आगरा: एत्मादपुर थाना क्षेत्र के चौगान के घने जंगलों में पिता-पुत्र अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चला रहे थे. पुलिस ने छापा मारकर अवैध असलहों सहित पिता को गिरफ्तार कर लिया और युवक मौके से भाग गया. पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया गया है. वहीं, फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात थाना अध्यक्ष अरुण कुमार बालियान चौहान क्षेत्र में रात्रि गश्त कर रहे थे. उसी दौरान सूचना मिली कि चौगान के जंगलों में एक खाली प्लाट में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चल रही है. पुलिस ने छापा मारकर खाली प्लॉट से अवैध हथियार और कारतूस सहित अमर सिंह को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अमर सिंह का बेटा राजेश भाग गया. थाना अध्यक्ष अरुण कुमार बालियान ने बताया कि अमर सिंह को अवैध हथियार बनाने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वही, उसके बेटे राजेश की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें: भरी सभा में वर्दीधारी दरोगा का इस्तीफा, थामा समाजवादी पार्टी का दामन, वीडियो वायरल
अमर सिंह थाना एत्मादपुर का हिस्ट्रीशीटर है. अभियुक्त अमर सिंह और फरार अभियुक्त राजेश दोनों दिसंबर 2021 में थाना इकोटेक जनपद नोएडा से अवैध असलहों की तस्करी में जेल गए थे. जमानत पर छूटने के बाद दोनों बाप-बेटे ने दोबारा से यह काम शुरू कर दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप