आगरा: जिले में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बुधवार को पासपोर्ट सत्यापन के लिए 500 रुपए घूस लेने वाले सिपाही को निलंबित कर दिया. सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के भी निर्देश दिए गये हैं. एसएसपी ने इससे पहले खनन के वाहन निकालने पर दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.
बता दें कि, नाई की मंडी थाना क्षेत्र निवासी शकील ने पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन किया था. इस पर पासपोर्ट कार्यालय से नाई की मंडी थाना पुलिस से सत्यापन रिपोर्ट मांगी गई थी. इसकी जांच नाई की मंडी थाना में तैनात सिपाही धीरज को मिली. सिपाही धीरज ने सत्यापन किया और शकील से 500 रुपए लिए. इस पर शकील ने एसएसपी प्रभाकर चौधरी के जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराई. एसएसपी ने इसकी जांच कराई.
इसे भी पढ़े-बरेली जोन पुलिस की अनोखी पहल, कांवड़ियों के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने हेल्पलाइन नंबर पर की गई शकील की शिकायत की जांच रिपोर्ट आने पर बुधवार रात सिपाही धीरज को निलंबित कर दिया. एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि भ्रष्टाचार रोकने के लिए जो हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. उस पर हर दिन 10 से 15 शिकायतें आ रही हैं. इनकी गोपनीय जांच कराई जा रही है. पीड़ित की पहचान भी गोपनीय रखी जा रही है.
हेल्पलाइन नंबर पर एक चौथाई शिकायत पुलिस की
एसएसपी प्रभाकर चौधरी की ओर से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 9454458046 पर लोग शिकायत कर रहे हैं. अब तक 100 से ज्यादा शिकायतें आ चुकी हैं. इसमें 25 प्रतिशत शिकायत पुलिस महकमे से संबंधित हैं. ये सभी अपराधियों को संरक्षण, वसूली, अवैध खनन कराने और विवेचना में सही कार्रवाई नहीं करने की हैं. इन शिकायतों की जांच कराई जा रही है. साथ ही 50% से ज्यादा शिकायतें पति और पत्नी के झगड़े, पारिवारिक विवाद, गली मोहल्ले के विवाद की हैं.
मथुरा में घूसखोर डूडा अधिकारी गिरफ्तार
मथुरा की थाना सदर बाजार पुलिस ने बुधवार को रिश्वत लेने के आरोप में जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा के पूर्व परियोजना अधिकारी रमेश कौशिक को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि डूडा अधिकारी ने एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर से रिश्वत ली थी. पुलिस ने डूडा अधिकारी को हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार किया. 9 जुलाई को एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही डूडा अधिकारी रमेश कौशिक फरार था.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत