आगरा: एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में बरसात के कारण एक पुराने मकान की छत गिर गई. इस दौरान कमरे में काम कर रही एक बुजुर्ग महिला और दो युवतियां मलबे के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गईं. आसपास मौजूद पड़ोसियों ने मलबे में दबे लोगों को निकालकर मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
जानकारी के मुताबिक एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के नगला दिलजीत के जसवंतनगर में जसवंत सिंह का 50 साल पुराना मकान है. गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे घर के कमरे में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला अनोखा देवी पत्नी जसवंत सिंह, 22 वर्षीय आरती पत्नी रमेश और 19 वर्षीय कल्लो पुत्री राजू कुछ काम कर रहीं थी. इस दौरान कमरे की आधी छत भरभरा कर धराशायी हो गई. जिसमें कमरे में मौजूद तीनों महिलाएं मलबे के नीचे दब गईं.
यह भी पढ़ें- गोरखपुर: ड्राइवर की लापरवाही से बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी
छत गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए. पड़ोसियों ने मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला. इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल अस्पताल में तीनों घायलों का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप