ETV Bharat / state

आगरा: दहेज में कार न मिलने पर निकाह के तीन घंटे बाद तलाक, कार्रवाई की मांग

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में निकाह के तीन घंटे बाद ही दुल्हन तीन तलाक का शिकार हो गयी. दरअसल शादी के बाद कार की मांग पूरी नहीं होने पर लालची दूल्हे ने तलाक दे दिया.

दूल्हा के खिलाफ कार्रवाई की गुहार
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 9:56 PM IST

आगरा: ताजनगरी में एक बेटी तीन तलाक का शिकार बन गई है. दरअसल कार की मांग पूरी न होने पर लालची दूल्हा ने दुल्हन को विदाई से पहले ही तीन तलाक का जख्म दे दिया. पीड़ित परिवार ने डीएम से लालची दूल्हा और उसके परिवार के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने भी छानबीन शुरू कर दी है.

दूल्हा के खिलाफ कार्रवाई की गुहार.

दुल्हन पक्ष ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार

  • मामला थाना हरीपर्वत के नजदीक का है, जहां वरीशा बेगम अपने बच्चों के साथ रहती है.
  • वरीशा बेगम की बेटी रूबी का रिश्ता धौलपुर राजस्थान के रहने वाले नदीम उर्फ पप्पन के साथ तय हुआ था.
  • निकाह पढ़े जाने के बाद दोनों परिवारों में उत्साह का माहौल था, लेकिन इसके कुछ देर बाद खुशियां मातम में बदलने लगी.
  • दरअसल दूल्हा पप्पन उर्फ नदीम ने रूबी के परिजनों से सलामी की रस्म पूरी करने की एवज में कार की मांग कर दी.
  • दूल्हे की इस डिमांड को परिजनों ने पूरा नहीं कर पाया.
  • इस बात को लेकर दूल्हा नदीम भड़क गया और लाल जोड़े में बैठी रूबी को तीन तलाक बोलकर वापस अपने घर लौट गया.

दूल्हा और उसके परिवार की शिकायत डीएम से की है. दहेज में कार नहीं मिलने पर बहन को तीन तलाक देकर चला गया, उसे सजा मिलनी चाहिए.
-नगमा, दुल्हन की बहन

इस मामले की शिकायत सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने सीओ हरीपर्वत को मामले में जांच कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
-अम्बरीष कुमार, एसीएम

आगरा: ताजनगरी में एक बेटी तीन तलाक का शिकार बन गई है. दरअसल कार की मांग पूरी न होने पर लालची दूल्हा ने दुल्हन को विदाई से पहले ही तीन तलाक का जख्म दे दिया. पीड़ित परिवार ने डीएम से लालची दूल्हा और उसके परिवार के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने भी छानबीन शुरू कर दी है.

दूल्हा के खिलाफ कार्रवाई की गुहार.

दुल्हन पक्ष ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार

  • मामला थाना हरीपर्वत के नजदीक का है, जहां वरीशा बेगम अपने बच्चों के साथ रहती है.
  • वरीशा बेगम की बेटी रूबी का रिश्ता धौलपुर राजस्थान के रहने वाले नदीम उर्फ पप्पन के साथ तय हुआ था.
  • निकाह पढ़े जाने के बाद दोनों परिवारों में उत्साह का माहौल था, लेकिन इसके कुछ देर बाद खुशियां मातम में बदलने लगी.
  • दरअसल दूल्हा पप्पन उर्फ नदीम ने रूबी के परिजनों से सलामी की रस्म पूरी करने की एवज में कार की मांग कर दी.
  • दूल्हे की इस डिमांड को परिजनों ने पूरा नहीं कर पाया.
  • इस बात को लेकर दूल्हा नदीम भड़क गया और लाल जोड़े में बैठी रूबी को तीन तलाक बोलकर वापस अपने घर लौट गया.

