आगरा: जनपद के कैंट स्थित जॉय हैरिस स्कूल की प्रधानाचार्य ममता दीक्षित के वायरल वीडियो से हिजाब और बुर्के का मामला तूल पकड़ गया है. स्कूल की प्रधानाचार्य वीडियो में रो-रोकर अपनी पीड़ा बयां कर रहीं हैं. इस वीडियो के वायरल होने से आगरा से लखनऊ तक खलबली मच गई. जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने शुक्रवार की सुबह डीआईओएस के नेतृत्व में एक टीम जांच के लिए भेज दी है, जो स्कूल के मामले की जांच कर रही है.
मामले की जांच के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही क्षेत्रीय विधायक पूर्व मंत्री डॉ. जीएस इ धर्मेश भी पहुंच गए. जांच के टीम के सामने प्रधानाचार्य ममता दीक्षित ने अपना पक्ष रखा है. वहीं, स्कूल की शिक्षिकाओं और छात्राओं ने प्रधानाचार्य पर अवैध फीस वसूली का आरोप लगाया है. उन्होंने विद्यालय में हिजाब पहनकर आने की बात को नकार दिया है. हालांकि जिला प्रशासन और जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्य और शिक्षिकाओं से मामले की जानकारी ली है. छात्राओं से बातचीत भी की गई है.
शिक्षिका शबाना खातून ने कहा कि जॉय हैरिस स्कूल में शिक्षकों की गुटबाजी में बच्चों की पढ़ाई चौपट हो रही है. लगातार शिक्षक मीटिंग करते हैं. यही वजह है कि, बच्चों की पढ़ाई पर इसका असर पड़ रहा है. शनिवार से बच्चों की परीक्षाएं शुरू हो रही है. ऐसे में कैसे छात्राएं परीक्षा देंगीं. इस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि बीते 1 माह से इसी तरह से विद्यालय में शिक्षा का माहौल खराब हो गया है. हाईस्कूल और इंटर की छात्राओं को बोर्ड की परीक्षा देनी है. उनकी पढ़ाई पर असर पड़ रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं.
वहीं, प्रधानाचार्य ममता दीक्षित का कहना है कि, मेरा उत्पीड़न किया जा रहा है. शिक्षिका रेहाना खातून स्कूल की छात्राओं को भड़का कर मेरे खिलाफ साजिश करती है. मेरे साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है. इसलिए सरकार से मेरी मांग न्याय दिलाने और सुरक्षा उपलब्ध कराने की है. मैंने तमाम सबूत जांच टीम को दिए हैं. डीआईओएस मनोज कुमार ने बताया कि, प्रधानाचार्य के साथ ही दूसरी शिक्षिका और बच्चों से भी बातचीत की. सीसीटीवी कैमरे भी रिकॉर्डिंग देखी है. उसमें कोई भी हिजाब जैसी बात सामने नहीं आई है. पहले भी प्रधानाचार्य की शिकायत शिक्षिकाओं ने की थी, जिस पर जांच कराई गई थी. अभी इस मामले में सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. इसके बाद रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी.
बता दें कि, जॉय हैरिस स्कूल की प्रधानाचार्य ममता दीक्षित ने अपनी पीड़ा का वीडियो वायरल किया था. जिसमें वो रो रोकर विद्यालय की शिक्षिका शबाना खातून, अन्य शिक्षिकाओं के साथ ही छात्र-छात्राओं पर परेशान करने का आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा कि, यह मेरे खिलाफ साजिश रची हैं. और मानसिक उत्पीड़न कम नहीं हुआ तो मैं आत्महत्या कर लूंगी.