आगरा: जिले के थाना सैंया क्षेत्र में एक शख्स अपनी बीमार पत्नी को परेशान हाल में छोड़कर 6 वर्षीय पुत्र को साथ लेकर भाग गया. जिसके बाद परेशान पत्नी अपने पिता के साथ थाने पहुंची और तहरीर देकर पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित महिला ने अपने ऊपर हो रहे अत्याचार से बचाने के लिए पुलिस गुहार लगाई.
पढ़ें पूरा मामला
मामला सैंया थाना क्षेत्र के तेहरा का है. पीड़ित महिला पुष्पा देवी ने बताया कि उसका पति देवेन्द्र दिवाकर दो दिन पूर्व उसे बिना बताए अपने 6 वर्षीय पुत्र को लेकर घर से भाग गया. महिला ने बताया कि करीब 9 वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी. महिला का आरोप है कि पति और ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट करते हैं. शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल वाले उसके ऊपर मायके वालों से पैसे मांगने के लिए दबाव बना रहे हैं और इसके लिए वे उसे प्रताड़ित करते हैं.
महिला का कहना है कि वह काफी समय से बीमार है. पति उसका इलाज भी नहीं करा रहा है और तलाक के लिए दबाव बना रहा है. दो दिन पूर्व ही पति उसे छोड़कर भाग गया है. जिसके बाद वह अपने पिता मुरारी लाल के साथ अपने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत करने थाने पहुंची.
मामला पति-पत्नी के आपसी विवाद का है. वह अभी बाहर ड्यूटी पर है. पति-पत्नी दोनों के बीच सुलह कराने का प्रयास किया जा रहा है.
- प्रदीप कुमार पांडेय, प्रभारी निरीक्षक