ETV Bharat / state

आगरा के इस संस्थान में हिंदी सीखने आएंगे 26 देशों के 100 स्टूडेंट्स - हिंदी भाषा दक्षता उच्च डिप्लोमा

आगरा स्थित केंद्रीय हिंदी संस्थान दुनिया में हिंदी की अलख जग रहा है. इसके लिए हर साल विदेशी विद्यार्थियों को पूरी सुविधा के साथ यहां हिंदी सीखने का मौका देता है. आइए जानते हैं इस सत्र में कौन-कौन से देश के छात्र यहां आंएंगे...

kendreey hindi sansthan agra
kendreey hindi sansthan agra
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 4:32 PM IST

प्रो. बीना शर्मा ने दी जानकारी.

आगराः सब कुछ ठीक ठाक रहा तो दो माह बाद केंद्रीय हिंदी संस्थान का आंगन विदेशी छात्र-छात्राओं से फिर गुलजार होगा. इस बार कई देशों से पहली बार स्टूडेंट हिंदी सीखने आ रहे हैं. विदेशी छात्र छात्राओं के आगमन को लेकर केंद्रीय हिंदी संस्थान में तैयारी चल रही है. हालांकि, अभी पॉलिटिकल क्लीयरेंस के लिए जो 100 स्टूडेंट की लिस्ट विदेश मंत्रालय में भेजी है. इसके साथ ही इस बार 24 स्टूडेंट्स की वेटिंग लिस्ट भी जारी की गई है. संभावना है कि जुलाई के पहले हफ्ते तक सभी 26 देश से स्टूडेंट की पॉलिटिकल क्लीयरेंस मिल जाएगी. जिससे अगस्त के पहले सप्ताह में विदेशी स्टूडेंट की आफलाइन क्लासेस शुरू होंगी.

100 स्टूडेंट का हुआ है चयन
दुनिया में हिंदी का क्रेज बढ रहा है. अधिकतर देशों में लोग हिंदी​ लिखना और पढना सीखना चाह रहे हैं. जिससे वो भारत और भारत की संस्कृति को समझ सकें. आगरा स्थित केंद्रीय हिंदी संस्थान दुनिया में हिंदी की अलख जग रहा है. जिससे हर साल विदेशों से 100 स्टूडेंट का चयन हिंदी सीखने के लिए किया जाता है. ये 100 विदेशी छात्र आगरा आकर केंद्रीय हिंदी संस्थान में हिंदी पढ़ते और सीखते हैं. इन विदेशी छात्रों की पढ़ाई, रहना, खाना और परिवहन का खर्च केंद्रीय हिंदी संस्थान वहन करता है.

केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा.
केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा.

श्रीलंका से सबसे ज्यादा आ रहे विद्यार्थी
केंद्रीय हिंदी संस्थान ने जिन 100 विदेशी ​स्टूडेंट की सूची विदेश मंत्रालय को भेजी है. इसमें सबसे ज्यादा 21 स्टूडेंट श्रीलंका से हिंदी सीखने आने वाले विद्यार्थी हैं. इसके बाद तजाकिस्तान से 11, थाईलैंड से 9, उज्बेकिस्तान से 8 स्टूडेंट के साथ ही चीन से पांच, रूस से पांच और नाईजीरिया से पांच स्टूडेंट आगरा हिंदी सीखने आ रहे हैं.

पॉलिटिकल क्लीयरेंस का इंतजार
केंद्रीय हिंदी संस्थान के अंतरराष्ट्रीय हिंदी शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. बीना शर्मा ने बताया कि विदेशी स्टूडेंट के आगमन को देखकर तैयारी की जा रही हैं. सभी देश से पॉलिटिकल क्लीयरेंस के लिए चयनित स्टूडेंट की सूची मंत्रालय भेजी जा चुकी है. अब सभी 26 देश से पॉलिटिकल क्लीयरेंस आने का इंतजार है. जैसे ही पॉलिटिकल क्लीयरेंस आएगी. वैसे ही स्टूडेंट्स को टिकट भेजी जाएगी..
केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा में विदेशी स्टूडेंट सीखेंगे हिंदी.
केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा में विदेशी स्टूडेंट सीखेंगे हिंदी.
पिछले सत्र में 16 देश से आए थे स्टूडेंट
विभाग के एसिस्टेंट प्रोफेसर जोगेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि पिछले सत्र में 14 देशों के विदेशी छात्र-छात्राएं हिंदी सीखने आए थे. इस बार अभी 26 देशों की सूची भेजी गई है. यह सूची विदेश मंत्रालय भेजी गयी है. जिसमें 26 देशों के चयनित 100 छात्रों के नाम शामिल हैं. अगस्त के पहले सप्ताह में विदेशी छात्रों की केंद्रीय हिंदी संस्थान में आफलाइन कक्षाएं शुरू होने की पूरी संभवना है.

ये कोर्स करता है केंद्रीय हिंदी संस्थान

हिंदी भाषा दक्षता प्रमाण पत्र (100), हिंदी भाषा दक्षता डिप्लोमा (200), हिंदी भाषा दक्षता उच्च डिप्लोमा (300) और स्नाकोत्तर हिंदी डिप्लोमा (400) है.

