ETV Bharat / state

ताजनगरी से वृंदावन पहुंची साइना नेहवाल, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

author img

By

Published : Jun 21, 2021, 3:28 PM IST

Updated : Jun 21, 2021, 3:44 PM IST

इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल सोमवार को परिवार सहित मथुरा पहुंची. यहां से वृंदावन पहुंची साइना नेहवाल ने बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना किया. साइना रविवार को आगरा पहुंची थीं. यहां ताजमहल के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर भी शेयर किया था.

इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल
इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल

आगरा : इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल रविवार को आगरा पहुंची. सोमवार सुबह उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर ताजमहल (taj mahal) के साथ एक फोटो और ताजमहल का वीडियो साझा किया. सोमवार सुबह ही साइना नेहवाल आगरा से मथुरा रवाना हो गईं. अपने परिवार के साथ वृंदावन पहुंची बैडमिंटन खिलाड़ी ने बांके बिहारी मंदिर में दर्शन-पूजन किया. मंदिर में साइना को देख लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. हालांकि प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे.

बांके बिहारी मंदिर पहुंची बैडमिंटन खिलाड़ी

बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल धर्म नगरी वृंदावन पहुंची. उन्होंने ठाकुर बांके बिहारी मंदिर एवं निधिवन राज मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की. साथ में उनके पति पी कश्यप भी मौजूद थे. मंदिर सेवायत रोहित कृष्ण गोस्वामी ने पूजा-अर्चना कराई तथा ठाकुर जी की प्रसादी इकलाई ओढ़ाकर प्रसाद भेंट किया. समय कम होने के कारण साइना नेहवाल श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन नहीं कर सकीं.

वृंदावन पहुंची साइना नेहवाल

बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने बताया आज विश्व योग दिवस पर बांके बिहारी मंदिर के दर्शन किए हैं. योगीराज जी की नगरी में आकर बहुत अच्छा लगा. मैं बताना चाहूंगी कि यूपी में बैडमिंटन कोचिंग शुरू करना चाहती हैं, इसके लिए मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद मांगी है. कहा कि यदि प्रदेश में कोचिंग शुरू होती है तो यूपी के युवाओं को बैडमिंटन के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने में काफी योगदान मिलेगा.

बता दें कि, साइना नेहवाल ताजमहल (taj mahal) के नजदीक स्थित होटल अमर विलास में ठहरीं हैं. साइना नेहवाल दिल्ली में लाल किला, कुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा समेत अन्य स्मारकों का भ्रमण करने के बाद ताजनगरी पहुंचीं हैं. साइना भारतीय स्मारकों को लेकर क्रेजी दिखाई दे रही हैं.

इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल
इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल


मोर्निंग व्यू आफ ताजमहल

इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने सोमवार सुबह करीब 9 बजे होटल अमर विलास में खींचा गया एक फोटो अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक एकाउंट पर शेयर किया. फोटो में साइना हाेटल की टेरेस पर खड़ी हैं. फोटो में हरियाली के बीच ताजमहल नजर आ रहा है. साइना ने फोटो का कैप्शन 'मोर्निंग व्यू आफ ताजमहल' लिखा है. रविवार शाम का भी उसी जगह का एक फोटो भी साइना ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

शाम के समय ताजमहल का नजारा
शाम के समय ताजमहल का नजारा


ढ़लती शाम का वीडियो शेयर किया

साइना नेहवाल ने रविवार को दो वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं. जिनमें एक में ढलती शाम में ताजमहल नजर आ रहा है. दूसरे वीडियो में ताजमहल का नाइट व्यू है. क्योंकि, वीडियो में ताजमहल (taj mahal) के आसपास जलती हुई लाइटें दिखाई दे रही हैं.

आगरा : इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल रविवार को आगरा पहुंची. सोमवार सुबह उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर ताजमहल (taj mahal) के साथ एक फोटो और ताजमहल का वीडियो साझा किया. सोमवार सुबह ही साइना नेहवाल आगरा से मथुरा रवाना हो गईं. अपने परिवार के साथ वृंदावन पहुंची बैडमिंटन खिलाड़ी ने बांके बिहारी मंदिर में दर्शन-पूजन किया. मंदिर में साइना को देख लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. हालांकि प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे.

बांके बिहारी मंदिर पहुंची बैडमिंटन खिलाड़ी

बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल धर्म नगरी वृंदावन पहुंची. उन्होंने ठाकुर बांके बिहारी मंदिर एवं निधिवन राज मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की. साथ में उनके पति पी कश्यप भी मौजूद थे. मंदिर सेवायत रोहित कृष्ण गोस्वामी ने पूजा-अर्चना कराई तथा ठाकुर जी की प्रसादी इकलाई ओढ़ाकर प्रसाद भेंट किया. समय कम होने के कारण साइना नेहवाल श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन नहीं कर सकीं.

वृंदावन पहुंची साइना नेहवाल

बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने बताया आज विश्व योग दिवस पर बांके बिहारी मंदिर के दर्शन किए हैं. योगीराज जी की नगरी में आकर बहुत अच्छा लगा. मैं बताना चाहूंगी कि यूपी में बैडमिंटन कोचिंग शुरू करना चाहती हैं, इसके लिए मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद मांगी है. कहा कि यदि प्रदेश में कोचिंग शुरू होती है तो यूपी के युवाओं को बैडमिंटन के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने में काफी योगदान मिलेगा.

बता दें कि, साइना नेहवाल ताजमहल (taj mahal) के नजदीक स्थित होटल अमर विलास में ठहरीं हैं. साइना नेहवाल दिल्ली में लाल किला, कुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा समेत अन्य स्मारकों का भ्रमण करने के बाद ताजनगरी पहुंचीं हैं. साइना भारतीय स्मारकों को लेकर क्रेजी दिखाई दे रही हैं.

इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल
इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल


मोर्निंग व्यू आफ ताजमहल

इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने सोमवार सुबह करीब 9 बजे होटल अमर विलास में खींचा गया एक फोटो अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक एकाउंट पर शेयर किया. फोटो में साइना हाेटल की टेरेस पर खड़ी हैं. फोटो में हरियाली के बीच ताजमहल नजर आ रहा है. साइना ने फोटो का कैप्शन 'मोर्निंग व्यू आफ ताजमहल' लिखा है. रविवार शाम का भी उसी जगह का एक फोटो भी साइना ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

शाम के समय ताजमहल का नजारा
शाम के समय ताजमहल का नजारा


ढ़लती शाम का वीडियो शेयर किया

साइना नेहवाल ने रविवार को दो वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं. जिनमें एक में ढलती शाम में ताजमहल नजर आ रहा है. दूसरे वीडियो में ताजमहल का नाइट व्यू है. क्योंकि, वीडियो में ताजमहल (taj mahal) के आसपास जलती हुई लाइटें दिखाई दे रही हैं.

Last Updated : Jun 21, 2021, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.