ETV Bharat / state

आगरा: दंगल मूवी से हौसले हुए बुंलद, महिला रेसलर भी लाएंगी ओलंपिक में मेडल! - 2020 tokyo olympics

उत्तर प्रदेश के आगरा में अखिल भारतीय रेलवे की नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में कुल 317 पहलवान प्रतिभाग कर रहे हैं. इसमें 292 पुरुष पहलवान हैं और 25 महिला पहलवान हैं. सभी की रेलवे की नेशनल टीम में जगह और मेडल जीतने की ललक है.

वूमेन रेसलर भी लाएंगी ओलंपिक में मेडल.
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 2:08 PM IST

आगरा: 2020 टोक्यो ओलंपिक को लेकर भारतीय महिला और पुरुष पहलवान अपना दमखम अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप में दिखा रहे हैं. अभी तक वीनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया और रवि कुमार ओलंपिक के लिए अपना टिकट भी पक्का करा चुके हैं. इसी क्रम में कई भारतीय महिला और पुरुष पहलवान ओलंपिक का अपना टिकट पक्का करेंगे.

महिला रेसलर भी लाएंगी ओलंपिक में मेडल.
महिला रेसलिंग का फ्यूचर ब्राइटमहिला रेसलर दिव्यांशी त्यागी ने बताया कि दंगल मूवी से लोग जान चुके हैं कि लड़कियां कुछ भी कर सकती हैं. परिवार वालों का भी विश्वास बढ़ा है. लोगों की सोच बदली है. उन्हें लग रहा है कि लड़कियां ओलंपिक क्वालीफाई कर सकने के साथ-साथ मेडल भी ला सकती हैं. महिला रेसलिंग को मोटीवेशन मिला है. यही वजह है कि लड़कियां लगातार नेशनल और इंटरनेशनल कुश्ती की चैंपियनशिप में मेडल भी ला रही हैं. वैसे कहा जाए तो बबीता दीदी और गीता दीदी ने जिस तरह से खुद को प्रूव किया, उससे यह भी महिला रेसलिंग को बढ़ावा देने में अहम कड़ी है. इसी तरह से आगे आने वाले समय में महिला रेसलिंग में अच्छा आफ फ्यूचर है.ओलंपिक की टिकट की कतार में पूजा, किरण और दिव्यामहिला रेसलर व यश भारती अवार्डी गार्गी यादव ने बताया कि 2014 के ओलंपिक में साक्षी मलिक ने मेडल हालिस किया था. इससे भारत ही नहीं दुनियां के लोग समझ गए हैं कि भारतीय महिला पहलवान भी किसी से कम नहीं हैं. अभी वीनेश फोगाट ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. इस बार साक्षी मलिक भी फिर क्वालीफाई करेंगी. इसके साथ ही अन्य और महिला रेसलर हैं, जैसे पूजा ढांडा, किरण और दिव्या काकांणी हैं. ये भी ओलंपिक के क्वालीफाई करेंगी. अभी तीन राउंड हुआ है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह सभी हमारी महिला पहलवान ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगी और पदक भी जीतेंगी.ओलंपिक के छह वेट कैटेगरी में जाएंगी वूमेन रेसलरमहिला रेसलर पिंकी ने बताया कि दो ओलंपिक में सब जान गए हैं कि भारतीय महिला पहलवान ओलंपिक के लिए क्वालीफाई भी कर रही हैं और मेडल भी ला रही हैं. इसलिए इस बार पूरी उम्मीद है कि सभी छह के छह वेट कैटेगरी में भारतीय महिला पहलवान क्वालीफाई करेंगी. हमारा इंडिया का कैंप लगता है, उसमें बहुत सारी सुविधाएं मिल रही हैं. कोच भी अच्छे हैं और यही वजह है कि महिला रेसलर अपना प्रदर्शन नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर बेहतरीन कर रही हैं. हमें जितनी अच्छी सुविधाएं मिलेंगी. जितनी अच्छी ट्रेनिंग मिलेगी. उतने ही ज्यादा उम्मीद से महिला रेसलर की बढ़ेगी और मेडल भी लाएंगी.

आगरा: 2020 टोक्यो ओलंपिक को लेकर भारतीय महिला और पुरुष पहलवान अपना दमखम अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप में दिखा रहे हैं. अभी तक वीनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया और रवि कुमार ओलंपिक के लिए अपना टिकट भी पक्का करा चुके हैं. इसी क्रम में कई भारतीय महिला और पुरुष पहलवान ओलंपिक का अपना टिकट पक्का करेंगे.

महिला रेसलर भी लाएंगी ओलंपिक में मेडल.
महिला रेसलिंग का फ्यूचर ब्राइटमहिला रेसलर दिव्यांशी त्यागी ने बताया कि दंगल मूवी से लोग जान चुके हैं कि लड़कियां कुछ भी कर सकती हैं. परिवार वालों का भी विश्वास बढ़ा है. लोगों की सोच बदली है. उन्हें लग रहा है कि लड़कियां ओलंपिक क्वालीफाई कर सकने के साथ-साथ मेडल भी ला सकती हैं. महिला रेसलिंग को मोटीवेशन मिला है. यही वजह है कि लड़कियां लगातार नेशनल और इंटरनेशनल कुश्ती की चैंपियनशिप में मेडल भी ला रही हैं. वैसे कहा जाए तो बबीता दीदी और गीता दीदी ने जिस तरह से खुद को प्रूव किया, उससे यह भी महिला रेसलिंग को बढ़ावा देने में अहम कड़ी है. इसी तरह से आगे आने वाले समय में महिला रेसलिंग में अच्छा आफ फ्यूचर है.ओलंपिक की टिकट की कतार में पूजा, किरण और दिव्यामहिला रेसलर व यश भारती अवार्डी गार्गी यादव ने बताया कि 2014 के ओलंपिक में साक्षी मलिक ने मेडल हालिस किया था. इससे भारत ही नहीं दुनियां के लोग समझ गए हैं कि भारतीय महिला पहलवान भी किसी से कम नहीं हैं. अभी वीनेश फोगाट ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. इस बार साक्षी मलिक भी फिर क्वालीफाई करेंगी. इसके साथ ही अन्य और महिला रेसलर हैं, जैसे पूजा ढांडा, किरण और दिव्या काकांणी हैं. ये भी ओलंपिक के क्वालीफाई करेंगी. अभी तीन राउंड हुआ है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह सभी हमारी महिला पहलवान ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगी और पदक भी जीतेंगी.ओलंपिक के छह वेट कैटेगरी में जाएंगी वूमेन रेसलरमहिला रेसलर पिंकी ने बताया कि दो ओलंपिक में सब जान गए हैं कि भारतीय महिला पहलवान ओलंपिक के लिए क्वालीफाई भी कर रही हैं और मेडल भी ला रही हैं. इसलिए इस बार पूरी उम्मीद है कि सभी छह के छह वेट कैटेगरी में भारतीय महिला पहलवान क्वालीफाई करेंगी. हमारा इंडिया का कैंप लगता है, उसमें बहुत सारी सुविधाएं मिल रही हैं. कोच भी अच्छे हैं और यही वजह है कि महिला रेसलर अपना प्रदर्शन नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर बेहतरीन कर रही हैं. हमें जितनी अच्छी सुविधाएं मिलेंगी. जितनी अच्छी ट्रेनिंग मिलेगी. उतने ही ज्यादा उम्मीद से महिला रेसलर की बढ़ेगी और मेडल भी लाएंगी.
Intro:स्पेशल.....स्पेशल का लोगो लगा लें।
आगरा.
2020 टोकियो ओलंपिक को लेकर भारतीय महिला और पुरुष पहलवान अपना दमखम अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप में दिखा रहे हैं. अभी तक वीनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया और रवि कुमार ओलंपिक के लिए अपना टिकट भी पक्का कर चुके हैं. और आगे कई भारतीय महिला और पुरुष पहलवान ओलंपिक का अपना टिकट पक्का करेंगे. आगरा में चल रही अखिल भारतीय रेलवे कुश्ती चैंपियनशिप में आईं वूमेन रेसलर से ईटीवी भारत ने विशेष बातचीत की. 2020 टोकियो ओलंपिक में भारतीय महिला पहलवान का प्रदर्शन किस तरह का रहेगा और कितनी महिला पहलवान भारत के कुश्ती दल में शामिल हो सकती हैं.



Body:वूमेन रेसलिंग का फ्यूचर ब्राइट
वूमेन रेसलर दिव्यांशी त्यागी ने बताया कि, दंगल मूवी से लोग जान चुके हैं कि लड़कियां कुछ भी कर सकती हैं. परिवार वालों का भी विश्वास बढ़ा है. लोगों की सोच बदली है. उन्हें लग रहा है, लड़कियां ओलंपिक क्वालीफाई कर ही नहीं सकती हैं, मेडल भी ला सकती हैं. वूमेन रेसलिंग को मोटीवेशन मिला है. यही वजह है कि, लड़कियां लगातार नेशनल और इंटरनेशनल कुश्ती की चैंपियनशिप में मेडल भी ला रही हैं. वैसे कहा जाए तो बबीता दीदी और गीता दीदी ने जिस तरह से खुद को प्रूव किया. यह भी वुमन रेसलिंग के बढ़ावा में अहम कड़ी है. और इसी तरह से आगे आने वाले समय में वुमन रेसलिंग में अच्छा आफ फ्यूचर है.

ओलंपिक की टिकट की कतार में पूजा, किरण और दिव्या

वूमेन रेसलर व यश भारती अवार्डी गार्गी यादव ने बताया कि, 2014 के ओलंपिक में साक्षी मलिक का मेडल आया. इससे भारत ही नहीं दुनियां के लोग समझ गए हैं कि भारतीय महिला पहलवान भी किसी से कम नहीं हैं.अभी वीनेश फोगाट ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. इस बार साक्षी मलिक भी फिर क्वालीफाई करेगी. इसके साथ ही अन्य और वूमेन रेसलर हैं, जैसे पूजा ढांडा है, किरण है और दिव्या काकांणी है. ये भी ओलंपिक के क्वालीफाई करेंगी. अभी तीन राउंड बीती हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि यह सभी हमारी महिला पहलवान ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगी और पदक भी जीतेंगी.

ओलंपिक के छह वेट कैटेगरी में जाएंगी वूमेन रेसलर
वूमेन रेसलर पिंकी ने बताया कि, दो ओलंपिक में जब जान गए हैं, कि भारतीय महिला पहलवान ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर रही हैं, मेडल मिला है। इसलिए इस बार पूरी उम्मीद है कि सभी छह के छह वेट कैटेगरी में भारतीय महिला पहलवान क्वालीफाई करेंगीं. हमारा इंडिया का कैंप लगता है, उसमें बहुत सारी सुविधाएं मिल रही हैं. कोच भी अच्छे हैं. और यही वजह है कि महिला रेसलर अपना प्रदर्शन नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर बेहतरीन कर रही हैं. हमें जितनी अच्छी सुविधाएं मिलेंगी. जितनी अच्छी ट्रेनिंग मिलेगी. उतने ही ज्यादा उम्मीद महिला रेसलर की बढ़ेगी और मेडल भी लाएंगी.




Conclusion:अखिल भारतीय रेलवे की नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में कुल 317 पहलवान प्रतिभाग कर रहे हैं. इसमें 292 पुरुष पहलवान है और 25 महिला पहलवान है. सभी की रेलवे की नेशनल टीम में जगह और मेडल जीतने की ललक है.

............
पहली बाइट दिव्यांशी त्यागी, नेशनल वूमेन रेसलर की।
दूसरी बाइट गार्गी यादव, यश भारती अवार्डी रेसलर की।
तीसरी बाइट पिंकी, नेशनल वूमेन रेसलर की।

...........
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.