रशासन से पत्राचार किया है. सूत्रों की मानें तो आतंकवादी संगठनों से जुड़े हुए लोग माहौल खराब कर सकते हैं. इनमें लश्कर-ए-तैयबा, इंडियन मुजाहिद्दीन, सिमी, बब्बर खालसा, अल-कायदा के आतंकवादी संगठन शामिल हैं. इसके साथ ही आजमगढ़ के सक्रिय आतंकवादी भी माहौल बिगाड़ सकते हैं.

इन आतंकवादियों के नाम मोहम्मद साजिद, मोहम्मद खालिद, शादाब बैग, डॉ शहनवाज आलम, आबू राशिद मिर्जा और शादाब अहमद हैं. इसके साथ ही अल-कायदा के मोहम्मद साजिद अख्तर और मोहम्मद उस्मान के नाम भी आइबी ने अधिकारियों को भेजे गए अलर्ट में लिखे हैं.

आगरा: जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने और अलगाववादी संगठन से जुड़े कैदियों को आगरा सेंट्रल जेल में शिफ्ट करने से ताजनगरी में खतरा बढ़ गया है. आगरा सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यहां से पांच कुख्यात अपराधियों को दूसरे जिले की जेल में शिफ्ट किया गया है. आईबी ने संदिग्ध गतिविधि की जानकारी नेशनल एजेंसियों को देने के निर्देश दिये हैं.

जानकारी देते संवाददाता.

आगरा सेंट्रल जेल की सुरक्षा बढ़ाई गई

आगरा सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है. जेल की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर पीएसी के जवान बैरियर लगाकर हर आने-जाने वाले की चेकिंग करने के साथ ही उनके नाम और पता लिखते हैं. सुरक्षा की दृष्टि से एलआईयू सुरक्षा एजेंसी और एटीएस की टीम भी अलर्ट हो गई है.

जेल प्रशासन ने जेल की सुरक्षा को देखते हुये जेल में 4जी जैमर लगाने के लिए भी प्रशासन से पत्राचार किया है. सूत्रों की मानें तो आतंकवादी संगठनों से जुड़े हुए लोग माहौल खराब कर सकते हैं. इनमें लश्कर-ए-तैयबा, इंडियन मुजाहिद्दीन, सिमी, बब्बर खालसा, अल-कायदा के आतंकवादी संगठन शामिल हैं. इसके साथ ही आजमगढ़ के सक्रिय आतंकवादी भी माहौल बिगाड़ सकते हैं.

इन आतंकवादियों के नाम मोहम्मद साजिद, मोहम्मद खालिद, शादाब बैग, डॉ शहनवाज आलम, आबू राशिद मिर्जा और शादाब अहमद हैं. इसके साथ ही अल-कायदा के मोहम्मद साजिद अख्तर और मोहम्मद उस्मान के नाम भी आइबी ने अधिकारियों को भेजे गए अलर्ट में लिखे हैं.

Intro:आगरा.
जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने और अलगाववादी से संगठन से जुड़े कैदियों को आगरा सेंट्रल जेल में शिफ्ट करने से ताजनगरी में खतरा बढ़ गया है. पहले ही ताज महल के चलते आगरा में हाई सिक्योरिटी पर रहती है. ऐसे में अब आइबी के इनपुट से अधिकारियों की परेशानी बढ़ा दी है. आईबी ने निर्देश दिए हैं, कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि देखें तो तत्काल नेशनल एजेंसियों को जानकारी दें. आगरा सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यहां से पांच कुख्यात अपराधियों को दूसरे जिले की जेल में शिफ्ट किया गया है.


Body:आगरा सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है. आगरा सेंट्रल जेल को जाने वाले सभी रास्तों पर पीएसी के जवानों को मुस्तैद करा दिया है. पीएसी के जवान बैरियर लगाकर के हर आने-जाने वाले की चेकिंग करने के साथ ही उनके नाम और पता लिखते हैं. उसके बाद ही उसे आने जाने देते हैं. सुरक्षा की दृष्टि से एलआईयू, सुरक्षा एजेंसी और एटीएस के टीम भी अलर्ट हो गई है.
जेल प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए आगरा सेंट्रल जेल में 4जी जैमर लगाने के लिए भी प्रशासन से पत्राचार किया है. सूत्रों की माने तो आइबी की ओर से जो अलर्ट जारी किया गया है. उसमें कहा गया है कि आतंकवादी संगठनों से जुड़े हुए लोग माहौल खराब कर सकते हैं. इनमें लश्कर-ए-तैयबा, इंडियन मुजाहिद्दीन, सिमी, बब्बर खालसा, अल-कायदा के आतंकवादी संगठन शामिल हैं. इसके साथ ही आजमगढ़ के सक्रिय आतंकवादी भी माहौल बिगाड़ सकते हैं. इन आतंकवादियों के नाम मोहम्मद साजिद,मोहम्मद खालिद, शादाब बैग, डॉ शहनवाज आलम, आबू राशिद मिर्जा और शादाब अहमद है. इसके साथ ही अल-कायदा के मोहम्मद साजिद अख्तर और मोहम्मद उस्मान के नाम भी आइबी ने अधिकारियों को भेजे गए अलर्ट में लिखे हैं.
मगर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अभी आइबी के ओर से आए हुए अलर्ट के बारे में कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है.


Conclusion:जम्मू कश्मीर से एअरलिफ्ट करके लाए गए बंदी और कैदियों के चलते अब आगरा सेंट्रल जेल के मुख्य गेट के बाहर एक मोर्चा भी बनाया जा रहा है. इसके साथ ही जेल प्रशासन ने 4G जैमर लगाने के लिए विभाग के अधिकारियों से पत्राचार भी किया है.
......
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.