आगरा: ताजनगरी में एक बेटी तीन तलाक का शिकार बन गई है. दरअसल कार की मांग पूरी न होने पर लालची दूल्हा ने दुल्हन को विदाई से पहले ही तीन तलाक का जख्म दे दिया. पीड़ित परिवार ने डीएम से लालची दूल्हा और उसके परिवार के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने भी छानबीन शुरू कर दी है.
दुल्हन पक्ष ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार
- मामला थाना हरीपर्वत के नजदीक का है, जहां वरीशा बेगम अपने बच्चों के साथ रहती है.
- वरीशा बेगम की बेटी रूबी का रिश्ता धौलपुर राजस्थान के रहने वाले नदीम उर्फ पप्पन के साथ तय हुआ था.
- निकाह पढ़े जाने के बाद दोनों परिवारों में उत्साह का माहौल था, लेकिन इसके कुछ देर बाद खुशियां मातम में बदलने लगी.
- दरअसल दूल्हा पप्पन उर्फ नदीम ने रूबी के परिजनों से सलामी की रस्म पूरी करने की एवज में कार की मांग कर दी.
- दूल्हे की इस डिमांड को परिजनों ने पूरा नहीं कर पाया.
- इस बात को लेकर दूल्हा नदीम भड़क गया और लाल जोड़े में बैठी रूबी को तीन तलाक बोलकर वापस अपने घर लौट गया.
दूल्हा और उसके परिवार की शिकायत डीएम से की है. दहेज में कार नहीं मिलने पर बहन को तीन तलाक देकर चला गया, उसे सजा मिलनी चाहिए.
-नगमा, दुल्हन की बहन
इस मामले की शिकायत सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने सीओ हरीपर्वत को मामले में जांच कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
-अम्बरीष कुमार, एसीएम