आगरा: जिले की खेरागढ़ तहसील के थाना जगनेर क्षेत्र में हनी ट्रेप गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.
मामला थाना जगनेर क्षेत्र का है. पीड़ित केशव निवासी नयागांव थाना बसई जगनेर के अनुसार बीती तीन मार्च को वह जगनेर मंडी समिति से अपनी आढ़त से बाइक पर सवार होकर गांव आ रहा था. कोट चंदौसी राजमार्ग पर नगला भूम्मा मोड़ के पास मेवली निवासी भूपेंद्र शर्मा, मनीष पहलवान और रूपेंद्र सिंह निवासी नगला भुम्मा ने उसे रोक लिया और डरा-धमकाकर जंगल ले गए.
वहां पहले से महिला मौजूद थी. तीनों ने केशव को कुछ सुंघा दिया. जब उसे होश आया तो तीनों ने अपने मोबाइल में महिला के साथ उसका अश्लील वीडियो दिखाया. यह देखकर वह घबरा गया. वीडियो दिखाकर तीनों ने उसे बदनाम करने की धमकी देते हुए 20 लाख की मांग की. उसने घबराकर किसी से पांच लाख का कर्जा लेकर तीनों को दे दिया. करीब दस दिन बाद तीनों ने फिर उसे रोक लिया और बचे हुए 15 लाख रुपए मांगे. साथ ही जेब में रखे एक लाख रुपए भी छीन लिए. इसके बाद उससे बचे हुए 14 लाख रुपए मांगे. थक हारकर उसने पुलिस से मदद मांगी.
इस बारे में थाना प्रभारी जगनेर ईश्वर सिंह तोमर ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया और तीन नामजद समेत दो अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की. पुलिस ने गैंग के सदस्य भूपेंद्र और रूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः वाराणसी में बोले PM मोदी, काशी और तमिलनाडु दोनों 'शिवमय' और 'शक्तिमय' हैं