आगराः ताजनगरी के बहुचर्चित दयालबाग प्रकरण (Dayalbagh case) में इलाहाबाद हाईकोर्ट (High Court) में गुरुवार को सुनवाई होगी. आम रास्ता पर गेट लगाने और कब्जा हटाने पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम पर राधा स्वामी सत्संग सभा से जुडे लोगों ने हमला किया था. पथराव और मारपीट हुआ था. इसमें पुलिसकर्मी, पत्रकार और सत्संगी भी चोटिल हो गए थे. इस पर राधा स्वामी सत्संग सभा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में पुलिस और प्रशासन के खिलाफ याचिका दायर की थी. इसे स्वीकार करके हाईकोर्ट ने पुलिस और प्रशासन को यथास्थित बनाए रखने और पांच अक्टूबर यानी गुरुवार की सुनवाई की तिथि दी थी. दयालबाग प्रकरण की हाईकोर्ट में सुनवाई पर पुलिस, प्रशासन, ग्रामीण और सत्संगियों की नजर टिकी हुई हैं.
हाईकोर्ट में दयालबाग के कब्जे पर सुनवाई आज, पुलिस-प्रशासन, ग्रामीणों और सत्संगियों की निगाहें टिकी - आगरा का दयालबाग केस
आगरा के दयालबाग के कब्जे के (Dayalbagh case) मामले की सुनवाई आज हाईकोर्ट में हैं. इस सुनवाई पर पुलिस-प्रशासन, ग्रामीणों और सत्संगियों की निगाहें टिकी हैं.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 5, 2023, 10:27 AM IST
आगराः ताजनगरी के बहुचर्चित दयालबाग प्रकरण (Dayalbagh case) में इलाहाबाद हाईकोर्ट (High Court) में गुरुवार को सुनवाई होगी. आम रास्ता पर गेट लगाने और कब्जा हटाने पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम पर राधा स्वामी सत्संग सभा से जुडे लोगों ने हमला किया था. पथराव और मारपीट हुआ था. इसमें पुलिसकर्मी, पत्रकार और सत्संगी भी चोटिल हो गए थे. इस पर राधा स्वामी सत्संग सभा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में पुलिस और प्रशासन के खिलाफ याचिका दायर की थी. इसे स्वीकार करके हाईकोर्ट ने पुलिस और प्रशासन को यथास्थित बनाए रखने और पांच अक्टूबर यानी गुरुवार की सुनवाई की तिथि दी थी. दयालबाग प्रकरण की हाईकोर्ट में सुनवाई पर पुलिस, प्रशासन, ग्रामीण और सत्संगियों की नजर टिकी हुई हैं.