दूल्हा और उसके परिवार की शिकायत डीएम से की है. दहेज में कार नहीं मिलने पर बहन को तीन तलाक देकर चला गया, उसे सजा मिलनी चाहिए.
-नगमा, दुल्हन की बहन

इस मामले की शिकायत सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने सीओ हरीपर्वत को मामले में जांच कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
-अम्बरीष कुमार, एसीएम

Intro:आगरा.
ताजनगरी में और बेटी तीन तलाक का शिकार बन गई है. इस बेटी की शादी 15 अगस्त को हुई और निकाह के महज तीन घंटे में तलाक देकर चला गया. लालची दूल्हा ने कार की मांग पूरी ना होने पर शादी के जोड़े में बैठी दुल्हन को विदाई से पहले ही तीन तलाक का जख्म दे दिया. दुल्हन सदमे में है. परिवार भी परेशान है. पीड़ित परिवार ने डीएम से लालची दूल्हा और उसके परिवार के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने भी छानबीन शुरू कर दी है.

Body:मामला थाना हरीपर्वत के नजदीक का है. जहां वरीशा बेगम अपने बच्चों के साथ रहती है. 15 अगस्त को वरीशा बेगम की बेटी रूबी का रिश्ता धौलपुर राजस्थान के रहने वाले नदीम उर्फ पप्पन के साथ तय हुआ था. 15 अगस्त को नदीम बारात लेकर वरीशा बेगम के दरवाजे पर पहुंचा , हाथों में मेहंदी रचाए रूबी बरात का इंतजार कर रही थी. शादी में बाराती दावत का लुफ्त उठा रहे थे। वही रूबी का निकाह नदीम उर्फ अपन के साथ पढ़ा दिया गया. निकाह पढ़े जाने के बाद दोनों परिवारों में उत्साह का माहौल था, लेकिन इसके कुछ देर बाद जब सलामी (टीका) की रस्म शुरू हुई तो परिवार की खुशियां मातम में बदलते देर नहीं लगी. सलामी की रस्म पर बैठे लालची दूल्हे पप्पन उर्फ नदीम ने रूबी के परिजनों से सलामी की रस्म पूरी करने की एवज में कार की मांग कर दी. परिजनों ने कहा कि हम अचानक से कार कहा से लेकर आए ,इस बार लालची दूल्हा नदीम भड़क गया और लाल जोड़े में बैठी रूबी को तीन तलाक बोल कर दुल्हन की चौखट से वापस अपने घर लौट गया. लालची दूल्हे के यह तेवर शादी का माहौल बदल गया. लोगों ने लालची दूल्हे को समझाने का प्रयास भी किया लेकिन वह नहीं माना, और तीन तलाक बोलकर लाल जोड़े में सजी बैठी दुल्हन को उसके घर पर छोड़ कर चला गया.

दुल्हन रूबी का कहना है कि, परिवार ने दहेज में सबकुछ दिया. वह खुश दी, लेकिन मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई. हम टीन के घर में रहते हैं, ऐसे में मां और भाई कैसे कार की डिमांड पूरी करते. अनपढ़ से शादी की लेकिन वह भी यह हश्र करके चला गया.

दुल्हन की बहन नगमा का कहना है कि, दूल्हा और उसके परिवार की शिकायत डीएम से की है. दहेज में कार नहीं मिलने पर बहन को तीन तलाक देकर चला गया. उसे सजा मिलनी चाहिए. बहन रूबी सदमे में हैं.

दुल्हन के मामा जावेद का कहना है कि, बारात धौलपुर से आईं थीं. बारातियों का खूब स्वागत किया. दावत खिलाई और निकाह भी हुआ लेकिन कार की डिमांड दूल्हा ने कर दी और सब खत्म हो गया. दूल्हा को रोका लेकिन नहीं रुका.

दुल्हन के जीजा शान का कहना है कि, पहले तो बारात देरी से आई और फिर ज्यादा बाराती आ गए. फिर भी आदर सत्कार में कोई कमी नहीं की.

एसीएम अम्बरीष कुमार का कहना है कि, इस मामले की शिकायत सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने सीओ हरीपर्वत को मामले में जांच कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Conclusion:तलाक अब तक कई परिवारों को उजाड़ चुका है. और इस का कहर लगातार बरकरार है. तीन तलाक का शिकार हुई रूबी आज सदमे में है और लालची नदीम के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग कर रही है.


....
सभी की बाइट रिनेम करके भेजी गई है.

......
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387792357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.