ETV Bharat / state

अब जेलों के बाहर शुरू हुए प्रदर्शन, हिंदूवादियों ने खून और गंगाजल से धोई आगरा जेल - अलीगढ़ में मासूम बच्ची की हत्या के विरोध में आगरा जेल के बाहर प्रदर्शन

अलीगढ़ हत्याकांड के आरोपियों को आगरा जेल में शिफ्ट करने का अंदेशा होने के बाद हिंदूवादी नेताओं ने प्रदर्शन किया. उन्होंने आगरा जेल को खून और गंगाजल से धोया. साथ ही प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर मासूम बच्ची के हत्यारों को यहां लाया गया तो वह उसकी जान ले लेंगे.

हिंदूवादी संगठनों ने जेल के बाहर किया प्रदर्शन.
author img

By

Published : Jun 9, 2019, 3:21 PM IST

आगरा: अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब जेलों के बाहर भी प्रदर्शन होना शुरू हो गए हैं. कोई भी व्यक्ति अब अपने शहर की जेलों में भी आरोपियों को रुकने देने को तैयार नहीं है. अलीगढ़ कांड के आरोपियों की आगरा जेल में शिफ्टिंग होने का अंदेशा लगने पर आज हिंदूवादी संगठनों ने जिला जेल के बाहर जमकर प्रदर्शन कर अपराधियों को यहां की जेल में न लाने की मांग की है.

हिंदूवादी संगठनों ने जेल के बाहर किया प्रदर्शन.

मासूम बच्ची की हत्या से लोगों में आक्रोश

  • अलीगढ़ में मासूम बच्ची की हत्या की बर्बरता सार्वजनिक होने के बाद हर कोई इसकी निंदा कर रहा है.
  • श्रद्धांजलि सभाओं के द्वारा आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग लगातार बढ़ती जा रही है.
  • हिंदूवादियों ने अपने खून और गंगाजल से जेल को धोने के बाद आरोपियों के आगरा आने पर उन्हें खुद जान से मार देने का ऐलान किया है.
  • शनिवार को आरोपियों के परिवार की महिला समेत दो अन्य लोगों के गिरफ्तार होने के बाद अलीगढ़ जेल में आरोपियों को खतरा होने के अंदेशे से उन्हें आगरा शिफ्ट करने की अफवाह फैल रही थी.
  • इन अफवाहों के बीच रविवार को हिन्दू कल्याण महासभा और हिन्दू मातृ सभा के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से जिला जेल पर अर्ध नग्न प्रदर्शन किया.
  • पदाधिकारी हाथों में गंगाजल भरे मटके लेकर नारेबाजी करते आए हिंदूवादियों ने जिला जेल आकर सिरिंजों से अपना खून निकाल कर गंगाजल में मिलाया और जिला जेल पर छिड़काव कर उसे धोया.
  • हिंदूवादी नेताओं ने एसीएम प्रथम विनोद जोशी से आरोपियों को यहां न लाए जाने की मांग की और साफ ऐलान किया कि अगर उन्हें यहां लाया गया तो वह उन्हें मार देंगे.

आगरा: अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब जेलों के बाहर भी प्रदर्शन होना शुरू हो गए हैं. कोई भी व्यक्ति अब अपने शहर की जेलों में भी आरोपियों को रुकने देने को तैयार नहीं है. अलीगढ़ कांड के आरोपियों की आगरा जेल में शिफ्टिंग होने का अंदेशा लगने पर आज हिंदूवादी संगठनों ने जिला जेल के बाहर जमकर प्रदर्शन कर अपराधियों को यहां की जेल में न लाने की मांग की है.

हिंदूवादी संगठनों ने जेल के बाहर किया प्रदर्शन.

मासूम बच्ची की हत्या से लोगों में आक्रोश

  • अलीगढ़ में मासूम बच्ची की हत्या की बर्बरता सार्वजनिक होने के बाद हर कोई इसकी निंदा कर रहा है.
  • श्रद्धांजलि सभाओं के द्वारा आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग लगातार बढ़ती जा रही है.
  • हिंदूवादियों ने अपने खून और गंगाजल से जेल को धोने के बाद आरोपियों के आगरा आने पर उन्हें खुद जान से मार देने का ऐलान किया है.
  • शनिवार को आरोपियों के परिवार की महिला समेत दो अन्य लोगों के गिरफ्तार होने के बाद अलीगढ़ जेल में आरोपियों को खतरा होने के अंदेशे से उन्हें आगरा शिफ्ट करने की अफवाह फैल रही थी.
  • इन अफवाहों के बीच रविवार को हिन्दू कल्याण महासभा और हिन्दू मातृ सभा के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से जिला जेल पर अर्ध नग्न प्रदर्शन किया.
  • पदाधिकारी हाथों में गंगाजल भरे मटके लेकर नारेबाजी करते आए हिंदूवादियों ने जिला जेल आकर सिरिंजों से अपना खून निकाल कर गंगाजल में मिलाया और जिला जेल पर छिड़काव कर उसे धोया.
  • हिंदूवादी नेताओं ने एसीएम प्रथम विनोद जोशी से आरोपियों को यहां न लाए जाने की मांग की और साफ ऐलान किया कि अगर उन्हें यहां लाया गया तो वह उन्हें मार देंगे.
Intro:अलीगढ़ में हुए मासूम ट्विंकल हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब जेलों के बाहर भी प्रदर्शन होना शुरू हो गए हैं।कोई भी व्यक्ति अब अपने शखर की जेलों में भी आरोपियों को रुकने देने को तैयार नही है।अलीगढ़ कांड के आरोपियों की आगरा जेल में शिफ्टिंग होने का अंदेशा लगने पर आज हिंदूवादी संगठनों ने आगरा की जिला पर जमकर प्रदर्शन कर अपराधियो को यहां की जेल न लाने की मांग की है।हिंदूवादियों ने अपने खून और गंगाजल से जेल को धोने के बाद आरोपियों के आगरा आने पर उन्हें खुद जान से मार देने का ऐलान किया है।


Body:बता दे कि अलीगढ़ के ट्विंकल कांड की बर्बरता सार्वजनिक होने के बाद हर कोई कांड की निंदा कर रहा है और श्रद्धांजलि सभाओं के साथ अरूइयो को फांसी दिए जाने की मांग लगातार बढ़ती जा रही है।कल कांड के आरोपियों के परिवार की महिला समेत दो अन्य लोगो के गिरफ्तार होने के बाद अलीगढ़ जेल में अरूइयो को खतरा होने के अंदेशे से उन्हें आगरा शिफ्ट करने की अफवाह फैला रही थी।इसके बाद आज हिन्दू कल्याण महासभा और हिन्दू मातृ सभा के पदाधिकारीयों ने संयुक्त रूप से जिला जेल पर अर्ध नग्न प्रदर्शन किया।हाथों में गंगाजल भरे मटके लेकर नारेबाजी करते आये हिंदूवादियों ने जिला जेल आकर सिरिंजों से अपना खून निकाल कर गंगाजल में मिलाया और जिला जेल पर छिड़काव कर उसे धोया।इसके बाद एसीएम प्रथम विनोद जोशी को जिकपन देखकर आरोपियों को यहां न लाये जाने की मांग की और साफ ऐलान किया कि अगर उन्हें यहां लाया गया तो हिंदूवादी उन्हें मार देंगे।


Conclusion:बाईट संजय जाट,हिंदूवादी नेता अर्धनग्न अवस्था में

बाईट अज्जू चौहान हिंदूवादी नेता कुर्ता पहने हुए

बाईट विनोद जोशी एसीएम प्रथम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.