इसे भी पढ़ें-आर्थिक बदहाली के बावजूद केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा में सबसे अधिक श्रीलंका के छात्रों ने लिया प्रवेश

प्रो. बीना शर्मा ने दी जानकारी.

आगराः सब कुछ ठीक ठाक रहा तो दो माह बाद केंद्रीय हिंदी संस्थान का आंगन विदेशी छात्र-छात्राओं से फिर गुलजार होगा. इस बार कई देशों से पहली बार स्टूडेंट हिंदी सीखने आ रहे हैं. विदेशी छात्र छात्राओं के आगमन को लेकर केंद्रीय हिंदी संस्थान में तैयारी चल रही है. हालांकि, अभी पॉलिटिकल क्लीयरेंस के लिए जो 100 स्टूडेंट की लिस्ट विदेश मंत्रालय में भेजी है. इसके साथ ही इस बार 24 स्टूडेंट्स की वेटिंग लिस्ट भी जारी की गई है. संभावना है कि जुलाई के पहले हफ्ते तक सभी 26 देश से स्टूडेंट की पॉलिटिकल क्लीयरेंस मिल जाएगी. जिससे अगस्त के पहले सप्ताह में विदेशी स्टूडेंट की आफलाइन क्लासेस शुरू होंगी.

100 स्टूडेंट का हुआ है चयन
दुनिया में हिंदी का क्रेज बढ रहा है. अधिकतर देशों में लोग हिंदी​ लिखना और पढना सीखना चाह रहे हैं. जिससे वो भारत और भारत की संस्कृति को समझ सकें. आगरा स्थित केंद्रीय हिंदी संस्थान दुनिया में हिंदी की अलख जग रहा है. जिससे हर साल विदेशों से 100 स्टूडेंट का चयन हिंदी सीखने के लिए किया जाता है. ये 100 विदेशी छात्र आगरा आकर केंद्रीय हिंदी संस्थान में हिंदी पढ़ते और सीखते हैं. इन विदेशी छात्रों की पढ़ाई, रहना, खाना और परिवहन का खर्च केंद्रीय हिंदी संस्थान वहन करता है.

केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा.
केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा.

श्रीलंका से सबसे ज्यादा आ रहे विद्यार्थी
केंद्रीय हिंदी संस्थान ने जिन 100 विदेशी ​स्टूडेंट की सूची विदेश मंत्रालय को भेजी है. इसमें सबसे ज्यादा 21 स्टूडेंट श्रीलंका से हिंदी सीखने आने वाले विद्यार्थी हैं. इसके बाद तजाकिस्तान से 11, थाईलैंड से 9, उज्बेकिस्तान से 8 स्टूडेंट के साथ ही चीन से पांच, रूस से पांच और नाईजीरिया से पांच स्टूडेंट आगरा हिंदी सीखने आ रहे हैं.

पॉलिटिकल क्लीयरेंस का इंतजार
केंद्रीय हिंदी संस्थान के अंतरराष्ट्रीय हिंदी शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. बीना शर्मा ने बताया कि विदेशी स्टूडेंट के आगमन को देखकर तैयारी की जा रही हैं. सभी देश से पॉलिटिकल क्लीयरेंस के लिए चयनित स्टूडेंट की सूची मंत्रालय भेजी जा चुकी है. अब सभी 26 देश से पॉलिटिकल क्लीयरेंस आने का इंतजार है. जैसे ही पॉलिटिकल क्लीयरेंस आएगी. वैसे ही स्टूडेंट्स को टिकट भेजी जाएगी..
केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा में विदेशी स्टूडेंट सीखेंगे हिंदी.
केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा में विदेशी स्टूडेंट सीखेंगे हिंदी.
पिछले सत्र में 16 देश से आए थे स्टूडेंट
विभाग के एसिस्टेंट प्रोफेसर जोगेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि पिछले सत्र में 14 देशों के विदेशी छात्र-छात्राएं हिंदी सीखने आए थे. इस बार अभी 26 देशों की सूची भेजी गई है. यह सूची विदेश मंत्रालय भेजी गयी है. जिसमें 26 देशों के चयनित 100 छात्रों के नाम शामिल हैं. अगस्त के पहले सप्ताह में विदेशी छात्रों की केंद्रीय हिंदी संस्थान में आफलाइन कक्षाएं शुरू होने की पूरी संभवना है.

ये कोर्स करता है केंद्रीय हिंदी संस्थान

हिंदी भाषा दक्षता प्रमाण पत्र (100), हिंदी भाषा दक्षता डिप्लोमा (200), हिंदी भाषा दक्षता उच्च डिप्लोमा (300) और स्नाकोत्तर हिंदी डिप्लोमा (400) है.

इसे भी पढ़ें-आर्थिक बदहाली के बावजूद केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा में सबसे अधिक श्रीलंका के छात्रों ने लिया प्रवेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.