ETV Bharat / state

यूपी में लधानी के ठिकानों पर दूसरे दिन भी IT की छापेमारी जारी, मिला हवाला का लिंक - लधानी ग्रुप पर इनकम टैक्स की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों में लधानी ग्रुप के खिलाफ आयकर की कार्रवाई अभी जारी है. बीते शुक्रवार को शुरू हुई छापेमारी के बाद शनिवार को आयकर की टीम लधानी के ठिकानों से जब्त कंप्यूटर, लैपटॉप और दस्तावेजों की जांच कर रही है. इस छापेमारी में आयकर की टीम को हवाला से जुड़े कई अहम दस्तावेज मिले हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 6:17 PM IST

आगरा: जनपद में दूसरे दिन शनिवार को भी लधानी ग्रुप पर आयकर की छापेमारी जारी है. लताकुंज निवासी गुलाब चंद लधानी कोका कोला के डिस्ट्रीब्यूटर, फ्रेंचाइजी और बॉटलिंग प्लांट कारोबारी हैं. मालूम हो कि आयकर विभाग की टीमों ने चार राज्यों में लधानी के 40 ठिकानों पर शुक्रवार की सुबह छापेमारी शुरू की थी, जो देर रात तक चली. वहीं शनिवार की सुबह आयकर की टीमें दस्तावेज खंगाल रही हैं. यह कार्रवाई शाम सवा 5 बजे तक जारी है.

गौरतलब है कि कारोबारी गुलाब चंद लधानी के आगरा आवास समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में लधानी ग्रुप के प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई चल रही है. चार राज्यों के लधानी के 40 ठिकानों पर 100 से ज्यादा आयकर के अधिकारियों की टीमें छापेमारी कर रही हैं. आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक दो से तीन दिनों तक इन ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलेगा.

यहां पर छापेमारी: कारोबारी गुलाब चंद लधानी के आगरा में लाजपत कुंज स्थित घर, संजय प्लेस स्थित ऑफिस, फतेहाबाद रोड स्थित होटल ताज कन्वेंशन, कोसी, हाथरस, अयोध्या, बरेली, नोएडा और उन्नाव समेत केनबावगंज स्थित वृंदावन बॉटलिंग प्लांट पर छापेमारी की गई है. अब तक की कार्रवाई में संजय प्लेस ऑफिस से जब्त कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल और तमाम दस्तावेजों की छानबीन की जा रही है. इनसे बड़े पैमाने पर बिक्री के सबूत मिले हैं. इसलिए, आयकर विभाग ने इस कार्रवाई में सेंट्रल जीएसटी की टीम भी शामिल कर ली है. छानबीन में सभी प्रतिष्ठानों में बाहरी लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. सूत्रों की मानें तो करोड़ों रुपए की अघोषित आय पकड़ी जा सकती है.

हवाला के मिले सबूत: सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग की टीमों की कार्रवाई में टैक्स चोरी के साथ ही नगदी और हवाला कारोबार का पता चला है. इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है. सॉफ्ट ड्रिंक कारोबार से जुड़े लधानी ग्रुप के राकेश लधानी, सौरभ लधानी, विवेक लधानी के घर और 40 प्रतिष्ठानों पर छापे में कार्रवाई हुई है. कई जगह पर नगदी और हवाला कारोबार की जानकारी मिली है. मगर कोई नगदी की मात्रा नहीं बता रहा है.

रियल एस्टेट में लगाया पैसा: आयकर विभाग की छापेमारी में यह सामने आया है कि लधानी ग्रुप पर छापेमारी में जमीन की खरीद-फरोख्त के कागजात मिले हैं. लधानी ग्रुप ने हाल में ही कई शहरों में जमीन की खरीद की है, जिसमें आगरा के अलावा अयोध्या, नोएडा और देश के कई शहरों में रियल एस्टेट में भारी निवेश की जानकारी मिली है.

आगरा: जनपद में दूसरे दिन शनिवार को भी लधानी ग्रुप पर आयकर की छापेमारी जारी है. लताकुंज निवासी गुलाब चंद लधानी कोका कोला के डिस्ट्रीब्यूटर, फ्रेंचाइजी और बॉटलिंग प्लांट कारोबारी हैं. मालूम हो कि आयकर विभाग की टीमों ने चार राज्यों में लधानी के 40 ठिकानों पर शुक्रवार की सुबह छापेमारी शुरू की थी, जो देर रात तक चली. वहीं शनिवार की सुबह आयकर की टीमें दस्तावेज खंगाल रही हैं. यह कार्रवाई शाम सवा 5 बजे तक जारी है.

गौरतलब है कि कारोबारी गुलाब चंद लधानी के आगरा आवास समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में लधानी ग्रुप के प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई चल रही है. चार राज्यों के लधानी के 40 ठिकानों पर 100 से ज्यादा आयकर के अधिकारियों की टीमें छापेमारी कर रही हैं. आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक दो से तीन दिनों तक इन ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलेगा.

यहां पर छापेमारी: कारोबारी गुलाब चंद लधानी के आगरा में लाजपत कुंज स्थित घर, संजय प्लेस स्थित ऑफिस, फतेहाबाद रोड स्थित होटल ताज कन्वेंशन, कोसी, हाथरस, अयोध्या, बरेली, नोएडा और उन्नाव समेत केनबावगंज स्थित वृंदावन बॉटलिंग प्लांट पर छापेमारी की गई है. अब तक की कार्रवाई में संजय प्लेस ऑफिस से जब्त कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल और तमाम दस्तावेजों की छानबीन की जा रही है. इनसे बड़े पैमाने पर बिक्री के सबूत मिले हैं. इसलिए, आयकर विभाग ने इस कार्रवाई में सेंट्रल जीएसटी की टीम भी शामिल कर ली है. छानबीन में सभी प्रतिष्ठानों में बाहरी लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. सूत्रों की मानें तो करोड़ों रुपए की अघोषित आय पकड़ी जा सकती है.

हवाला के मिले सबूत: सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग की टीमों की कार्रवाई में टैक्स चोरी के साथ ही नगदी और हवाला कारोबार का पता चला है. इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है. सॉफ्ट ड्रिंक कारोबार से जुड़े लधानी ग्रुप के राकेश लधानी, सौरभ लधानी, विवेक लधानी के घर और 40 प्रतिष्ठानों पर छापे में कार्रवाई हुई है. कई जगह पर नगदी और हवाला कारोबार की जानकारी मिली है. मगर कोई नगदी की मात्रा नहीं बता रहा है.

रियल एस्टेट में लगाया पैसा: आयकर विभाग की छापेमारी में यह सामने आया है कि लधानी ग्रुप पर छापेमारी में जमीन की खरीद-फरोख्त के कागजात मिले हैं. लधानी ग्रुप ने हाल में ही कई शहरों में जमीन की खरीद की है, जिसमें आगरा के अलावा अयोध्या, नोएडा और देश के कई शहरों में रियल एस्टेट में भारी निवेश की जानकारी मिली है.

यह भी पढ़ें- लधानी ग्रुप पर लखनऊ-आगरा समेत कई शहरों में इनकम टैक्स का छापा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.