आगरा : शहर के एक बड़े मसाला व्यापारी के प्रतिष्ठान पर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है. आईटी की टीम अभी सर्वे करने में जुटी हुई है. साथ ही कई दस्तावेज जांच के लिए कब्जे में लिए हैं.
आगरा के मशहूर मुंशीपन्ना मसाला प्रतिष्ठान पर इनकम टैक्स ने छापामारी की है. फर्म की रावत पाड़ा स्थित दुकान पर बीते गुरुवार शाम को आयकर की टीम पहुंची थीं. इसके साथ टीम ने कमला नगर स्थित घर और नुनिहाई और कुबेरपुर क्षेत्र में फर्म के गोदाम पर भी छापा मारा है. मुंशी पन्ना मसाला इंडस्ट्री में बड़ा नाम है. देश-विदेश तक मुंशी-पन्ना मसाला की सप्लाई होती है. टैक्स में हेरफेर की सूचना पर आयकर की टीम तीनों जगह सर्वे में जुटी है.
टीम ने बिल बुक, स्टॉक रिकॉर्ड सहित महत्वपूर्व दस्तावेज कब्जे में लिए हैं. जिनकी जांच जारी हैं. मुंशी पन्ना देश की प्रसिद्ध मसाला उत्पादक कंपनी हैं. इससे पूर्व आयकर की टीम शहर के प्रमुख सर्राफ, मैन्यूफैक्चरिंग से जुड़े व्यपारियों के यहां दस्तक दे चुकी है. अब शहर के प्रमुख मसाला व्यापारी आईटी के निशाने पर हैं. टीम सर्वे में जुटी हैं. हालांकि आईटी टीम की ओर से कार्रवाई की बाबत अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.