ETV Bharat / state

दबंग होमगार्ड के हौसले बुलंद, विकलांग महिला सहित बेटी से की मारपीट - Application letter in Thana Bah

आगरा के चौरंगाहार में दबंग होमगार्ड ने विकलांग महिला और उसकी पुत्री के साथ मारपीट की. पीड़िता ने थाना बाह में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.

विकलांग महिला से मारपीट
विकलांग महिला से मारपीट
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 9:26 PM IST

आगरा: जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव चौरंगा हार में शनिवार को होमगार्ड सहित उसके परिवार ने विकलांग महिला और उसकी पुत्री के साथ जमकर मारपीट की. पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत कराते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है.

दरअसल, गांव चौरंगाहार में रहने वाली सुशीला ने थाना बाह में प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें पीड़ित महिला ने कहा कि उसका पति रामनरेश दिल्ली में रहकर नौकरी करता है. वह विकलांग है और पुत्री के साथ गांव में रहती है. आरोप है कि गांव का पड़ोसी दबंग जसराम होमगार्ड है, जिसके चलते वह पुलिस का रौब दिखाता है. इतना ही नहीं उसकी पत्नी संध्या देवी और पुत्र अभिषेक आए दिन उसे गालियां देकर परेशान करते हैं. वहीं, आज होमगार्ड, पत्नी और पुत्र लाठी डंडे लेकर आए और मारपीट करते हुए उसके घर की दीवार को तोड़ दी.

यह भी पढ़ें- सबको सुरक्षित रखना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी: विनोद कुमार सोनकर

पीड़िता ने कहा कि इस मामले में उसने कई बार शिकायत भी की है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे होमगार्ड के हौसले और बुलंद हो गए. बता दें कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. उनका कहना है कि जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव चौरंगा हार में शनिवार को होमगार्ड सहित उसके परिवार ने विकलांग महिला और उसकी पुत्री के साथ जमकर मारपीट की. पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत कराते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है.

दरअसल, गांव चौरंगाहार में रहने वाली सुशीला ने थाना बाह में प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें पीड़ित महिला ने कहा कि उसका पति रामनरेश दिल्ली में रहकर नौकरी करता है. वह विकलांग है और पुत्री के साथ गांव में रहती है. आरोप है कि गांव का पड़ोसी दबंग जसराम होमगार्ड है, जिसके चलते वह पुलिस का रौब दिखाता है. इतना ही नहीं उसकी पत्नी संध्या देवी और पुत्र अभिषेक आए दिन उसे गालियां देकर परेशान करते हैं. वहीं, आज होमगार्ड, पत्नी और पुत्र लाठी डंडे लेकर आए और मारपीट करते हुए उसके घर की दीवार को तोड़ दी.

यह भी पढ़ें- सबको सुरक्षित रखना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी: विनोद कुमार सोनकर

पीड़िता ने कहा कि इस मामले में उसने कई बार शिकायत भी की है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे होमगार्ड के हौसले और बुलंद हो गए. बता दें कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. उनका कहना है कि जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.